सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर में से एक Purav Jha ने अपनी आने वाली विडियो का टीज़र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है । हालाँकि Purav Jha की इस नई वीडियो को देखकर एजाज खान भड़क उठे है । यहाँ तक कि उन्होंने पूरव को धमकी भी दे डाली है ।
यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर पूरव झा एक बेहतरीन ऐक्टर है । उन्होंने ऐक्टिंग के मामले इतनी प्रसिद्धि बटोर ली है कि लोग अब उनकी तुलना AI यानी आर्टीर्फिशल इंटेलीजेंस से करने लगे है । पूरव अक्सर अपने वीडियो में लोगों की नक्ल (ऐक्टिंग) करते है । हालाँकि इस बार उन्होंने एजाज खान की नक्ल करने का सोच कर एक टीज़र अपने अकाउंट में पोस्ट किया है जिसे देख कर एजाज खान एक बार फिर से बौखला गए है ।
Purav Jha ने पोस्ट किया टीज़र :
यूट्यूबर पूरव झा ने अपने यूट्यूब चैनल में एक नई विडियो पोस्ट की है । दरअसल एक मॉल में एजाज खान की मुलाकात कैरीमिनाटी से हुई थी । कैरीमिनाटी से मिलने के बाद एजाज उनसे जबरदस्ती सॉरी बुलवाने लगे । इस वीडियो के वायरल होने के बाद बहुत बवाल मचा था । खैर , पूरव झा ने अपने विडियो में एजाज खान और केरीमिनाटी के उसी सीन को फिर से बनाने की कोशिश की है । जैसा की पूरव झा अपने हर वीडियो में करते है इस वीडियो में उन्होंने वैसा ही किया है ।
इस वीडियो में Purav Jha ने एजाज खान की नकल की । इसके लिए वो इस वीडियो में अजाज की तरह कपड़े पहने हुए है और हूबहू उन्ही की तरह ही नजर आ रहे है जबकि कैरीमिनाटी का किरदार उनके एक दोस्त निभा रहें है ।
विडियो दिखने में तो वैसी ही है पर इसके डायलॉग्स पूरव ने बदल दिए है । विडियो में वो एजाज की ही नक्ल कर उन्ही को ही रोस्ट कर रहे है । इसके साथ ही वो कैरी को उनका करियर रीवाईव कराने यानी फिर से जिंदा कराने के लिए धन्यवाद भी दे रहे हैं । इस वीडियो मे उन्होंने कहा – “इसने मेरा करियर रीवाईव किया है मेरे सारे फैंस इनको धन्यवाद बोलो ।” जिसपर कैरी उनसे कह रहें है “कोई नहीं सर , आपको फ़ेम मिल गया न आप खुश रहो ।”
इस विडियो के आते ही एजाज खान भड़क गए और पूरव को भी धमकी दे डाली । पहले तो उन्होंने पुरव की वीडियो में गाली देते हुए कमेन्ट किया । उन्होंने लिखा “चलो अब तुम लोगों के बढ़ जाएंगे *** लोगों “। मगर जब उनका इस कमेन्ट या कहे गाली से भी पेट नहीं भरा तो उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक-एक कर 2-3 स्टोरीस शेयर कर डाली ।
यह भी पढ़े : बिग बॉस 7’ के कंटेस्टेंट एजाज खान से माफी मांगते नजर आ रहे कैरीमिनाटी- जाने पूरी खबर…
अजाज खान ने पुरव को भी दी धमकी :
एजाज का मिजाज को तो इतने विवाद के चलते हर कोई समझ गया है पर वो सोशल मेडिया की बात सोशल मीडिया में ही रखनी होती है ये बात समझ नहीं पाए या तो यूं कहे की वो सोशल मेडिया के गेम को अच्छी तरह समझ गए है । जो भी हो एजाज ने एक बार फिर नया पंगा ले लिया है और अब पंगा है हर उन यूट्यूबर्स से जो उन्हे रोस्ट कर रहे है । पुरव की विडियो आते ही उन्होंने एक बार फिर पुरव को धमकी देते हुए एक विडियो पोस्ट की है ।
एजाज खान और नए नए लफड़ों की दूरीयां ज्यादा दिनों तक नहीं रहती । वो कुछ न कुछ करके खुद किसी लफड़े में घुस ही जाते है । इतने विवादों के चलते हर कोई एजाज खान के मिजाज से वाकिफ है । छोटे छोटे मुद्दों को भी बड़ा बनाकर एजाज खान ऐसे पेश करते है जैसे ये बहुत ही बड़ा मुद्दा हो । या तो एजाज खान बिल्कुल भी नहीं जानते कि इंटरनेट की चीजों को इंटरनेट तक ही सीमित रखी जाती है या फिर वो ये अच्छी तरीके से जानते है कि लाइमलाइट में कैसे रहना है ।
खैर जो भी हो, कैरीमिनाटी जैसे बड़े यूट्यूबर के साथ ऐसी गुंडागर्दी करके एजाज खान ने बहुत बड़ा पंगा ले लिया है । अब उनकी लड़ाई सिर्फ कैरीमिनाटी से नहीं है बल्कि उन सारे यूट्यूबर से है जो कैरीमिनाटी को समर्थन दे रहे है । पूरव झा की इस नई वीडियो के आते ही एजाज ने उनको धमकी देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक नई वीडियो पोस्ट की है । अपने इस वीडियो ने एजाज ने बहुत अभद्र भाषा का उपयोग किया है ।
हालाँकि एजाज की इस विडियो का जवाब Purav Jha ने भी दमदार तरीके से दिया । उन्होंने एजाज खान को बड़े ही विनम्र तरीके से समझाते हुए कहा ” जो मुझे अपना पापा और ये वो बता रहा है न । जिस उम्र के तुम हो मै तुम्हें गाली भी नहीं दे सकता, बहुत बड़े हो तुम , ठीक है । तुम्हारी माँ और तुम्हारी बहन पे मै नहीं जाऊंगा क्यूंकी मेरा धर्म और मेरा जमीर ये सब नहीं सिखाता ।”
Purav Jha को जानें :
Purav Jha ने अपने यूट्यूब पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फेमस यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल के साथ की थी । मगर फिर पूरव ने अलग होकर अपना नाम बनाने का फैसला किया और अब पूरव ने यूट्यूब पर अपने लिए एक महत्वपूर्ण जगह बना ली है ।
Purav Jha का यूट्यूब में एंट्री बेहद साधारण तरीके से हुआ था । अन्य लोगों की तरह उन्होंने भी अपने चैनल की शुरुआत मनोरंजन के लक्ष्य के साथ की थी । शुरुआत में उनका कंटेंट व्लॉग्स और छोटे-छोटे नाटकीय वीडियो बनाना था जो धीरे-धीरे लोगों का ध्यान खींचने लगा । वो फिर ऐसा कंटेंट बनाने लगे जो ट्रेंड में चल रहा है और अब उनकी वीडियो लोगों को इतनी सच्ची लगती है कि लोग उन्हे AI यानी आर्टीर्फिशल इंटेलीजेंस कहने लगे है ।
Purav Jha के कंटेंट को लोग बहुत पसंद कर रहे है जिसका परिणाम यह है कि उनके सभी प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम ,यूट्यूब और फेसबुक पर लगातार चाहने वाले बढ़ रहे है । बात करे उनके इंस्टाग्राम अकाउंट की तो उनके अकाउंट में 56 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है वहीं उनके यूट्यूब चैनल में लगभग 42 लाख सब्स्क्राइबर्स हो चुके है ।