रणवीर इलाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार :

Ranveer Allahbadia Relief : रणवीर इलाहाबादिया पिछले कुछ दिनों पहले से माता-पिता को लेकर भद्दा मजाक करने की वजह से सुर्खियों में हैं । रणवीर ने इस मजाक के चलते देश भर में हो रही FIR को रद्द करने के लिए अर्जी लगाई थी अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें भारी फटकार लगाते हुए कुछ राहत दी है ।

Ranveer Allahbadia Relief from Supreme Court | Image Source : Instagram

पॉडकास्टर और यूट्यूबर Ranveer Allahbadia ने जब से इंडियाज गॉट लेटेंट शो में आए एक प्रतिभागी से माता-पिता से जुड़ा भद्दा मजाक किया है तब से ही वह सोशल मीडिया की खबरों में बने हुए हैं । उनकी मुश्किलें खत्म होने के बजाय दिन-ब-दिन ही बढ़ती जा रही है । रणवीर के खिलाफ देशभर के अलग-अलग राज्यों से फिर दर्ज किया जा रहे हैं । इन्हें रद्द करने के लिए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करवाई थी ।

समय रैना के शो में की गई अभद्र टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सोमवार को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को जमकर लताड़ा है । सुप्रीम कोर्ट के जजेस ने इलाहाबादिया की टिप्पणियों से नाराज होकर उन्हें खूब खरा खोटा सुनाया । उन्होंने रणवीर के शब्दों की कड़ी आलोचना की और उन्हें निर्देश दिए । हालांकि अंत में कोर्ट की तरफ से रणवीर को एक बड़ी राहत मिली है ।

रणवीर को लताड़ा, कहां दिमाग की गंदगी शो में उगल दी…

Ranveer Allahbadia के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी टिप्पणी की जमकर आलोचना की है । कोर्ट ने कहा रणवीर के दिमाग में गंदगी भरी है जो उसने यूट्यूब शो पर उगल दिया, आप लोग माता-पिता की बेइज्जती कर रहे हैं । सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ से कहा समाज के मूल्य क्या है ? यह पैरामीटर क्या है ? क्या आप जानते हैं समाज के कुछ स्व विकसित मूल्य है और आपको उनका सम्मान करना चाहिए ।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किसी को भी समाज के मापदंडों के खिलाफ कुछ बोलने की छूट नहीं है । इसके अलावा अश्लीलता और फूहड़ता का मापदंड कहां है ? कोई भी व्यक्ति लोकप्रिय है तो क्या वह कुछ भी बोल सकता है ? क्या वह पूरे समाज को हल्के में ले सकता है ? क्या धरती में कोई ऐसा है जो इस भाषा को पसंद करेगा ?

धमकियां मिलने की बात पर कोर्ट ने क्या कहा ?

Ranveer Allahbadia के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने जब सुप्रीम कोर्ट को बताया कि रणवीर को जान से मारने की धमकियां मिल रही है, उनके जीभ काटने पर खुले आम 5 लाख का इनाम रखा गया है । इस पर कोर्ट के जज ने वकील को टोकते हुए कहा क्या आप उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को सही ठहरा रहे हैं ? कोर्ट के सवाल पर रणवीर के वकील ने कहा कि वह भी इन शब्दों से निजी तौर पर आहत है लेकिन क्या यह बात इतनी बड़ी है कि उन पर आधिकारिक मुकदमा चलाया जाए ?

Ranveer Allahbadia
Ranveer Allahbadia | Image Source : Instagram

जस्टिस सूर्यकांत ने जवाब में कहा जहां तक रणवीर को मिल रहे धमकियों का सवाल है कानून अपना पूरा काम करेगा और राज्य सरकार भी उन पर कार्यवाही करेगी जो उनको धमकी दे रहे हैं । अगर पुलिस उन्हे जांच पड़ताल के लिए बुला रही है तो वह रणवीर इलाहाबादिया का ध्यान भी रख लेंगे ।

रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कोर्ट में रणवीर की मां के क्लीनिक पर लोगों के पहुंचने के बारे में भी बताया । उन्होंने कहा कि रणवीर की मां एक डॉक्टर है लोग उनके क्लीनिक में मरीज बनकर घुस रहे है और उनसे अभद्र बातें कर रहे है, उन्हे धमका रहे है । जिस पर कोर्ट ने कहा कि यह शर्मनाक हरकत है ।

Ranveer Allahbadia Relief रणवीर को मिली राहत :

इतनी डांट फटकार के बाद आखिरकार कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से राहत दे दी है । जी हाँ, रणवीर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है । कोर्ट ने कहा रणवीर को जब भी पूछता उसके लिए बुलाया जाएगा उन्हें जांच के लिए हाजिर होना पड़ेगा । रणवीर के खिलाफ उन्ही आरोपों पर अब कोई नया FIR दर्ज नहीं किया जा सकेगा । साथ ही साथ रणवीर को जयपुर राजस्थान में दर्ज FIR के कारण होने वाली गिरफ्तारी से भी राहत दे दी गई है ।

इसके अलावा कोर्ट ने Ranveer Allahbadia के पासपोर्ट को जप्त करने को कहा हैं । उन्होंने कहा रणवीर को अपना पासपोर्ट पुलिस स्टेशन में जमा कराना होगा ताकि वह केस के चलते तक देश के बाहर ना जा सके । अगर उन्हें कहीं जाना हुआ तो उन्हें पहले कोर्ट से परमिशन लेनी होगी बिना उसके रणवीर देश के बाहर नहीं जा पाएंगे ।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :