Food Pharmer के नाम से जाने वाले रेवंत हिमतसिंगका को हाल ही में एयर इंडिया के एक पायलट ने एक प्यार भरा नोट दिया था जिससे वो खुश भी लगे थे । मगर इसी खुशी के बीच अब रेवंत हिमतसिंगका ने एयर इंडिया को चेतावनी भी दे दी है ।
रेवंत हिमातसिंगका ने हाल ही में एयर इंडिया से मिला नोट अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया था । कुछ ही देर में यह खबर एक नैशनल न्यूज बन गई थी । कुछ पत्रकारों ने इस न्यूज को बढ़ा-चढ़ा कर कवर किया था और लिखा था कि उनकी इंडिगो एयरलाइन्स में किए जांच के कारण उन्होने ऐसा किया । इस बात को समझाते हुए Food Pharmer ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक और पोस्ट किया है ।
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है ” मैं किसी भी कंपनी के खिलाफ नहीं हूँ । मै बस चाहता हूँ कि सारी कंपनियां अपने आप की मार्केटिंग पूरी ईमानदारी के साथ करे और जनता के लिए स्वस्थ विकल्प लेकर आए ।” पोस्ट के आखिर में उन्होंने कहा “एयर इंडिया तैयार रहे , मै जल्द ही उनके खाने की भी जांच करने वाला हूँ ।”
इसी पोस्ट में उन्होंने बताया कि जब वो कल यानी 13 जुलाई को इंडिगो एयरलाइंस से सफर कर रहे थे तब उन्हे कंपनी के स्टाफ और पायलेट्स ने एक और प्यार सा नोट दिया । इस नोट में लिखा था – “आप देश के झंडे को गर्व के साथ ऊंचा रखते हैं । हम आपको अपने साथ पाकर विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं ।”
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा दिए गए इस नोट में स्टाफ ने अपने हाथों से लिखा है – “देश को शिक्षित करने के लिए धन्यवाद , आप दुनिया को एक बेहतर जगह बना रहे हैं ।”
यह भी पढ़े : Fukra Insaan ने अंबानी को ऐसा क्या कहा की भड़कें Elvish Yadav…
एयर इंडिया के पायलट ने कहा था “थैंक्स” :
फूड फार्मर के नाम से मशहूर प्रभावशाली रेवंत हिमतसिंग्का को 6 जुलाई की सुबह उनकी एयर इंडिया फ्लाइट के पायलटों से एक नोट मिला । “चांदनी और रिंकेश” द्वारा हस्ताक्षरित इस नोट में भारतीयों के बीच स्वस्थ भोजन की आदतों को बढ़ावा देने के लिए रेवंत का धन्यवाद दिया गया । इस नोट में लिखा था ” सबसे पहले , अपके बेहतरीन कंटेन्ट की मदद से हमारी आंखे खोलने के लिए धन्यवाद ।”
इस नोट में आगे लिखा था “आपके अभियान ने भारत को कोई भी चीज खरीदने से पहले लेबल पढ़ने में मदद की है । आप हमारे और आने वाली पीढ़ी के लिए एक क्रांति है , जिन्होंने महसूस किया है ‘पढ़ेगा इंडिया तभी तो सही खाएगा इंडिया ।’ आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलना सम्मान की बात है ।”
An Air India pilot wrote this heartwarming note on a flight I took today 🙂 pic.twitter.com/3eGWHl5iw0
— Revant Himatsingka “Food Pharmer” (@foodpharmer2) July 6, 2024
इंडिगो एयरलाइंस के खाने की भी की थी जांच :
हाल ही में Food Pharmer ने उस समय काफ़ी ध्यान आकर्षित किया जब उन्होंने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस जो भोजन अपने यात्रियों को परोसता है उसमें सोडियम की मात्रा बहुत अधिक होती है । दरअसल उन्होंने खुलासा किया कि इस एयरलाइन द्वारा परोसे जाने वाले खाने जैसे उपमा , पोहा और दाल चावल में सोडियम की मात्रा मैगी में मौजूद सोडियम की मात्रा से भी अधिक है । उन्होंने कहा कि आपको लगता होगा कि ये खाना मैगी खाने से ज्यादा स्वस्थ है पर आप गलत है ।
Food Pharmer का “लेबल पढ़ेगा इंडिया” अभियान :
पैक किए गए खाद्य पदार्थ या पेय की सामग्री को लेने से पहले पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए Food Pharmer ने एक अभियान शुरू किया । इस अभियान को उन्होंने “लेबल पढ़ेगा इंडिया” का नाम दिया । अपने इस सामाजिक जागरूकता अभियान ‘लेबल पढ़ेगा इंडिया’ के लिए उन्होंने काफी प्रशंसा भी हासिल की । Food Pharmer के इस अभियान में अर्चना पूरन सिंह , दिनेश कार्तिक, टेरेंस लुईस, अंकुर वारिकू, अभिनव बिंद्रा, मासूम मीनावाला जैसे कई अन्य प्रभावशाली लोग और मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं ।
Food Pharmer के ऊपर हुआ था केस :
रेवंत हिमतसिंगका ने इंस्टाग्राम पर Food Pharmer के नाम से अकाउंट बनाया है । उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में लगभग 28 लाख फॉलोवर्स है । रेवंत अपने सोशल मीडिया अकाउंट में प्री-पैकेज्ड फूड इंडस्ट्रीज़ में हो रही मिलावट को उजागर करते हैं । इसके साथ ही वो अपने फैंस को खुद के स्वास्थ्य के लाभ के लिए अन्हेल्थी प्री-पैकेज्ड भोजन और जंक फूड को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित भी करते है ।
रेवंत हिमतसिंगका को पहली बार प्रसिद्धि अप्रैल 2023 में मिली जब उन्होंने बोर्नविटा में हाई शुगर कंटेन्ट होने के बारे में एक वीडियो बनाया और बताया कि कैसे ये ड्रिंक बच्चों के लिए स्वास्थ्य पूरक के रूप में ऐड्वर्टाइज़ किया जाता है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है । इस वीडियो के कारण उन्हें ब्रांड से कानूनी नोटिस भी मिला लेकिन इस केस में बोर्नविटा को अपने प्रोडक्ट में शक्कर की मात्रा को कम करने के लिए मजबूर होना पड़ा ।