खुशी और विवेक ले रहे तलाक? ससुर क्यू दे रहे है गालियां ?

सोशल मीडिया की दुनिया में मशहूर और जाने-माने कपल Khushi Punjaban और Vivek Chaudhary पिछले कुछ महीनों से अपने चैनल में एक भी वीडियो नहीं डाल रहे है । इसके साथ खुशी पंजाबन के ससुर भी उनको गालियां दे रहे है जिससे उनके चाहने वालो को कुछ गड़बड़ लग रही है ।

Khushi Punjaban
Khushi Punjaban & Her Husband Vivek Chaudhary | Photo Credit : @khushi.vivekchoudhary / Instagram

यूट्यूबर Khushi Punjaban का कुछ महीनों से कोई अता पता नहीं है । कहने का मतलब ये है कि डेली व्लॉग पोस्ट करने वाले ये कपल काफी दिनों से यूट्यूब की दुनिया से ही गायब हैं । उनका एक ऑडियो भी समने आया है जिसमे खुशी के ससुर को खुशी से गाली-गलौज करते हुए बात करते सुना जा सकता है ।

क्या सच में Khushi Punjaban का हुआ झगड़ा ?

जाने माने कपल Khushi Punjaban और विवेक चौधरी दोनों ही पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया से गायब है । इस वजह से हर कोई इस सोच में था कि आखिर ये कपल अचानक कहा गायब हो गया है । हालाँकि इनके अचानक सोशल मीडिया और यूट्यूब से गायब हो जाने की वजह से इनके फैंस को इनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है । अब जब फैंस को इनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी तो इस कपल में बारे में कई अफवाहे उड़ने लगी । एक अफवाह तो यह भी उड़ी थी कि इन दोनों का बहुत जल्द तलाक होने वाला है ।

हालाँकि इनके बीच कुछ ऐसी घटना भी हुई है जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन दोनों के बीच का झगड़ा बहुत विक्राल रूप ले चुका है । दरअसल Khushi Punjaban और विवेक चौधरी एक ही चैनल में अपने सारे व्लॉग्स और वीडियो अपलोड किया करते थे लेकिन झगड़े के बाद विवेक चौधरी ने वो चैनल खुद अपने नाम कर लिया है ।

फैंस ने इस चीज को भी परखा है कि इस झगड़े की वजह से Khushi Punjaban के परिवार वालों ने विवेक चौधरी और उनके परिवार के सभी लोगों को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है । इसी चीज के कारण इनके फैंस ये अंदाजा लगा रहे है कि अब इस कपल का तलाक होने वाला है ।

जाने पूरा मामला : पायल मलिक को मिल रही धमकियाँ, किया केस…

कॉल रिकॉर्डिंग में ससुर दे रहे गालियां :

हाल ही में Khushi Punjaban और विवेक चौधरी की एक कॉल रिकॉर्डिंग भी लीक हुई है । इस कॉल रिकॉर्डिंग में फोन पर खुशी से उनके ससुर बात कर रहे हैं । खुशी अपने ससुर से कह रही है “मेरा सब कुछ आपके पास है अकाउंट से लेकर सब , मुझे बस राजा दे दो । इसपर उनके ससुर उन्हे गालियां देते हुए कह रहें है “नहीं मिलेगा राजा , चाहिए तो कोर्ट आकर ले जा । देखता हूँ कैसे लेती है राजा को ।”

बता दे कि जिस “राजा” के बारे में Khushi Punjaban और उनके ससुर के बीच बात चल रही है वो असल में Khushi Punjaban और विवेक चौधरी का बेटा है ।

बिगबॉस में आने वाले है कपल ?

Khushi Punjaban की इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेन्ट सेक्शन से ये भी अंदाज लगाया जा सकता है कि ये दोनों सिर्फ बिगबॉस शो में आने के लिए कहानी तैयार कर रहें है । कुछ लोगों का ये भी कहना हैं कि दोनों अब भी साथ है और साथ घूमते दिखाई भी देते है । बता दें बिग बॉस सीजन 17 में भी उनके आने की खबरे उड़ी थी मगर ऐसा नहीं हुआ और वो उस सीजन बिगबॉस में एंट्री नहीं कर पाए ।

Khushi Punjaban
Khushi Punjaban & Her Husband Vivek Chaudhary | Photo Credit : @khushi.vivekchoudhary / Instagram

हालाँकि इसके बाद इस कपल ने कहा था कि वो भले ही इस सीजन नहीं जा पाए पर उन्हे बिगबॉस देखना काफी पसंद है और अगर जनता उन्हे ऐसे ही प्यार देती रहेगी तो वो भविष्य में बिगबॉस में जरूर जाना चाहेंगे । इसका मतलब ये है कि जो भी चीज़े जैसे सोशल मीडिया में दिखती है असल में वो वैसी नहीं होती । उस पर आप एक बार में यकीन नहीं कर सकते ।

कौन है Khushi Punjaban और Vivek Chaudhary ?

Khushi Punjaban और विवेक चौधरी बहुत लंबे समय से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वीडियो बनाते आ रहे हैं । टिक टॉक पर भी इस कपल की कई वीडियो खूब वायरल हुई थी । इसके बाद खुशी और विवेक को अलग-अलग गानों के प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका भी मिला ।

Khushi Punjaban को इंस्टाग्राम पर 8.2 मिलियन से ज्यादा यानी 80 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है । वहीं उनके पति विवेक चौधरी के इंस्टाग्राम अकाउंट में भी लगभग 12 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है । यहाँ तक कि इस कपल के बेटे “राजा चौधरी” का भी इंस्टाग्राम अकाउंट है । बेटे राजा चौधरी के इंस्टाग्राम अकाउंट में लगभग 1 लाख 73 हजार फॉलोवर्स है ।

Khushi Punjaban और विवेक चौधरी की वीडियोज पर ढेरों व्यूज आते हैं । दोनों का यूट्यूब पर “Mr & Mrs चौधरी” नाम से यूट्यूब चैनल भी है । इनके यूट्यूब चैनल को 5.36 मिलियन यानी लगभग 53 लाख से भी ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है ।

Leave a Comment

ज्ञान थेरेपी के घर खुशियों ने दी दस्तक : भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना :