Smriti Irani comeback : 25 साल के लंबे इंतजार के बाद तुलसी के किरदार में अभिनेत्री और पूर्व बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान अपने कमबैक को लेकर उन्होंने खुलकर बात की है और खुद को पार्ट टाइम एक्ट्रेस बताया है।

टेलिविज़न की दुनिया की सबसे चर्चित बहुओं में से एक Smriti Irani पूरे 25 साल के बाद एक बार से छोटे पर्दे का कल्ट धारावाहिक “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” से टीवी पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तुलसी के किदार में अभिनेत्री बेहद लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में दोबारा से लौट रही हैं।
लंबे समय से राजनीति के क्षेत्र में नाम रोशन करने वालीं स्मृति ने अपने कमबैक को लेकर हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में खुलकर बात की है और बताया है कि एक्टिंग और पॉलिटिक्स के दायरे में वह खुद को आंकती हैं। उन्होंने साफ किया हैं की शो का नया सीजन और अभिनय में वापसी करना उनके लिए एक पार्ट टाइम काम हैं, परंतु अभी भी उनका असल काम राजनीति ही हैं ।
यह भी पढ़ें : मिशा अग्रवाल की मौत: बहन ने बताई दिल तोड़ देने वाली सच्चाई
Smriti Irani comeback :
Smriti Irani ने साल 2000 में तुलसी बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई, लेकिन 2008 के बाद वह छोटे पर्दे से दूर हो गईं। स्मृति ईरानी अभिनेत्री होने के साथ-साथ नेता भी बन गई हैं। लंबे समय से स्मृति ईरानी छोटे पर्दे से दूर थीं, लेकिन अब एकता कपूर के हिट टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन के साथ स्मृति ईरानी वापसी कर रही हैं। हाल ही में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 का नया प्रोमो जारी किया गया, जिसने दर्शकों को खुश कर दिया। फैंस ‘तुलसी’ को एक बार फिर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।
स्मृति ईरानी ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में अपने कमबैक को लेकर कुछ विशेष बात की हैं । Smriti Irani ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2’ के साथ वापसी को ‘साइड प्रोजेक्ट’ बताया और अभिनय और राजनीति को लेकर अपना रुख साफ किया । उन्होंने कहा, ‘ मेरे लिए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ साइड प्रोजेक्ट है। ज्यादातर दर्शकों के लिए, ये शो सिर्फ एक व्यक्ति के बारे में नहीं बल्कि हमेशा एक ग्रुप के बारे में रहा है, जिसमें एक्टर और राइटर के साथ पूरी टीम शामिल होती हैं, मैं बस उस टीम में ज्यादा पहचानें जानें वाला चेहरा हूँ ।
फुल-टाइम पॉलिटीशियन और पार्ट-टाइम एक्ट्रेस
Smriti Irani ने कहा, ‘मैं, बहुत विनम्रता के साथ बोलूं तो, उस ग्रुप में मैं सबसे फेमस चेहरा हूं, लेकिन मैं एक फुल-टाइम पॉलिटीशियन और पार्ट-टाइम एक्ट्रेस हूं।’ उन्होंने इस दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि जैसे कुछ लोग वकील, प्रोफेसर या पत्रकार रहते हुए राजनीति करते हैं, वैसे ही वो भी एक नेता होने के साथ ही कैमरे से जुड़ी रही हैं। स्मृति भले इसे ‘साइड प्रोजेक्ट’ बता रही हों, लेकिन दर्शकों के लिए ये बड़ी खबर है, क्योंकि इससे कई दर्शकों की सालों पुरानी यादें जुड़ी हैं

एक्टिंग की दुनिया में सालों बाद वापसी को लेकर सवाल कीय जाने पर स्मृति जी ने अपने करियर पर गर्व जताते हुए कहा, ’49 साल की उम्र में 25 साल का सफर, मीडिया, टीवी और राजनीति में… यह एक आशीर्वाद है।’ स्मृति ईरानी ने माना कि, उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी मेहनत के साथ-साथ किस्मत का भी योगदान रहा है। उन्होंने कहा, ‘ज्यादा जरूरी बात यह है कि अगर आप एक महिला हैं और लगातार 25 सालों से मीडिया और राजनीति में टॉप पर बनी रहती हैं, तो यह कोई मामूली उपलब्धि नहीं है। हालांकि, इसमें उनकी मेहनत के साथ-साथ कहीं न कहीं भाग्य का भी योगदान रहा है।’
29 जुलाई को ऑनएयर होगा पहला एपिसोड
स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का प्रोमो वीडियो कल देर रात ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार की तरफ से जारी किया गया है। इसका दूसरा सीजन 29 जुलाई से 10.30 पर स्टार प्लस और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ऑन एयर होगा । फिलहाल शो की कहानी, कास्ट और प्लॉट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन स्मृति ईरानी की टीवी पर वापसी ने ही सोशल मीडिया पर नॉस्टैल्जिया की लहर चला दी है।
यह भी पढ़ें :