राजवीर फिटनेस ने किया पुरव झा का समर्थन…

Rajveer Fitness ने पुरव झा और एजाज खान के बीच चल रही लड़ाई में पुरव झा का समर्थन कर एजाज खान को फटकार लगा दी है । इतना ही नहीं Rajveer Fitness ने एजाज खान को गुस्से में जवाब भी दिया है ।

Rajveer Fitness
Rajveer Fitness | Photo Credit : @rajveer_fitness_series/Instagram

पिछले कुछ दिनों से कई यूट्यूबर्स और एजाज खान की अच्छी खासी लड़ाई चल रही है । सभी यूट्यूबर मिल कर एजाज खान को रोस्ट कर रहे है । मगर इसके बावजूद एजाज खान अपनी गलती मानने के बजाए सब से भीड़ गए है । वो लगातार सभी यूट्यूबर को धमकियाँ दे रहेे है और कह रहे है कि मै सब को देख लूँगा । एजाज खान सभी यूट्यूबर को ये कहकर डराने की भी कोशिश कर रहे है कि वे झगड़े को पर्सनल ले जा रहे है । अब इसी बीच यूट्यूबर Rajveer Fitness ने भी एजाज खान को बेबाक तरीके से जवाब दिया है ।

पुरव झा का किया समर्थन :

Rajveer Fitness यानी राजवीर शिसोदिया ने एजाज खान के द्वारा दिए गए धमकी में अपनी राए देते हुए उन्हे गलत ठहराया है । उन्होंने कहा – “पुरव झा ने एकदम छोटा सा हेल्थी रोस्ट किया जिसपर एजाज खान उनकी माँ पर आ गए और रिप्लाई किया कि उसकी माँ मेरी गर्लफ्रेंड थी । रोस्ट करने से पहले तेरी माँ और मेरे पुराने रिश्ते का लिहाज रख लेता ।”

एजाज खान को गाली देते हुए Rajveer Fitness ने आगे कहा – “भाई इतनी ही मर्दानगी है कि अपने से आधी उम्र के लड़के की माओं को तुझे उल्टा बोलना पड़े । अब तक किसी भी यूट्यूबर ने तेरी माँ को या तेरी बहन को गाली दी ? नहीं , क्युकी सारे के सारे मर्द हैं ।”

जाने क्या था पूरा मामला :

दरअसल पुरव झा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक विडियो पोस्ट की है । उस विडियो में उन्होंने उसी दृश्य को बनाने की कोशिश की है जिसमें एजाज खान यूट्यूबर carryminati से जबरदस्ती सॉरी बुलवा रहे थे । इस विडियो में पुरव झा एजाज खान की तरह ही कपड़े पहने हुए है और हूबहू उन्ही की तरह नजर भी आ रहे है ।

Purav Jha | Photo Credit : @puravjha/Instagram

इतने सारे लफड़े की वजह से हर कोई एजाज खान के मिजाज को जान चुका है । मगर दिक्कत इस बात की है कि एजाज इंटरनेट की बातों को इंटरनेट तक ही सीमित नहीं रख रहे है बल्कि वो सबको व्यक्तिगत रूप से धमकियाँ दे रहे है । पुरव झा की विडियो जैसे ही सोशल मीडिया में आई तुरंत एजाज बौखला गए और फिर एजाज ने पूरव को धमकी देते हुए गाली-गलौज के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दिया ।

Ajaz Khan’s Instagram Story | @imajazkhan/Instagram

सबसे पहले एजाज खान ने पूरव की उस वीडियो पर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कमेन्ट किया । इतने में उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने पूरव झा को गाली देते हुए 2 3 स्टोरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लगा दी । एजाज खान की धमकी किसी भी तरीके से सही नहीं थी क्योंकि वो अपने वीडियो में या कहे अपने धमकियों में पूरव की माँ बहन तक को अपशब्द बोल रहे थे । हालाँकि पूरव झा भी इस मामले में शांत नहीं बैठे । उन्होंने बाकायदा एजाज खान को विनम्र तरीके से अपने वीडियो के माध्यम से जवाब दिया ।

जानें क्या था पूरा मामला : पुरव झा करने वाले है एजाज को रोस्ट, मिली धमकी…

Rajveer Fitness घुसे इस लफड़े में :

Rajveer Fitness यानी राजवीर शिसोदिया एक सोशल मीडिया इन्फ़लुएन्सर है जो फिटनेस और हेल्थ से संबंधित वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अक्सर डालते रहते है । वो अक्सर यूट्यूबर्स ओर इंफ्लुएंसर्स के झगड़ों में अपनी राय देते है । हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने यही किया है । Rajveer Fitness ने पुरव झा और एजाज खान के बीच चल रहे लफड़े के शुरुआती समय से ही एजाज के खिलाफ बात करके उन्हे गलत ठहराया था ।

जब पंगा और ज्यादा बढ़ा और पुरव झा और एजाज खान के लफड़े में बाकी यूट्यूबर्स ने अपनी राए दी तो एजाज भड़क उठे और उन्होंने रोस्ट कर रहे बाकी यूट्यूबर्स के नाम ले कर उन सबको भी धमकी दे डाली । ऐसे में राजवीर ने एजाज खान को पोक करते हुए कहा – ” लफड़े में अगर मेरा नाम लोगे तो मै छोड़ूँगा नहीं । मै सिर्फ इसलिए ही चुप हूँ क्युकी उसने मेरा नाम नहीं लिया है ।” मगर अब आखिरकार एजाज खान ने Rajveer Fitness का नाम इस लफड़े में ले ही दिया । नतीजतन Rajveer Fitness भी इस लफड़े में घुस गए ।

Leave a Comment

ज्ञान थेरेपी के घर खुशियों ने दी दस्तक : भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना :