एजाज खान को सॉरी बुलवाने मिले सारे यूट्यूबर्स :

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिग बॉस सीजन 7 के प्रतिभागी Ajaz Khan ने पिछले दिनों कैरीमिनाटी से एक पुरानी विडियो का बदला लेते हुए जबरदस्ती सॉरी बुलवाया था । हालाँकि Ajaz Khan की इस हरकत से सारे यूट्यूबर्स नाराज हो गए है । इस नाराजगी की वजह से अब सारे यूट्यूबर्स मिलकर एजाज खान को पोक कर रहे है ।

Carryminati
Carryminati aka Ajey Nagar | Photo Credit : @carryminati/Instagram

हाल ही में Ajaz Khan का एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है । आपने उनका वो विडियो जरूर देखा होगा । इस वीडियो में एजाज कैरीमिनाटी से जबरदस्ती माफी मँगवा रहे है । इसके साथ ही वो इस विडियो में कहते नजर आ रहे है “ये कैरीमिनाटी है और इसने अपने यूट्यूब वीडियो में मुझे रोस्ट किया था ।” ये कहने के साथ ही वो कैरीमिनाटी को अपने फैंस से जबरदस्ती माफी मांगने के लिए कहते हुए नजर आ रहे है ।

हालाँकि इस वीडियो के पोस्ट होने से बाद से ही एजाज खान को बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है । इस वीडियो की वजह से एजाज को कई सारे यूट्यूबर्स और बहुत सारे फैंस से काफी नफरत मिलने लगा है । हालाँकि कई यूट्यूबर्स ने कैरीमिनाटी को अपना समर्थन देते हुए कहा “कोई एक यूट्यूब यानी इंटरनेट की लड़ाई को फिज़िकल या असल दुनिया में कैसे लेकर जा सकता है ।”

क्या था मामला :

दरअसल हुआ कुछ यूं कि कैरीमिनाटी यानी अजय नागर किसी चीज की शॉपिंग करने मॉल गए हुए थे । इत्तेफाक से एजाज खान भी उसी दिन उसी शॉपिंग मॉल में गए हुए थे । फिर क्या था , Ajaz Khan ने कैरीमिनाटी को देख लिया जिससे उनकी सालों पुरानी ख्वाहिश वापिस जाग गई । इसके बाद एजाज कैरीमिनाटी को अपने साथ ले जाकर उनके द्वारा बनाई गई एक पुरानी विडियो में उनको रोस्ट करने के लिए माफी मांगने को कहने लगे । कैरी ने भी मामले को भाँपा और परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी प्रकार का शोर मचाए बिना चुपचाप माफी मांग लिया ।

कैरीमिनाटी से जबरदस्ती माफी मँगवा कर Ajaz Khan बहुत ज्यादा खुश थे । इसी खुशी में उन्होंने ये विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट कर दी लेकिन एजाज को ये बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि इस वीडियो को पोस्ट करने की वजह से उन्हे कौन कौन सी मुसीबतों से गुजरना पड़ेगा । इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद कैरीमिनाटी के फैंस ने एजाज को कमेन्ट बॉक्स में ही जवाब देना शुरू कर दिया । कुछ मशहूर इंफ्लुएंसर्स ने तो कैरीमिनाटी का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में पोस्ट भी किया है । हालाँकि मशहूर इंफ्लुएंसर्स की बात करें तो एजाज को जवाब देने वाले ज्यादातर इंफ्लुएंसर फिटनेस इंफ्लुएंसर है जैसे नितिन चाँडिला , रूबल धनकर और राजवीर फिटनेस ।

यह भी पढ़े : Carryminati Vs Ajaz Khan : 1 बार फिर दिखाया बड़ा दिल… पूरी बात जानें…

Carryminati के समर्थन में आए इंफ्लुएंसर्स :

कैरीमिनाटी के समर्थन में आए कुछ इंफ्लुएंसर्स ने एजाज खान को जमकर सबक सिखाया है । फिटनेस इंफ्लुएंसर नितिन चाँडिला और रूबल धनकर ने Ajaz Khan की विडियो में कमेन्ट भी किया । नितिन चाँडिला ने लिखा “कभी दिल्ली की तरफ आओगे तो सॉरी कैसे बोलते है बताते है आपको ।” वहीं रूबल धनकर ने लिखा “बिना मतलब किसी को मत छेड़ो भाई , अगर हो सके तो मेहनत से काम करो । बाकी दिल्ली उत्तर प्रदेश , हरियाणा , राजस्थान , पंजाब सब एक ही दिल वाले ही होते है देशी लोग ।”

Fitness Influencer in Support | Photo Credit : Instagram

वहीं राजवीर फिटनेस भी इस मामले में ज्यादा पीछे नहीं थे । उन्होंने अपने एक रोस्ट विडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है और लिखा है “रोस्ट तो हमने भी किया था कोई हमसे भी बोलवाओ सॉरी ।” इस स्टोरी को पोस्ट करने के बाद उन्होंने अपने स्टोरी में ही एक विडियो पोस्ट करके कहा ” विवाद वगैरह मत करो । मैने इसलिए पिछली दोनों स्टोरी डिलीट कर दी है । ऐसा है कि बराबरी जिससे हो उसके बारे में बोलो , उन भाई का क्या ही मामला है । वो अपनी अलग दुनिया जी रहा है और भाई का लेवल ही अलग है ।”

Ajaz Khan ने दी धमकी :

बता दे इतना सब करने के बाद भी Ajaz Khan की गुंडागर्दी थमी नहीं । कैरीमिनाटी के माफी मांग लेने से वो इतना खुश थे कि उन्होंने लव कटारिया और उनके दोस्तों को भी धमकी दे डाली । उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कटारिया को धमकी देते हुए एक वीडियो अपलोड की ।

इस वीडियो में उन्होंने कहा – “तुम्हारा कटारिया भी कभी मुंबई में या दिल्ली में मिलेगा न तभी उनके लिए भी एक वीडियो बनाऊँगा । दिल्ली में मेरे बहुत पठान भाई रहते है । बहुत तुर्रम मानते हो न अपने आप को । बेटा तुम तिहाड़ जेल 2 दिन जाके आए हो , यहाँ पे कई जेलों का मुआवजा कर चुके है हम ।”

Leave a Comment

जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी : समय रैना ने लॉन्च किया खुद का ऐप : न्यूज़बॉय ने खरीदी आखिर कौन सी आलीशान गाड़ी : आशना श्रॉफ और अरमान मलिक ने रचाई शादी :