‘मैं माफी नहीं मांगूंगा’… कुणाल कामरा ने शिंदे को ‘गद्दार’ कहने पर दी पहली प्रतिक्रिया,

मुंबई में शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर किए मजाक के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए हैं । कामरा के द्वारा की गई टिप्पणियों से गुस्साए शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर खूब तोड़फोड़ मचाया । लोगों का गुस्सा देखते हुए अब कुणाल कमरा ने एक नया बयान जारी कर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया हैं ।

Kunal Kamra on eknath shinde
Kunal Kamra Statement | Image Source : Instagram

Kunal Kamra Statement : मुंबई के द हैबिटैट स्टूडियो में हुए एक शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) विवादों में घिर गए हैं । दरअसल इस शो में कामरा ने शिंदे को ‘गद्दार’ कह दिया था जिस पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर उसी स्टूडियो में जाकर तोड़फोड़ की जहां कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो फिल्माया गया था । शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कामरा को देश से निकलने की चेतावनी दी ।

शो की विडिओ वाइरल होते ही मुंबई मे उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । जगह जगह पर उनके खिलाफ प्रदर्शन हुए, सोशल मीडिया में उनके खिलाफ काफी गुस्सा देखने को मिला जिसके चलते अब कुणाल कमरा ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया हैं । उन्होंने इस बयान में अपनी गलती मानने और उस पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया हैं साथ ही कहा हैं की वो इस स्तिथि का बिना डरे डट के सामना करेंगे ।

हैबिटैट में तोड़फोड़ पर बोले :

अपने विडिओ की वजह से देश भर में इतना तमाशा होता देख कॉमेडियन Kunal Kamra ने सोमवार देर रात को ने एक बयान जारी किया । कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और X (ट्विटर) पर बयान जारी किया । इस बयान में उन्होंने हैबिटेट क्लब और स्टूडियो में शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा किए तोड़फोड़ की निंदा की है। उन्होंने कहा कि द हैबिटैट केवल एक मंच है, सभी प्रकार के शो के लिए एक जगह है ।

हैबिटेट (या कोई अन्य प्लेटफॉर्म) मेरी द्वारा की जा रही कॉमेडी के लिए बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं है, न ही मैं क्या करता हूँ और की कहता हूँ , इस पर उनका कोई अधिकार या नियंत्रण हैं, न ही कोई राजनीतिक दल ऐसा करता है । Kunal Kamra ने अपनी बात को समझाते हुए उदाहरण देकर कहा कि किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी आयोजन स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर ले जा रही एक ट्रक को इसलिए पलट देना, क्योंकि परोसा गया बटर चिकन आपको पसंद नहीं आया ।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहाँ हैं ?

नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल रही धमकियों को लेकर Kunal Kamra ने कहा कि भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का उपयोग केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, भले ही आज का मीडिया हमें इस बात पर कितना भी विश्वास दिलाए । एक शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति पर मजाक को बर्दाश्त न कर पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकार को नहीं बदलती । जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है ।

कानून का देंगे साथ :

Kunal Kamra ने कानून का सहयोग करने की बात कर लिखा – मैं अपने खिलाफ की गई किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने को तैयार हूं । लेकिन, क्या कानून उन लोगों के खिलाफ निष्पक्ष और समान रूप से लागू होगा जिन्होंने यह माना हैं किसी के मजाक से आहत होने पर तोड़फोड़ करना उचित प्रतिक्रिया है ? और बीएमसी के उन अनिर्वाचित सदस्यों के खिलाफ, जो आज बिना किसी पूर्व सूचना के हैबिटेट पहुंचे और हथौड़ों से जगह को तोड़ दिया ? शायद अपने अगले शो के लिए, मैं एलफिंस्टन ब्रिज या मुंबई में किसी अन्य जगह का चुनाव करूंगा, जिसे शीघ्र ध्वस्त करने की आवश्यकता है ।

कमरा – मैं माफी नहीं मांगूंगा

इसी बयान में कामरा ने लिखा कि जो लोग मेरा नंबर लीक करने या मुझे लगातार कॉल करने में व्यस्त हैं, मुझे यकीन है कि अब तक आपको एहसास हो गया होगा कि सभी अज्ञात कॉल मेरे वॉयसमेल पर जाते हैं, जहां आपको वही गाना सुनाया जाएगा, जिससे आप नफरत करते हैं । कॉमेडियन ने माफी नहीं मांगने की बात कहते हुए लिखा “मैं माफी नहीं मांगूंगा” । मैंने जो कहा वह बिल्कुल वही है जो अजित पवार (प्रथम उपमुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे (द्वितीय उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा । मुझे इस भीड़ से डर नहीं लगता और मैं छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार बिल्कुल भी नहीं करूंगा ।

Kunal Kamra Statement | Image Source : Instagram

मीडिया को कहा सर्कस :

कॉमेडियन Kunal Kamra ने अप्रत्यक्ष तौर पर मीडिया के ईमानदारी पर भी सवाल उठाया हैं । उन्होंने लिखा मैं इस सर्कस पर ईमानदारी से रेपोर्टिंग करने वाले मीडिया वालों से बस यही कहना चाहता हूँ की याद रखें भारत में प्रेस की स्वतंत्रता दुनिया के 159 वें स्थान पर हैं ।

यह भी पढ़ें :

कुणाल कमरा का स्टैन्डअप कॉमेडी बदला राजनीतिक विवाद में… क्या है जड़, जानिए …

रणवीर शोरे और उनकी दुखद जिंदगी…




Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :