मुनव्वर फारुकी ने अदनान शेख का उड़ाया मजाक :

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui बिगबॉस सीजन 17 के विजेता रहे है । ऐसे में हाल ही में उन्होंने इसी शो में प्रतिभागी बन कर आए अदनान शेख का मजाक उड़ा दिया है । Munawar Faruqui बिगबॉस शो पर लगातार अपने विचार ट्विटर पर व्यक्त करते रहे है ।

Munawar
Munawar Faruqui | Photo Credit : @munawar.faruqui/Instagram

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर , रैपर और भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui बिगबॉस सीजन 17 जीतने के बाद जैसे शो में रमे हुए है । वो शो को लगातार फॉलो करते है और अक्सर बिगबॉस के प्रतिभागियों पर अपनी टिप्पणियाँ देते रहते हैं । ऐसे में उन्होंने हाल ही में बिगबॉस के प्रतिभागी अदनान शेख का मजाक उड़ाया है । हालांकि ये कोई नई बात नहीं है । उन्होंने पहले भी लवकेश कटारिया और विशाल पांडे का मजाक बनाया था ।

अदनान का उड़ाया मजाक :

बिगबॉस सीजन 17 के विजेता और एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन होने के नाते अपने कनिष्ठ प्रतिभागियों को थोड़ा छेड़ना तो बनता है । शायद यही सोच Munawar Faruqui उनके बारे में अक्सर ट्वीट करते है । उन्होंने बिगबॉस OTT सीजन 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले कर आए “अदनान शेख” के शो से बाहर जाने पर भी अपने विचार सांझा किए है ।

Munawar Faruqui ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया । इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- “अदनान 07 दिनों के लिए आया था ” । दरअसल अदनान ने टीम 07 के साथ वीडियो बनाकर अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद से ही उन्हे अदनान 07 के नाम से जाना जाने लगा और इत्तेफाक से बिगबॉस में उनकी एंट्री होने के 7 दिन बाद ही उन्हे बिगबॉस के घर से बेघर होना पड़ा ।

Munawar Faruqui’s Instagram Story | Video Credit : @munawar.faruqui/Instagram

Munawar Faruqui ने एक विडियो भी पोस्ट की है जिसमे वो अदनान 07 के जल्द एलिमिनेशन का मजाक उड़ा रहें है । इस विडियो में उन्होंने कहा – “दोस्तों , बिगबॉस में मेरा दोस्त आया है प्लीज सपोर्ट करो उसको” जिसपर उनके पीछे बैठे शख्स ने कहा – “बाहर हो गया आपका दोस्त” । पीछे बैठे शख्स की इस बात को सुनने के बाद मुनव्वर निराश होने जैसा चेहरा बना रहे हैं ।

यह भी जानें : राजवीर फिटनेस ने किया पुरव झा का समर्थन : पूरी खबर पढ़े…

पहले भी किया है ये काम :

मुनव्वर इससे पहले भी बिगबॉस के प्रतिभागियों पर अपने शब्दों से कई प्रहार कर चुके है । जैसे बिग बॉस के एक टास्क में लवकेश कटारिया के दोस्तों को उन्हे नॉमिशन से बचाने के लिए घंटों चक्की पीसना पड़ा था जिसपर Munawar Faruqui ने लवकेश कटारिया के बारे में लिखा था – “कटारिया के दोस्तों के नसीब में चक्की पीसना ही लिखा है क्या ?” बता दें वो अपने इस स्टेटमेंट से एलविश यादव के जेल जाने को जोड़ रहे थे ।

इसी पोस्ट के दूसरे हिस्से में Munawar Faruqui ने विशाल पांडे के ऊपर तंज कसते हुए उनके और कृतिका मलिक यानी कृतिका भाभी के पंगे को प्रमुखता देते हुए मजाक में लिखा – “मै आशा करता हूँ कि बिगबॉस सुबह के अलार्म के रूप में बकवास करने के लिए ‘भाभी तुम खुशियों का खजाना’ गाना बस न चला दें ।”

Munawar Faruqui कौन हैं ?

मुनव्वर फारुकी एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन होने के साथ साथ एक रैपर भी है । उनके शो और शो के वीडियो यूट्यूब में काफी प्रसिद्ध है । उनके यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में धर्म से जुड़े चुटकुलों के कारण उन पर मुकदमा भी किया गया था और इस वजह से उन्हे जेल का चक्कर भी काटना पड़ा था । अपने स्टैंडअप कॉमेडी शो में प्रसिद्धि पाने के बाद उन्होंने कुछ रियलिटी शो का रुख भी किया ।

Munawar Faruqui साल 2022 में आए शो “लॉक-अप सीजन-1” में दिखे और उसमे विजेता भी बने । इसके बाद साल 2023 में उन्होंने बिगबॉस के सीजन 17 में कदम रखा और वहाँ से भी वो विजेता के रूप में बाहर आए ।

Munawar Faruqui
Munawar Faruqui | Photo Credit : @munawar.faruqui/Instagram

Munawar Faruqui ने साल 2017 में जैस्मीन से शादी की । Munawar और जैस्मीन का इस शादी से एक पांच साल का बेटा होने के बाद भी यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी और साल 2022 में उन्होंने एक दूसरे से तलाक ले लिया । इसके बाद दिसंबर 2021 से वह सोशल मीडिया प्रभावशाली “नज़ीला सिताशी” को डेट कर रहे थे ।

बिग बॉस में उनकी पूर्व साथी आयशा खान ने उन पर उनके और सीताशी के साथ दो बार संबंध रखने और कई महिलाओं के साथ शामिल होने का आरोप लगाया था । इसके बाद 18 दिसंबर 2023 को नाजिला ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उनसे ब्रेकअप कर लिया । हालांकि अब साल 2024 में दोनों एक बार फिर से साथ है ।

Leave a Comment

ज्ञान थेरेपी के घर खुशियों ने दी दस्तक : भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना :