Cringe Hindi Commentry : आईपीएल यानी इंडियन प्रिमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इस बार क्रिकेट के ज्यादा हिन्दी कॉमेंट्री की बातें हो रही है । अब इसी को लेकर Drog Baba ने हिन्दी कमेंटेटरो से अनुरोध करते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड किया है ।
इंडिया का त्योहार कहे जाने वाले क्रिकेट लीग आईपीएल यानी इंडियन प्रिमियर लीग का आगाज हो चुका है । कई विदेशी खिलाड़ी अपने अंतर्राष्ट्रीय खेलों को छोड़कर आईपीएल को ज्यादा महत्व देते है । ऐसा इसलिए क्यूंकी आईपीएल में सिर्फ 2 से ढाई महीने खेलने से उनको इतने पैसे मिल जाते है जो देश की तरफ से खेलने के बावजूद उन्हे पूरे साल भर में नहीं मिलते । इसी वजह से कई बड़े बड़े देश आईपीएल के दौरान अपने देशों का कोई सीरीज ही नहीं रखते और अगर रखते भी है तो उनमे भी उनकी B या C टीम जाती है ।

Cringe Hindi Commentry :
खैर आईपीएल का शुरुआती हफ्ता भी बहुत रोमांचक रहा । सभी मैचों में 200 से ज्यादा ही रन लगभग हर टीम ने मारे । मगर इस बार आईपीएल से बातें ज्यादा आईपीएल में मौजूद हिन्दी कमेंटेटरो की हो रही है । बहुत से लोग उनकी आलोचना कर रहे है खास कर के अंबाती रायुडू, सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा की । लोग उनके ऊपर यह इल्जाम लगा रहे है कि वो कमेंट्री छोड़ सिर्फ एक खिलाड़ी की तारीफ में पूरा मैच निकाल देते है ।
ड्रोग बाबा ने उठाया मुद्दा :
इसी बीच Drog Baba नाम के एक इंफ्लुएंसर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट मे एक वीडियो पोस्ट किया है । इस वीडियो में उन्होंने हिन्दी कमेंटेटरों से अनुरोध किया है कि वे कृपया करके अपनी हिन्दी कमेंट्री सुधारे । अपने वीडियो में Drog Baba ने कहा “जितने भी हमारे क्रिकेट के ब्रोडकास्टर्स है, अभी आईपीएल चल रहा है थोड़े दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी चल रह था आप लोगों से नम्र निवेदन है, हाथ जोड़ के विनती है कि प्लीज हिन्दी कमेंट्री को सुधारिए । हिन्दी कमेंट्री में मैच देखना दिन पर दिन बहुत मुश्किल होता जा रहा है ।”
Drog Baba ने आगे कहा “पहले जब हम बचपन में हिन्दी कमेंट्री देखते थे, मनिन्दर सिंह, अरुण लाल, सुशील दोषी कमेंट्री करते थे तो खेल के बारे में सीखने को बहुत मिलता था, तकनीकी पहलू पर बहुत ज्यादा बातें होती थी । फील्डर ने फाइन लेग लिया है, स्क्वेर लेग लिया है, डीप मिडविकेट लिया है तो गेंदबाज यहाँ पर छोटी गेंद डालेंगे, ये इनकी रणनीति होगी । इस तरीके की बातें होती थी । अब खेल के बारे में सीखने को कुछ नहीं मिलता है । आज के तारीख में हिन्दी कमेंट्री में या तो शेरो शायरी होती है या पुराने किस्से सुनाए जाते है ।
ड्रोग बाबा ने अपना एक अनुभव बताते हुए आगे कहा “अभी मैं अपनी माँ के साथ मैच देख रहा था RCB vs KKR वाला, उसमे कमेंटेटर बोलते है गुरु, गेंद ऐसी जगह लगी है जहाँ कोई हड्डी नहीं टूटेगी । क्या है ये ? चैंपियंस ट्रॉफी में मैच चल रहा है टॉम लेथम बैटिंग कर रहे है रवींद्र जडेजा बॉलिंग कर रहे है । वह कहते है अगर न्यूजीलैंड के पास टॉम है तो हमारे पास भी जेरी है । जेरी, सर रवींद्र जडेजा और टॉम जब जब भागते है जेरी उनको पकड़ लेते हैं । क्या चल रहा है यार ये ?”

अपनी बात को जारी रखते हुए Drog Baba ने कहा “मैं किसी भी कमेंटेटर को निशाना नहीं बना रहा हूँ । ये सारे दिग्गज है जिन्होंने भारत के लिए बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है और इसीलिए मैं इनसे विनती भी कर रहा हूँ कि आपलोगों को हमसे ज्यादा क्रिकेट आती है । अगर आप हमे क्रिकेट नहीं सिखाएंगे तो कौन सिखाएगा ? ऐसा नहीं है कि आप कर नहीं सकते लेकिन आपको चैनल से ऐसा निर्देश मिल रहा है या जो आपका क्रिएटिव डायरेक्टर है वो आपको ऐसा करने बोल रहा है जो भी है । हालाँकि जिस तरह की कमेंट्री हो रही है बहुत से लोगों को पसंद भी आती होगी ।”
“लेकिन मेरा बस ये आप लोगों से निवेदन है कि कुछ ऐसी बातें भी कीजिए जिससे हम खेले के तकनीकि पहलू भी सिख पाए और जो नई जनरेशन हिन्दी कमेंट्री में मैच देख रही है उनको भी मज़ा आए और वो खेल के बारे में सीखे बजाय पुराने किस्से या शेरो शायरी के । एकात बार, बीच में कभी कभी अच्छी लगती है वो चीज़े लेकिन हर ओवर हर बॉल पर नहीं हो पा रहा है । तो मजबूरन हमे इंग्लिश कमेंट्री में मैच देखना पड़ रहा है ।”
अंत में Drog Baba ने कहा “हिन्दी कमेंट्री में अब बहुत ज्यादा अच्छे कमेंटेटर्स है नहीं और ऐसा नहीं है कि ये कर नहीं सकते । ये तो इतनी क्रिकेट भूल गए होंगे जितनी हमने अपनी पूरी ज़िंदगी में नहीं देखी होगी । तो इनको हम नहीं सिखा सकते । इनको हमसे बेहतर पता है तो वो जो अपनी अनुभव है वो खेल में क्या चल रहा है उनको बताने में लगाए बजाय शेरो शायरी और पुराने किस्से के । तो अनुरोध है प्लीज, किसी को मैं टारगेट नहीं कर रहा हूँ, किसी के लिए खराब नहीं बोल रहा हूँ, हिन्दी कमेंट्री को सुधारिए ।”
हरभजन सिंह ने दिया जवाब :
Drog Baba के इस अनुरोध का जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दिया है । उन्होंने ट्वीट कर कहा “इनपुट के लिए धन्यवाद, हम इस पर काम करेंगे ।” बता दे कि हरभजन सिंह मौजूदा आईपीएल सीजन में कमेट्री पैनल का हिस्सा है । अब देखना दिलचस्प होगा कि Drog Baba के बातों को कमेंटेटर्स गंभीरता से लेते हैं या नहीं ।
Thank you for the input . We will work on it 🙏🎙️ https://t.co/tk4m2km6Ga
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 25, 2025
यह भी पढ़े :