India’s got latent videos : कॉमेडियन समय रैना की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है । इस बीच समय रैना ने पहली बार इन विवादों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है । समय ने अपने खिलाफ चल रहे आलोचनाओं से हार मान कर वीडियोज डिलीट करने का फैसला लिया है ।

India’s got latent शो के आखिरी एपिसोड में हुए विवाद के बाद Samay Raina और रणवीर इलाहाबादिया सोशल मीडिया में भारी आलोचना का सामना कर रहे हैं । दरअसल रणवीर के एक भद्दी टिप्पणी से यह सारा बवाल शुरू हुआ था जिसके बाद से जनता और प्रशासन ने इसके खिलाफ शीघ्र ही कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी । रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी गलती मानकर माफी भी मांग ली थी पर शासन द्वारा कड़े एक्शंस लिए गए और कोई माफी की गुंजाइश नहीं देखने को मिली ।
इन विवादों पर बहुत सारे यूट्यूबर्स दो मत में हैं । कोई Samay Raina के शो के सपोर्ट में है तो कोई इसके खिलाफ बात कर रहा हैं । लोग तो दोनों ही इन्फ्लुएंसर्स के गिरफ्तार की भी मांग कर रहे थे । ऐसे में अब कई दिनों की चुप्पी के बाद आखिरकार समय रैना ने इस मामले में बात की है । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियोज हटा दिए हैं ।
विवाद पर समय ने तोड़ी चुप्पी :
Samay Raina ने इस विवाद के कई दिनों तक इस बारे में बात नहीं की थी और इस विवाद के सुलझने का इंतजार किया था । पर अब दिन-ब-दिन मामला और बिगड़ता देख समय ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर इस बारे में लिखा “यह जो कुछ भी हो रहा है वह मेरे लिए संभाल पाना मुश्किल हो गया हैं । मैंने अब अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज की हटा दिया हैं । मेरा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ लोगों को हंसाना था और अच्छा समय देना था” ।

इसके आगे समय ने प्रशासन और पुलिस की इज्जत कर उन पर विश्वास करते हुए लिखा “मैं सारी एजेंसियों का पूरी तरह से सहयोग करूंगा ताकि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से हो सके, धन्यवाद” ।
यूट्यूबर्स India’s got latent videos के डिलीट होने पर है नाराज :
Samay Raina के द्वारा जब इंडियास गॉट लेटेंट के एपिसोड को हटा दिया गया तब बहुत सारे युटयुबर्स ने इसका दुख जताया है । वह इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है । यूट्यूबर्स का कहना है कि यह इतनी भी बड़ी बात नहीं थी कि पूरा शो बंद करवा दिया जाए । चलो उस एक एपिसोड को हटा दिया जाना भी समझ आता है । बता दे इस बारे में लक्ष्य चौधरी, नकुल धूल, महेश केशवाला, रचितरो, अभी और नियु, मैक्सटर्न, योगी बाबा प्रोडक्शंस, अली गोनी और भारती सिंह जैसे युटयुबर्स और सेलिब्रिटीज ने इंडियास गॉट लेटेंट के पक्ष में बात की है ।
Indian media has proved that it can cancel anything in 2 days! Now let’s cancel
— Abhi and Niyu (@abhiandniyu) February 12, 2025
Wrong side driving
Marital r*pe
Excessive honking
Those illegal political birthday wish banners
Potholes
Non fencing of India Bangladesh border
Khalistani content on YT
Add more ⬇️
लक्ष्य चौधरी ने कहा कि जो Samay Raina के दोस्त हैं क्रियेटर्स हैं वहीं लोग समय के सबसे बुरे समय में समय का सपोर्ट नहीं कर रहे हैं । समय कोई पैडलर थोड़ी था ? कोई क्रिमिनल थोड़ी था ? की गलत काम कर रहा था वो ? कॉमेडी ही तो कर रहा था । जो उनके शो के पीछे पड़ गए हो और उसे बंद करवा कर खुश हो रहे हो ।
नकुल धूल ने भी तंज करते हुए कहा “फांसी से कम सजा से काम नहीं चलेगा, जिस देश में सबसे ज्यादा सेफ औरतें हैं, जिस देश में सबसे कम रेप केसेस हैं, उस देश में ऐसे मां बहन के बारे में बोल रहा है, तो सिर्फ फांसी से काम नहीं चल पाएगा और कड़ी सजा मिलनी चाहिए । मजा नहीं आएगा कोई बड़ी सजा देनी होगी इन्हें ।” आम जनता भी अब समय रैना के साथ आकर कह रहे हैं कि गवर्नमेंट को असली मुद्दों के लिए काम करना चाहिए जैसे अतुल सुभाष केस, कोलकाता रेप केस, GDP, AQI जैसे मुद्दों पर न की ऐसे जोक्स पर ।
17 फरवरी को है समय रैना की सुनवाई :
रणवीर इलाहबादिया और Samay Raina के खिलाफ देशभर में बहुत सी शिकायतें दर्ज की गई है । ऐसे में जो वूमेन पैनल ने समन जारी किया है उसकी सुनवाई 17 फरवरी को होने वाली है । जबकि मुंबई पुलिस ने इस पूरे विवाद की छानबीन करनी भी शुरू कर दी है ताकि कसूरवार को सजा दी जा सके । बता दे शिवसेना के पार्लियामेंट मेंबर नरेश म्हस्के ने यह मुद्दा उठाया है । उन्होंने पार्लियामेंट में इस बारे में बात की है ।
वही महाराष्ट्र साइबर सेल में इंडियास गॉट लेटेंट शो के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई गई है । बता दे पिछले दिनों इस कार्यवाही में इंडियाज गॉट लेटेंट शो में आए जजेस से पुलिस ने पूछताछ भी की है । इस दौरान शो के उस एपिसोड में आए को जजेस अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी से पुलिस ने उनका पहला स्टेटमेंट भी ले लिया है ।
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी थी माफी :
Samay Raina के शो इंडियास गॉट लेटेंट में अपने द्वारा दिए बयान पर जनता का गुस्सा और पॉलीटिशियंस के शीघ्र कार्यवाही की देखते हुए रणवीर इलाहाबादिया ने एक वीडियो अपलोड कर जनता से माफी मांगी थी । रणवीर का कहना था “मैंने जो भी कहा वह सही नहीं था, मैं मानता हुं कि वह तो मजाक भी नहीं था । मैं कॉमेडी के लिए नहीं बना हूं, मैंने गलत कहा और मुझे इसके लिए माफ कर दो एक गलती समझ कर, मैंने जो भी कहा उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं ।”
यह भी पढे :
क्या समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया हो जायेंगे कैंसिल ? मांगी माफी…