सोशल मीडिया की दुनिया में मशहूर सनी आर्या उर्फ Tehelka भाई ने बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए एक जरुरी संदेश दिया है । उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा “गुब्बारों से बच के रहिए वरना आपके साथ भी बहुत बुरा हो सकता है ।”
यूट्यूबर और बिगबॉस सीजन 17 के सितारे Tehelka भाई ने अपने फैंस और चाहने वालों के हित में एक संदेश दिया है । कुछ दिनों पहले यानी लगभग 5 जुलाई के आसपास उनका हाथ जल गया था जिसका कारण बताते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक पोस्ट किया है । उन्होंने अपने उस पोस्ट के माध्यम से बताया कि आज कल मार्केट में मिल रहे हिलियम गैस के गुब्बारे बेहद ही खतरनाक होते है ।
Tehelka Bhai ने दी चेतावनी :
Tehelka भाई द्वारा शेयर की गई विडियो में उनकी बहन और पत्नी ने जनता से हिलियम गैस वाले गुब्बारों को खतरनाक बताया है । इसके साथ ही उन्होंने हिलियम गैस वाले गुब्बारों से दूर रहने का भी आग्रह किया है । उन्होंने कहा कि हिलियम गैस वाले गुब्बारे जल्दी आग पकड़ लेते है जिससे ऐसी घटना हो सकती है जो खास कर छोटे बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है ।
Tehelka भाई ने अपने वीडियो में कहा “बच्चे गुब्बारें बहुत पसंद करते है पर उन्हे वो मत लेकर दो हमारी आपसे हाथ जोड़ के विनती है । मेरा अनुरोध है जनता से कि अगर कभी बच्चा घर में हिलियम वाला गुब्बारा लेकर आएगा और घर में कही छोटी सी भी आग जल रही होगी तो वो गुब्बारा ब्लास्ट हो सकता है । तो जो घटना मेरे साथ घटी है मै नहीं चाहता कि किसी और के साथ ऐसी घटना घटे ।”
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने स्वास्थ्य का अपडेट साझा किया और हिंदी में लिखा “आपके आशीर्वाद और प्यार से सब ठीक है । शेयर की गई अपनी वीडियो में उन्होंने अपना हाथ दिखाते हुए कहा ” मैं बिल्कुल ठीक हूं , टेंशन की कोई बात नहीं है ।”
बता दे Tehelka भाई ने अपने वीडियो में बात तो जरूर हिलियम गैस के बारे में की है मगर असल में ऐसा नहीं है । दरअसल हिलियम गैस से आग नहीं लगती क्योंकि यह गैस ज्वलनशील नहीं होती । हालाँकि कुछ गुब्बारे बेचने वाले व्यापारी पैसा बचाने के लिए हिलियम गैस की जगह उससे सस्ते में मिलने वाली हाइड्रोजन गैस का इस्तेमाल कर देते है जिसकी वजह से आग लगती है ।
जल गया था हाथ :
बिग बॉस सीजन 17 में भाग लेने के बाद सनी आर्या उर्फ तहल्का भाई को और भी ज्यादा पहचान मिली । हालाँकि हाल ही में इस स्टार के साथ एक दुखद दुर्घटना हो गई है और उस दुर्घटना की वजह से उनका हाथ जल गया है । इस घटना के दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थी हालाँकि उनकी पत्नी दीपिका आर्या को कोई चोट नहीं आई है ।
सनी आर्या अपने यूट्यूब चैनल “तहल्का प्रैंक” में अजब गजब प्रैंक वीडियो बनाने के कारण जाने जाते है । हाल ही में दिल्ली में उनके साथ जबरदस्त दुर्घटना हुई जिसकी वजह से उन्हे अस्पताल में तक भर्ती होना पड़ गया था । दरअसल तहल्का भाई अपने नए कार का जश्न मना रहे थे । इस दौरान उनकी पत्नी अपने हाथों में कुछ गुब्बारा पकड़े हुए थी । जब सनी आर्या ने माचिस जलाई तभी अचानक दीपिका आर्या के पकड़े हुए गुब्बारे में विस्फोट हो गया ।
इस विस्फोट की वजह से तहल्का भाई का हाथ जल गया । इसके बाद तुरंत उनको डॉक्टर के पास ले जाया गया । डॉक्टरों ने उनका इलाज किया जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताया कि वो अब ठीक है । उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना भी कर रहे थे ।
यह भी पढ़े : Elvish ने Ajaz का चैलेंज किया मंजूर,समर्थन में आए rajat :
कौन है Tehelka Bhai ?
तहलका भाई 5 अलग-अलग यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिनमें उनके हर एक चैनल में अलग-अलग कंटेन्ट होते है । तहल्का भाई उर्फ सनी आर्या अपने यूट्यूब चैनल “तहल्का प्रैंक” में प्रैंक वीडियो अपलोड किया करते है जिसे उनके फैंस द्वारा बहुत पसंद भी किया जाता है ।
सनी आर्या ने अपनी असली पहचान बिगबॉस सीजन 17 से बनाई । मगर उन्हे बिगबॉस के घर से जल्द ही बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने बिगबॉस के घर के नियम को तोड़ा था । दरअसल सनी आर्या ने अपने सह-प्रतियोगी अभिषेक के गालों में एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था जो बिगबॉस के घर के नियम के खिलाफ था । नतीजतन उन्हे बिगबॉस के घर से बहुत पहले ही निकलना पड़ा । हालाँकि जल्दी निकल जाने के बावजूद उनको उनके फैंस से काफी सहानुभूति मिली ।
तहलका भाई के इंस्टाग्राम अकाउंट में 20 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है । वहीं उनके यूट्यूब चैनल में भी लगभग 15 लाख सब्स्क्राइबर्स है साथ ही उनके फेसबूक पेज को भी लगभग 13 लाख लोग फॉलो करते है ।