हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह खान पर दर्ज की कार्यवाही, भड़की राखी सावंत

Hindustani Bhau Vs Farah Khan : हाल ही में फराह खान ने होली के त्यौहार को लेकर अपने शो मास्टरशेफ में एक विवादित बयान दिया था जिससे नाराज होकर हिंदुस्तानी भाऊ ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी । ऐसे में अब राखी सावंत ने फराह खान का साथ देकर भाऊ से नाराजगी दिखाई हैं ।

Hindustani Bhau Vs Farah Khan | Image Source : Instagram

बॉलीवुड की दुनिया में शाहरुख के साथ सुपरहिट फिल्में बनाने से लेकर टेलीविजन की दुनिया में मजेदार सोज करने वाली विख्यात निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने एक बयान की वजह से मुसीबत में फंस गई है । दरअसल फराह इन दिनों टीवी के एक शो मास्टरशेफ को होस्ट कर रही है । शो के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे सनातन धर्म हिंदुत्व को मानने वाले ज्यादातर लोग ने ऐतराज जताया है । लोग फराह खान के इस बयान को सुनकर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं ।

फराह खान की असल मुश्किलें तब बढ़ी जब सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और सनातन प्रेमी Hindustani Bhau यानी विकास पाठक ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी । हिंदुस्तानी भाऊ के द्वारा की गई कानूनी शिकायत के बारे में बात कर राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर कर हिंदुस्तानी भाऊ पर खूब गुस्सा दिखाया है । उन्होंने तो गुस्से में हिंदुस्तानी भाव की गिरफ्तारी की भी बात कर दी है आखिर क्या है यह पूरा मामला ? हिंदुस्तानी भाव पर क्यों भड़की राखी ? जानते हैं…

क्यों भड़की Rakhi Sawant ?

राखी फातिमा यानी Rakhi Sawant ने अपनी इंस्टा पेज पर एक वीडियो पोस्ट कर Hindustani Bhau को खूब खरी-कोटी सुनाई है । वह हिंदुस्तानी भाऊ को बुरा भला कहकर पुलिस से भी उन पर एक्शन लेने की बात कर रही है । दरअसल Rakhi Sawant ने अपनी इस वीडियो में कहा भाऊ मैं तुम्हारी इज्जत करती हूं लेकिन फराह खान मैम के लिए तुम अपशब्द क्यों बोल रहे हो ? मुंबई सिर्फ तुम्हारा नहीं है सबका है मुंबई.. तुम हो कौन जो सबको अपशब्द कह रहे हो ।

इस वीडियो में राखी सावंत ने Hindustani Bhau को चेतावनी भी दी है । उन्होंने कहा कि मैं हिंदुस्तानी भाऊ की बहुत इज्जत करती हूं इसलिए मैं चुप हूं, अगर यह सब में भूल जाऊंगी तो पुराने गड़े मुर्दे उखाड़ दूंगी जो उनके लिए बिल्कुल भी सही नहीं होगा” । राखी ने पुलिस को भी हिंदुस्तानी भाऊ पर एक्शन लेने को कहा है ।

Rakhi Sawant ने इसी वीडियो में आगे कहा “पुलिस सिर्फ बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज को हम लोग को ही समन भेजती है क्या ? Hindustani Bhau को यह पुलिस समन नहीं भेजेंगे ? जो अपशब्द बोल रहा है उस पर एक्शन नहीं होगा, अब पुलिस सो रही है क्या ? दरअसल Rakhi Sawant को भी हाल ही में समय रैना के शो इंडियास गॉट लेटेंट में शामिल होने के कारण पूछताछ के लिए महाराष्ट्र के साइबर सेल ने समन भेजा था ।

फराह की किस बात से भड़के थे हिंदुस्तानी भाऊ ?

बीते दिनों से फराह खान कुंदर की एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है । इस वीडियो में फराह खान अपने शो मास्टरशेफ को होस्ट करने के दौरान हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली एक बात कहती है । दरअसल इस वीडियो में फराह खान ने हिंदुओं के त्योहार होली पर अपनी एक टिप्पणी दी है । उन्होंने कहा “जितने भी छपरी होते हैं उनका मनपसंद त्योहार होली ही होता हैं” । फराह खान की इस बात को लेकर लोग उनकी जमकर निंदा कर रहे हैं ।

फराह ने राखी के साथ बनाई थी फिल्म :

Rakhi Sawant और फराह खान एक दूसरे को काफी सालों से जानते हैं । दरअसल फराह खान ने अपनी 2004 में आई फिल्म “मैं हूं ना” से राखी सावंत को बॉलीवुड में काम दिया था । हालांकि राखी 1997 से ही बॉलीवुड में बाल कलाकार के रूप में काम कर रही थी पर बॉलीवुड में उन्हें पहचान फराह खान ने ही अपनी फिल्म से दिलाई थी ।

Rakhi Sawant in “Mai hoon na” | Image Source : Instagram

Hindustani Bhau Vs Farah Khan : हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह खान के खिलाफ की शिकायत :

फराह खान की विवादित टिप्पणी पर बिग बॉस 13 के प्रति भाग रही Hindustani Bhau यानी विकास पाठक ने उनके खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज करवाई है । हिंदुस्तानी भाऊ का कहना है कि फराह खान द्वारा दिए इस बयान से मेरी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है । ये लोग सिर्फ इसलिए ऐसा बोल पा रहे हैं क्योंकि जनता उन्हें ऐसा बोलने दे रही है । हम हिंदू एकजुट नहीं होते इसलिए बॉलीवुड वाले बार-बार हमारे धर्म को आघात पहुंचाते हैं पर मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता । अगर सनातन को कोई भी नीचा दिखाने की कोशिश करेगा तो मैं आवाज जरूर उठाऊंगा ।

यह शिकायत मुंबई खार के पुलिस ने 21 फरवरी को दर्ज की थी जिसके बारे में हिंदुस्तानी भाऊ के वकील ने पोस्ट किया था । हिंदुस्तानी भाऊ के वकील अली काशिफ खान ने ट्वीट कर बताया कि मेरे मुवक्कील का मानना है कि फराह खान की टिप्पणी न केवल अपमानजनक थी बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली भी थी । एक पवित्र त्यौहार का वर्णन करने के लिए छापरी शब्द का प्रयोग करना बेहद अनुचित है ।

यह भी पढ़ें :

अभिनव अरोड़ा इस बार एक बैग की वजह से फसे एक नई मुसीबत में…

अवनीत कौर दे रही ब्रांड्स को धोखा, ब्रांड्स महीनों तक हुए परेशान…

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :