एजाज खान ने पिछले दिनों कैरीमिनाटी के साथ चल रहे लफड़े की वजह से बहुत सारे यूट्यूबर्स को धमकी दी थी । इन यूट्यूबर्स की लिस्ट में Elvish यादव का भी नाम था । अब एजाज खान की धमकी के बाद Elvish यादव ने मुंबई में कदम रखते ही उनकी धमकी का जवाब दिया है । उन्होंने मुंबई में होने की बात कह कर एजाज की दी हुई चुनौती को भी स्वीकार किया है ।
यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर एलविश यादव को कुछ दिन पहले एजाज खान ने धमकी दी थी जिसका जवाब देते हुए एलविश यादव ने एक विडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट किया है । इस विडियो में उनके साथ यूट्यूबर और फिटनेस इंफ्लुएंसर रजत दलाल भी है । बता दे कि रजत दलाल ने ही कैरीमिनाटी के समर्थन में आकर एजाज खान को बात खत्म करने की सलाह दी थी ।
Elvish ने मंजूर की चुनौती :
एलविश यादव पिछले कुछ दिनों से लंदन गए हुए थे और वही समय बीता रहे थे । शायद इसी वजह से ही उन्होंने एजाज की धमकियों का जवाब देने में समय लगा दिया । मगर कहते है न “देर आए दुरुस्त आए ।” एलविश यादव ने वापस आते ही एजाज खान का जवाब देते हुए इंस्टाग्राम में एक पोस्ट किया है । इस पोस्ट में उन्होंने एजाज के ऊपर तंज कसते हुए लिखा – “मै बहुत डर-डर के ये विडियो बना रहा हूँ क्योंकि मै मुंबई में खड़ा हूँ , एजाज खान की नगरी में ।”
एलविश यादव ने आगे कहा “पकड़ लो भाई , हर जगह का लोकैशन हम शेयर कर रहे है , कही तो आ जाओ । इनको बस इंस्टाग्राम का गुंडा बन के रहना है । हम अभी भी आपका इंतज़ार कर रहे है । इंसान के बच्चे की तरह रहो । तुमको भी पता है कि तुम्हारे दोनों पैर सलाखों के पीछे है । जो मुंह बाहर है न उससे इतना मत चिल्लाओ कि पूरे अंदर चले जाओ ।”
एलविश यादव द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में उनके साथ यूट्यूबर रजत दलाल भी है जो उनके समर्थन में बातें कर रहे है । उन्होंने पहले भी एजाज द्वारा कैरिमिनाटी से जबरदस्ती माफी मँगवाने पर नाराजगी जताई थी और इसपर उन्होंने विडियो भी शेयर किया था । तब रजत ने एजाज खान से कहा था “जो हुआ सो हुआ पर अब ऐसा नहीं होना चाहिए ।”
यह भी पढ़े : Ajaz Khan ने एक बार फिर दी धमकी, क्या होगा Elvish का जवाब ?
एजाज ने दिया एलविश का जवाब :
एलविश यादव के इस वीडियो का एजाज खान ने भी जवाब एक वीडियो के माध्यम से दिया है । इस विडियो पर एजाज ने एक बार फिर जवाब देते हुए कहा “2 जोकर लोगों ने विडियो बनाई है कि एजाज भाई आपने हमको धमकी दी थी हम लोग मुंबई में है । अबे वीडियो बंद कमरे के अंदर बनाई हुई है , उसमे बम्बई किधर हैं और पता किधर है । मै जरूर मिलूँगा एलविश और दलाल तेरे से । जहां भी रहेगा वहाँ आऊँगा और अकेला आके मिलूँगा , भेज लोकैशन किधर है तू ।”
एजाज खान ने दी थी धमकी :
दरअसल जब एजाज खान ने कैरिमिनाटी को जबरदस्ती माफी मँगवा कर वीडियो बनाई थी तो एजाज खान की उस हरकत की वजह से बहुत सारे इंफ्लुएंसर्स , यूट्यूबर्स और फैंस एजाज से चिढ़ गए थे । कई सारे यूट्यूबर्स ने तो कैरिमिनाटी के समर्थन मे आकर एजाज खान के खिलाफ रोस्ट वीडियो भी बनाया था । इसी दौरान एलविश यादव के फैंस भी एजाज खान के पोस्ट में लगातार उनको गालियां दे रहे थे । इस चीज से चिढ़कर एजाज खान ने एलविश यादव को धमकी देते हुए एक वीडियो बनाई थी और अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट की थी ।
एजाज खान ने एलविश को धमकी देते हुए कहा था कि तुम मुझसे मुंबई या दिल्ली में मिलों मैं तुम्हें बताऊँगा कि मै क्या चीज हूँ । साथ ही एजाज ने ये भी कहा था कि तुम जिस जेल में थे वो 5 स्टार था , मै आर्थर रोड जेल में बड़े बड़े अपराधियों के ऊपर रूल करके आया हूँ ।
इससे पहले भी एजाज एक बार एलविश को धमकी दे चुके है । तब एजाज ने एलविश यादव से कहा था कि दिल्ली में भी उनके बहुत पठान भाई रहते है । दिल्ली से ही वो एलविश को बता सकते है कि वो क्या क्या कर सकते हैं ।