Elvish Yadav Viral Fan Girl : यूट्यूबर एलविश यादव का हाल ही में अपने एक अनोखे फैन सामना हुआ । उनकी अपनी फैन के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है जिसको देख लोग उस फैन को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं ।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता रहे Elvish Yadav की प्रसिद्धी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है । शो जीतने के बाद से ही वह आए दिन कोई ना कोई कारण से चर्चा में बने हुए रहते हैं कभी किसी से लफड़े की वजह से तो कभी अपने किसी नए प्रोजेक्ट की वजह से । उनकी खबरें सोशल मीडिया में आता ही रहती हैं । ऐसे में उनके चाहने वाले भी उनसे जुड़ी खबरों के इंतजार में लगे रहते हैं । यूट्यूबर एलविश यादव ने हाल ही में अपनी एक फैन से मुलाकात की जिसकी वजह से एक बार फिर से उनसे जुड़ी खबरें आने लग गई है ।

Elvish Yadav और उनकी इस अनोखी फैन की वीडियो इंटरनेट में तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एलविश की छोटी उम्र की यह फैन अपनी आइडल से मिलने की खुशी संभाल नहीं पा रही है । कुछ लोगों को तो यह वीडियो देख बड़ा अच्छा लगा पर ज्यादातर लोग उस लड़की को ट्रोल कर रहे हैं । एलविश यादव ने अपनी चहिती फैन को ट्रोल होता देख लोगों से उन्हें ट्रोल न करने का अनुरोध किया है ।
Elvish Yadav Viral Fan Girl :
Elvish Yadav हाल ही में एक मीटअप के लिए कोलकाता पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने हजारों फैंस से मुलाकात की । इन्हीं फैंस की भीड़ से उनकी एक फैन काफी भावुक होकर एलविश यादव से मिली । वह फैन काफी हल्की उम्र की थी और शायद इसलिए ही वह एलविश यादव से मिलने की खुशी संभाली नहीं पाई । इसी फैन के साथ एलविश यादव की वीडियो इंटरनेट में काफी वायरल हो रही है ।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह छोटी सी फैन Elvish Yadav से मिलकर जोर-जोर से चिल्लाकर रो रही है । वह आते ही एलविश के पैरों में गिरकर रोने लगी । हालांकि एलविश यादव ने उन्हें उठाकर उन्हें शांत कराने की कोशिश की और उन्हें पास रखी एक कुर्सी पर बिठाया । वह फैन इस दौरान एलविश से मिलने के उत्साह में रोते हुए कांप रही थी । एलविश ने कुछ देर उनसे बातें की और समझाया तब कहीं जाकर वह छोटी से फैन शांत हुई ।
एलविश यादव की फैन हो रही ट्रोल :
Elvish Yadav के इस मीट अप में फैन के साथ हुई वायरल वीडियो को देख लोग उन्हें और उनकी फैन को काफी ट्रोल कर रहे हैं । फैंस का कहना है कि आजकल के बच्चे किसी को भी अपना आइडल यानी आदर्श बना लेते हैं जबकि कितने ऐसे लोग हैं जो सच में आइडल बनने लायक है ।
एक यूजर ने लिखा “एलविश यादव जैसे गुंडे को अपना आइडल बनाने वाले युवा आगे चलकर देश के लिए खतरा है ।” तो दूसरे यूज़र ने लिखा “ग्लेशियर को पिघल जाने दो उनके लिए क्यों हम दुनिया बचा रहे हैं ? रो यह रही है और शर्म मुझे आ रही है ।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “कोई इन बच्चों से फोन छीनो और उन्हें स्कूल भेजो ।” एक यूजर ने तो कहा “भाई अब सिर्फ दुनिया का अंत ही सब कुछ ठीक कर सकता है ।”

एलविश ने दिया फैन का साथ :
यूट्यूबर और व्लॉगर Elvish Yadav ने अपनी फैन को ट्रोल होता देख इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है । एलविश यादव ने अपने व्लॉग में इस बारे में बात कर कहा “भाई एक वीडियो जो सामने आई है जिसमें एक छोटी बच्ची मुझे देखकर रो रही थी उसको बहुत लोग ट्रोल कर रहे हैं । वह बहुत ज्यादा गलत है । अगर वह बड़ी है तो भी ट्रोल मत करो और छोटी है तब तो बिल्कुल भी ट्रोल मत करो ।”
इसी व्लॉग में उन्होंने आगे कहा “वह बच्ची मुझसे मिलते वक्त कितनी खुश थी, उसकी खुशी मत चीनो यार । ऐसा मत करो कि उस पर समस्या खड़ी हो जाए । वह प्यार है उसका, एक छोटी सी बात पर उस बच्ची का मजाक उड़ाना बिल्कुल भी सही नहीं है ।”
यह भी पढ़े :