आसिम रियाज vs फुकरा इंसान : पुश-अप चैलेंज से सोशल मीडिया वार तक की पूरी कहानी!

‘बिग बॉस 13’ के उपविजेता आसिम रियाज और लोकप्रिय यूट्यूबर फुकरा इंसान के बीच एक विवाद उभरकर सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया और उनके प्रशंसकों के बीच काफी चर्चा उत्पन्न की है । क्या है पूरा मामला ? चलिए जानते हैं…

Asim Riaz Vs Fukra Insaan | Image Source : Instagram

बिग बॉस 13 के दमदार प्रतिभागी Asim Riaz और बिग बॉस OTT सीजन 2 के जाने माने यूट्यूबर फूकरा इंसान यानि अभिषेक मल्हान के बीच सोशल मीडिया में विवाद देखने को मिल रहा हैं । या यू कहें की यह विवाद आसिम रियाज़ और फूकरा इंसान के फैंस के बीच चालू हो गया हैं । बता दे आसिम हाल ही में खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आए थे पर बीच सीजन में उन्हे उनके गुस्से के चलते शो से निकाल दिया गया था।

वाइरल विडिओ :

दरअसल सोशल मीडिया स्टार फूकरा इंसान और आसिम रियाज़ (Asim Riaz) के बीच इस विवाद की शुरुआत एक वाइरल विडिओ हुई थी जिसमे आसिम रियाज़, रजत दलाल और अभिषेक मल्हान साथ दिखाई दिए थे । यह एक आम विडिओ था जिसमें फूकरा इंसान आसिम रियाज़ और रजत दलाल के बीच पुश अप चैलेंज करवाते हुए नजर आ रहे थे । फैंस इस विडिओ को देख कर काफी खुश थे की आसिम रियाज़ एक बार फिर से दिखाई देंगे, और वो भी सोशल मीडिया के प्रसिद्ध लोगों के साथ पर फैंस की खुशी धरी रह गईं ।

आसिम रियाज़ का जवाब :

फुकरा इंसान को चैलेंज देता देख फैंस मान बैठे की फूकरा इंसान ही आसिम और रजत दोनों को अपने शो पर साथ लेकर आए हैं । लोग कमेन्ट कर फुकरा की तारीफ करने लगे लेकिन ये बात शायद आसिम को पसंद नहीं आई । Asim Riaz ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस अफवाह को गलत बताते हुए इस बारे में बात की, और फूकरा इंसान को टॉन्ट करते हुए लिखा “वो कह रहे हैं की ये शो किसी और का है ? तुम्हें जल्द ही पता चलेगा की ये शो किसने बनाया हैं, कौन चलता हैं और किसका हैं ।

Asim Riaz Vs Fukra Insaan | Image Source : Instagram

आसिम के इस जवाब को कई लोगों ने फुकरा इंसान पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी के रूप में देखा । इसके जवाब में फुकरा इंसान के फैंस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी, जिससे दोनों के प्रशंसकों के बीच बहस और अटकलें बढ़ गईं । इस ऑनलाइन बयानबाजी ने विवाद को और बढ़ावा दिया । हालाँकि इस पूरे मामले में फूकरा इंसान ने अब तक कोई भी बयान नहीं दिया हैं ।

प्रशंसकों की प्रतिक्रिया :

इस विवाद ने प्रशंसकों को दो समूहों में बांट दिया है । सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर दोनों पक्षों के प्रशंसकों के बीच तीखी बहस देखी गई हैं, जिसमें वे अपने-अपने पसंदीदा हस्ती का समर्थन कर रहे हैं और दूसरे पक्ष की आलोचना कर रहे हैं । आसिम रियाज़ के पोस्ट के कमेन्ट सेक्शन पर लोग उन्हे “क्राइ बेबी” तक कह रहें हैं क्यूंकी उन्होंने खतरों के खिलाड़ी छोड़ने के बाद भी यही बर्ताव किया था ।

आसिम का पूरा कमेन्ट सेक्शन अभिषेक मल्हान के फैंस ने भर रखा हैं और सब बस आसिम रियाज़ को ट्रोल करने में लगे हुए हैं । तो एक यूजर ने आसिम को समझते हुए लिखा ‘अपना मेंटल हेल्थ सुधारों भैया, अभिषेक आपको अपना फेवरेट मानता हैं और आप विवाद पैदा कर रहे हो । तो एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘फूकरा भाई ने तो कुछ कहा ही नहीं है, बिना बात के गुस्सा क्यूँ कर रहे हो ?” ।

यह भी पढ़ें :



Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :