आशीष चंचलानी है परेशान ? मार्वल की स्क्रीनिंग होस्ट करने से किया इनकार…

भारतीय यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर Ashish Chanchlani ने इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादों के चलते “कैप्टन अमेरिका : ब्रेव न्यू वर्ल्ड” की स्क्रीनिंग को होस्ट करने से इनकार कर दिया है । ऐसे में आशीष के दोस्त अब उनके समर्थन के लिए आगे आए हैं ।

Ashish Chanchlani
Ashish Chanchlani | Image Source : Instagram

हाल ही में समय रैना, रणवीर इलाहाबादीया और अपूर्वा मखीजा एक यूट्यूब शो इंडियास गॉट लेटेंट में किए गए आपत्तिजनक टिप्पणीयों के कारण सोशल मीडिया में बड़ा हंगामा मचा हुआ है । इस शो में उनके साथ होने की वजह से अब आशीष भी मुश्किल में पड़ चुके है । समय रैना के होने वाले शोज को गुजरात में कैंसिल कर दिया गया है । तो वहीं रणवीर इलाहाबादीया के पॉडकास्ट शो में आने वाले मेहमानों ने उनके पॉडकास्ट में आने से इनकार कर दिया है । शो के पांचों जजेस के खिलाफ देशभर के अलग-अलग शहरों में शिकायतें दर्ज की गई है ।

Ashish Chanchlani और अपूर्वा मखीजा को पुलिस ने उनके कथन को दर्ज करने के लिए खार के पुलिस स्टेशन भी बुलाया था । इसी बीच अब आशीष चंचलानी ने अपने स्वास्थ्य को कारण बताते हुए मार्वल फिल्म “कैप्टन अमेरिका : ब्रेव न्यू वर्ल्ड” की स्क्रीनिंग में शामिल न होने का फैसला किया है ।

Ashish Chanchlani मार्वल फिल्म की स्क्रीनिंग में क्यों नहीं आए ?

युट्यूबर Ashish Chanchlani मार्वल की फिल्म “कैप्टन अमेरिका : ब्रेव न्यू वर्ल्ड” की स्क्रीनिंग के लिए हो रहे इवेंट को होस्ट करने वाले थे । ये इवेंट 14 फरवरी यानी शुक्रवार को वैलेंटाइन डे के दिन होने वाला था । इस इवेंट में न जाने का फैसला कर उन्होंने अपने फैंस को यह खबर सुनाई और कारण बताते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर लिखा “नमस्ते दोस्तों मेरी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए मैं अफसोस के साथ कह रहा हूं कि मैं 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर “कैप्टन अमेरिका : ब्रेव न्यू वर्ल्ड” की स्क्रीनिंग के ईवेंट को होस्ट नहीं कर पाऊंगा, मुझे आप सभी की बहुत याद आने वाली हैं, लव यू 3000″।

Ashish Chanchlani’s Instagram Story | Image Source : Instagram

Ashish Chanchlani ने अपने इंस्टाग्राम में स्टोरी शेयर कर भले ही अपने स्वास्थ्य को इवेंट में शामिल न होने का कारण बताया है लेकिन फैंस का मानना है कि आशीष ने यह निर्णय इंडियास गॉट लेटेंट के विवादों को ध्यान में रख लिया है । वह इन विवादों में फंस कर रह गए है और पुलिस के चक्करों से परेशान हो गए हैं ।

आशीष का समर्थन कर रहे हैं उनके दोस्त :

Ashish Chanchlani के खास दोस्त कुणाल छाबरिया ने आशीष की आवाज बनाकर उनका सपोर्ट किया है । उन्होंने कहा “आशीष ने उस एपिसोड में कुछ बोला ही नहीं वह उसका जोन नहीं था, तो जिस बंदे ने कुछ किया ही नहीं है उसके ऊपर कुछ न करने के बाद भी FIR हो रहे हैं । मतलब क्या चल रहा है यह ? यहां पर पुतले जलाए जा रहे हैं उसके नाम के… पुतले समझ रहे हो किसी के नाम के पुतले जानना मतलब कितना आक्रोश है उसके खिलाफ ? दूसरे कामों में डालो इतना आक्रोश और इतनी मेहनत ।”

कुणाल छाबरिया ने आगे कहा “जो लोग पुतले जला रहे है उनमें से पांच जनों को नाम पूछो किसका पुतला जलाया है नाम भी नहीं मालूम होगा उनको.. क्या चल रहा हैं ये सब ? लोगों को बड़ा नाम मिला है तो खींच रहें उसको, जितना निचोड़ सकते हो निचोड़ो, खुद भी तुम लोग अपना दिमाग लगाओ यार, दिमाग से इनकमिंग बंद है क्या ? हद है यार…”

कुणाल छाबरिया ने इस वीडियो पोस्ट के साथ-साथ इंस्टाग्राम में स्टोरी भी पोस्ट की है । इस पोस्ट में उन्होंने लिखा “लोग Ashish Chanchlani पर इतने सख्त क्यों है ? उसने किया क्या है ? आप सभी ने देखा कि उन्होंने कोई सीमा नहीं लांघी, उन्होंने शो में बात ही नहीं की । मैंने कुछ पोस्ट भी देखें जहां हर कोई आशीष के हाव-भाव देखकर उसे असहज कह रहा था । हां वह असहज था, मैंने कभी भी उसको इतना शांत नहीं देखा । सिर्फ इसलिए कि वह प्रसिद्ध है उसे इसमें मत घसीटिए ।”

Kunal Chhabhria on Ashish Chanchlani | Image Source : Instagram

आशीष है परेशान या है कोई बहना?

भले ही Ashish Chanchlani ने अपने मार्वल स्क्रीनिंग इवेंट में न जाने के फैसले का कारण अपनी बिगड़ी तबीयत को बताया है पर समझा जा सकता है कि वह इन विवादों से परेशान होकर नहीं जाना चाह रहे थे । शायद उन्होंने सोच समझकर इस ईवेंट में न जाने का फैसला किया हो । परंतु इस फैसले से इतना तो कहा जा सकता है कि आशीष इस विवाद के चलते बड़ी परेशानी में पड़ गए है ।

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :