Rachitro Exposed Fukra Insaan and Triggered Insaan : यूट्यूब की दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा कर Rachitroo ने बवाल मचा दिया है । दरअसल उन्होंने मलहान ब्रदर्स की पोल खोलकर जनता के सामने रख दिया है । जी हाँ, मलहान ब्रदर्स के साथ हुए पंगे के बाद उनके फैंस से मिल रहे नफरत के चलते रचित्रो ने यह खुलासा किया है ।
उत्तर प्रदेश के गेमर और यूट्यूबर रचित यादव उर्फ Rachitroo ने हाल ही में एक लाइव स्ट्रीम किया था । उनके स्ट्रीम पर आए कुछ लोगों ने, खासकर मैक्सटर्न ने मल्हान ब्रदर्स को बुरा भला कह दिया था । इस स्ट्रीम की वजह से फुकरा इंसान और ट्रिगर्ड इंसान रचित यादव से इतना ज्यादा नाराज हो गए कि उन्होंने रचित्रों को अपने इंस्टाग्राम से हटाकर उन्हें अनफॉलो कर दिया । इन सब के बाद मलहान ब्रदर्स के फैंस के द्वारा रचित्रों को काफी हेट मिलने लगा जिसे देख रचित यादव बिल्कुल ही नाखुश थे ।
Rachitro Exposed Fukra Insaan and Triggered Insaan :
Rachitroo ने खुद को मिल रहे इस हेट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है । इस वीडियो में उन्होंने मलहान ब्रदर्स का पूरी तरह से भंडाफोड़ करके रख दिया है । बता दे रचित यादव और मलहान ब्रदर्स के बीच इस विवाद से पहले काफी अच्छा रिश्ता रहा है । यहाँ तक कि रचित उन्हें अपना बड़ा भाई माना करते थे । ऐसे में इस विवाद के बाद से ही वह काफी दुखी है और पुरानी घटनाओं को फैंस के साथ साझा कर रहे हैं ।

रचित ने ट्रिगर्ड इंसान के लिए की कहा ?
Rachitroo यानी रचित यादव ने अपने मुख्य यूट्यूब चैनल “Rachitroo” पर मलहान ब्रदर्स के नाम से वीडियो अपलोड कर जनता के सामने उनका खुलासा कर दिया है । उन्होंने अपने ऊपर लग रहे सारे इल्जामों का जवाब दिया है । उन्होंने बताया कि कैसे मलहान ब्रदर्स ने उन्हें कई बार धोखा दिया है लेकिन फिर भी रचित ने उन्हें अपना दोस्त और बड़ा भाई मान कर उस बात को जाने दिया ।
Rachitroo ने सबसे पहले बताया कि उनकी मेड्स कुक वाली वीडियो में पहले ट्रिगर्ड इंसान खाना टेस्ट करने के लिए आने वाले थे । ट्रिग्रड इंसान ने खुद कहा था कि वो आखिर में उपस्थिति देंगे , आकर खाना टेस्ट करेंगे और फाइनल रिव्यू देंगे लेकिन फिर उन्होंने आखिरी समय में आने से साफ इनकार कर दिया और कह दिया कि वह नहीं आ पाएंगे । इस स्ट्रीम में ट्रिगर्ड इंसान के ना आने पर रचित यादव ने आखिरी समय में टेस्ट के लिए यूट्यूबर फिंग को बुलाया और उन्हीं के साथ आगे का शूट खत्म किया ।
Rachitroo ने मलहान ब्रदर्स के ऊपर और भी कई बड़े इल्जाम लगाए हैं । उन्होंने इस वीडियो में बताया कि दोनों ही भाइयों ने उन्हें कई बार नकल किया है । दोनों ने ही बार बार उन्हें छोटा अनुभव कराया है । रचित यादव ने बताया कि जब उनके 20 लाख फॉलोवर्स हुए थे तब उन्होंने अपना सर मुड़वा कर यानी गंजा होकर वीडियो बनाया था और क्रिएटर लोगों को कॉल करके उनके रिएक्शंस लिए थे । इस कॉल में ट्रिगर्ड इंसान भी एक थे ।
कुछ ही दिन बाद ट्रिगर्ड इंसान ने भी यह वीडियो पूरी तरह से कॉपी कर ली । उन्होंने भी अजीबोगरीब हुलिया लेकर वीडियो बनाया और वैसे ही क्रिएटर्स को कॉल किया जैसे रचित ने अपनी वीडियो में किया था । रचित्रो की तरह ट्रिगर्ड ने भी उनकी प्रतिक्रया लेकर वीडियो बनाई । रचित्रो ने कहा “इस दौरान ट्रिगर्ड ने मेरा आईडिया तो लिया ही पर उसका क्रेडिट भी मुझे नहीं दिया । इस वीडियो में ट्रिगर्ड इंसान ने उन सब क्रिएटर्स को कॉल किया जिन्हें मैंने कॉल किया था पर सबसे अजीब बात यह है कि उन्होंने मेरा ही वीडियो आईडिया चुरा कर मुझे ही कॉल नहीं किया ।”
फुकरा इंसान खुलासा :
Rachitroo ने फुकरा इंसान की भी पूरी तरह से पोल खोल दी है । उनका कहना है कि फुकरा इंसान को गुस्सा आता है जब उन्हें कोई मिस्टर बीस्ट और साइडमैन की कॉपी कहता है । उन्होंने कहा “लोग उनको कॉपी करने का इल्जाम लगाते हैं पर वह लोग बिल्कुल सही बोलते हैं । फुकरा सच में कॉपी करता हैं ।” Rachitroo ने एक और उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे फुकरा इंसान ने उनकी वीडियो को पूरा का पूरा कॉपी किया है ।
उन्होंने बताया कि फुकरा इंसान उन्हें कॉपी कर वैसे ही वीडियो बनाया करता था जैसे रचित यादव अपने यूट्यूब चैनल में बनाया करते थे । उन्होंने आगे कहा “फुकरा इतना कॉपी कैट था कि वह यूट्यूब वीडियो का नाम भी अपने से नहीं रखता था, वो वह भी कॉपी कर देता था ।” इतना ही नहीं फुकरा इंसान के गेमिंग करियर को अच्छा बनाने के पीछे रचित ने खुद को एक वजह बताया है ।
क्या है पूरा मामला ?
कुछ ही दिनों पहले Rachitroo ने अपनी कुछ दोस्तों के साथ यूट्यूब पर दारू पीते हुए स्ट्रीम की थी । उन दोस्तों में यूट्यूबर मैक्सटर्न भी आए हुए थे । इसी स्ट्रीम में मैक्सटर्न ने मलहान ब्रदर्स और उनकी ड्रिंक “FOKUS” के बारे में कुछ ज्यादा ही बोल दिया । इस स्ट्रीम पर हुई बातचीत से मलहान ब्रदर्स नाराज हो गए और गुस्से में आकर उन दोनों ने ही रचित्रों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अनफॉलो कर दिया ।

Rachitroo को मलहान ब्रदर्स के फैंस से हेट मिलने लगा । फैंस कहने लगे कि रचित कैसे मलहान ब्रदर्स का दोस्त होते हुए भी उनकी बुराई सुन सकता है । जबकि इस मामले में रचित ने कहा “जब मैक्सटर्न ने उन्हें बुरा भला कहा है तो मल्हान ब्रदर्स ने मुझे क्यों अनफॉलो किया ? मैं तो चुपचाप बैठा था । इतने साल की दोस्ती वह 1 मिनट में भूल गए ।”
इन सबके अलावा Rachitroo ने यह भी कहा कि फुकरा इंसान भी कई बार उनकी बुराई में शामिल होते हैं और कई बार वह खुद भी उनको बुरा भला कहते हैं । मगर इसके बावजूद रचित्रो ने कभी उनपर सवाल नहीं उठाया और हमेशा दोस्ती यारी में बात को जाने दे दिया ।
यह भी पढ़े :