ज्ञान थेरेपी हुए परेशान, जाने क्यूँ …

यूट्यूबर Gyan Therapy का एक विडियो सामने आया है जिसमे उन्होंने अपनी परेशानी बताते हुए अपने ऐसे फैंस से नाराजगी जताई है जो उन्हे कमेन्ट करके या मैसेज करके धमकी देते है ।

Gyan Therapy | Photo Credit : @gyantherapy/Instagram

यूट्यूब की दुनिया में Gyan Therapy के नाम से मशहूर यूट्यूबर ने सोशल मीडिया में एक विडियो शेयर किया है । इस वीडियो मे उन्होंने अपनी परेशानी के बारे में बताते हुए अपने फैंस से नाराजगी जताई है । उस वीडियो के माध्यम से Gyan Therapy का कहना है “बहुत सारे लोग बड़े बड़े यूट्यूबर्स को मैसेज करते है , कमेंट्स करते है और बताते है कि वो बीमार है या फिर उन्हे स्कूल की फीस देनी है लेकिन उनके पास पैसा नहीं है । कुछ लोग बोलते है कि घर में कोई सदस्य बहुत बीमार है इसलिए घर में पैसों की जरूरत है । लोग यूट्यूबर्स के वीडियो में ऐसे कमेन्ट करके मदद मांगते है ।”

अगर कोई यूट्यूबर इनके मैसेज या कमेन्ट को पढ़कर उनकी मदद करने आ जाए तब तो सब कुछ ठीक रहता है लेकिन अगर कोई यूट्यूबर उनकी मदद न करे , उन्हे पैसे न दे या उनकी बात न सुने तो वही लोग उन यूट्यूबर्स को ब्लैकमेल भी करने लगते हैं ।

दरअसल ऐसे यूजर्स कमेन्ट करके मदद तो मांगते है पर मदद न कर पाने पर बड़े यूट्यूबर्स को ब्लैक्मैल करते हुए ये भी कहते है कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वो मर जाएंगे । आजकल ऐसे केस बहुत ज्यादा बढ़ गए है जिससे परेशान होकर Gyan Therapy ने इस समस्या को अपने वीडियो के माध्यम से जनता के सामने रखा है ।

Gyan Therapy ने कही ये बड़ी बात :

Gyan Therapy ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक वीडियो शेयर करके अपनी समस्या जनता के सामने रखी है । शेयर की गई वीडियो में उन्होंने कहा है “काफी सारे लोग जो अपने सवाल जवाब चैट या कमेन्ट सेक्शन के माध्यम से मुझसे पूछते है तो कही भी अगर वो मुझे दिख जाते है , चाहे वो इंस्टा हो या यूट्यूब हो तो मै उन्हे रिप्लाई कर देता हूँ ।”

“ऐसा कई बार होता है जिसमे से अभी एक हाल ही का किस्सा मैं आपको बताता हूँ । एक यूजर है जिसने फालतू के किसी एप में पैसे लगाए , जो कहते है न कि आप इतने पैसे हमें दो हम आपके उन पैसों को उतना बना देंगे और फिर एक लंबा अमाउंट पे करवा लेते है ।”

Gyan Therapy | Video Credit : @gyantherapy/Instagram

उन्होंने आगे कहा – ” पैसा जाने के बाद जब वो पैसा वापस नहीं मिलता तो वही यूजर्स हमें आकर कहते है कि हमें आर्थिक मदद करें । आप कह रहे है कि हम आर्थिक मदद करें । अब आप जब ऐसे स्कैम में खुद ही फँसते हो और फिर किसी से आर्थिक रूप से मदद मांगते हो तो वो आपकी मदद कैसे कर सकता है और आप ये बताओ की वो ऐसे कितनों की मदद कर सकता है ? सबसे बड़ा सवाल तो ये है ।”

Gyan Therapy ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा – ” कौन क्या बोल रहा है ? सही बोल रहा है या नहीं ? कैसे देख सकते हो । कौन सच बोल रहा है , कौन झुठ बोल रहा है ये हमे कैसे पता चलेगा । फिर मैसेज आता है भाई मदद कर दो नहीं तो मै अपनी जान ले लूँगा , ये कर लूँगा वो कर लूँगा । ये क्या तरीका है ? क्या जिंदगी के साथ मजाक चल रहा है ?”

“ये सब कुछ बोलने से पहले अपने माँ-बाप का ख्याल कर लो , अपनी जिंदगी का ख्याल कर लो , थोड़ी मेहनत कर लो । अगर इस तरह से आप अपनी लाइफ के साथ मजाक करोगे तो कैसे चलेगा ? किसी भी चीज का कोई शॉर्टकट नहीं होता , समझे ।”

Gyan Therapy कौन है :

सोशल मीडिया और यूट्यूब की दुनिया में मशहूर Gyan Therapy का असली नाम राकेश कुमार है । राकेश कुमार यानी Gyan Therapy ने अगस्त 2018 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और उस चैनल का नाम रखा “Gyan Therapy” । कई प्रकार के गैजेट्स , स्मार्टफोन और अन्य कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक चीजों के प्रति उनके प्यार ने उन्हे ये अपना पहला चैनल ” Gyan Therapy ” शरू करने के लिए प्रेरित किया । बता दे कि Gyan Therapy फिज़िक्स के एक शिक्षक भी थे हालाँकि यूट्यूब के क्षेत्र में कामयाब होने के बाद उन्होंने शिक्षक की नौकरी छोड़ दी ।

Gyan Therapy | Photo Credit : @gyantherapy/Instagram

Gyan Therapy के सारे वीडियो हिन्दी भाषा में ही होते है इसलिए भारत में रहने वाले लोग इनके वीडियो को आसानी से समझ सकते है । बात करे उनके यूट्यूब चैनल की तो राकेश कुमार के मेन यूट्यूब चैनल “Gyan Therapy” में लगभग 35 लाख सब्स्क्राइबर्स है वहीं उनके दूसरे यूट्यूब चैनल “GT Plus” पर 3 लाख से भी ज्यादा सब्स्क्राइबर्स हो चुके है । इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में भी लगभग 3 लाख फॉलोवर्स उनसे जुड़े हुए है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :