पायल मलिक को मिल रही धमकियाँ, किया केस…

BiggBoss fame Payal Malik : बिग बॉस के सितारों में से एक Payal Malik शो से बाहर निकलने के बाद से ही ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं । अब वो उन ट्रोलर्स से इतनी परेशान हो गई है कि उन्होंने ट्रोलर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला कर लिया हैं ।

Payal Malik | Photo Credit : @payal_malik_53 / Instagram
Payal Malik भेजने वाली है नोटिस :

यूट्यूबर Payal Malik बिगबॉस के घर से बाहर आते ही मुश्किलों में फंस गई है । ट्रोलर्स से परेशान हो कर उन्होंने अपने पति अरमान मलिक तक को तलाक देने की बात कही थी और अब तो वो इतनी परेशान हो गई हैं कि ट्रोलर्स पर लीगल एक्शन लेने की बात कह रही हैं । दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी । उन्होंने वीडियो के माध्यम से बताया कि वो ट्रोलर्स और धमकियों से बुरी तरह परेशान हो गई है ।

उन्होंने विडियो में कहा – “जब तक ट्रोलिंग चल रही थी तब तक मुझे कोई दिक्कत नहीं थी क्युकी जब कोई इंसान बढ़ता है तो उसे ट्रोलिंग सबसे पहले मिलती हैं । मगर अब मुझे बहुत सारी धमकियाँ आ रहीं हैं । जो लोग भी ये कर रहे है, जो लोग मेरे परिवार और मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे है मै उन पर सीधा-सीधा मानहानि का केस करने आई हूँ ।”

उन्होंने आगे कहा- “अब जो भी होगा आप लोगों को खुद भुगतना पड़ेगा क्योंकि ये सब आप लोग ही कर रहें है । मैंने नाम दे दिया है । यहाँ जिस-जिस का नाम दिया हैं उन्हे नोटिस जल्दी ही मिलने वाला हैं ।”

यह भी पढ़े : अरमान मलिक को मिली विशाल को थप्पड़ मारने की सजा… पूरी खबर पढ़े..

Payal Malik देने वाली थी तलाक :

Payal Malik लोगों द्वारा मिल रही ट्रोलिंग और गालियों से इतनी परेशान तो गई थी कि उन्होंने कुछ ही दिन पहले अरमान मालिक को तलाक देने की भी बात कह दी थी । उन्होंने अपने व्लॉग में कहा था कि “लोग चाहते है कि ये रिश्ता टूट जाए , हम तीनों अलग हो जाए । तो मैं ये सोच रही हूँ कि इतना सब सहने से अच्छा हैं कि गोलू (कृतिका) और अरमान के आते ही मैं बच्चों को लेकर अलग हो जाऊ ।”

Payal Malik & Armaan Malik | Photo Credit : @payal_malik_53 / Instagram

उन्होंने आगे ये भी कहा – ” उनके आते ही एक साथ बैठ के बात करेंगे कि आगे क्या करना हैं क्योंकि लोग नहीं पसंद कर रहे है कि एक घर में दो औरतें हो चाहे वो जीतने भी प्यार से रहें । तो हम तीनों बैठ के इस बारे में बात करेंगे और जो भी फैसला होगा वो आपको तो पता चल ही जाएगा क्योंकि अब तक आपसे कुछ भी नहीं छुपा है ।”

Payal Malik क्यू है प्रसिद्ध ?

Payal Malik एक यूट्यूबर और कंटेन्ट क्रिएटर है । वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को दरसाती है । वो एक बहुविवाह का हिस्सा हैं जिसमे उनके पति अरमान मलिक ने 2 शादियाँ की थी । इन 2 शादियों से पायल मलिक अरमान की पहली पत्नी हैं तो वही कृतिका मलिक अरमान की दूसरी बीवी है । ऐसा अद्वितीय परिवार होने के कारण ये लोग यूट्यूब में खूब मशहूर हैं ।

इनके यूट्यूब में कई चैनल हैं । इन चैनलो में ये व्लॉग्स बना कर अपनी जीवनी दिखाते रहते है । साथ ही इनके बहुत सारे फैंस भी है जो इन पर प्यार बरसातें रहते हैं । बात करे इनके यूट्यूब चैनल की तो इनके मुख्य यूट्यूब चैनल का नाम है “मलिक व्लॉग्स” । इनके इस चैनल मे लगभग 80 लाख सब्स्क्राइबर्स है ।

Payal Malik, Armaan Malik & Kritika Malik at BigBoss | Photo Credit : Google

बता दें ये तिगड़ी बिगबॉस OTT 3 में भी गई थी जहां से इनका फ़ेम और भी ज्यादा बढ़ गया । हालाँकि कुछ ही हफ्तों में पायल मलिक को घर से निकाल दिया गया पर वो दोनों यानी अरमान मलिक और कृतिका मलिक अब तक बिगबॉस के घर में बनें हुए हैं ।

Payal Malik के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 70 लाख फॉलोवर्स है वही इनके पति अरमान मलिक के इंस्टाग्राम अकाउंट को 50 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते है । बात करे अरमान मलिक के दूसरे बीवी कृतिका मलिक की तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में लगभग 93 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है । ये तीनों ही सोशल मीडिया की दुनिया में काफी ऐक्टिव रहते है और डेली व्लॉग्स बना कर अपने दर्शकों का मनोरंजन करते रहते है ।

Leave a Comment

ज्ञान थेरेपी के घर खुशियों ने दी दस्तक : भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना :