यूट्यूबर्स क्यों दे रहे रणवीर और समय रैना का साथ ? बैन का कर रहे विरोध…

India’s got Latent Controversy : यूट्यूबर्स ने इंडियास गॉट लेटेंट में हो रहे विवादों में लोगों के द्वारा शो को बंद करने की मांग और Ranveer Allahbadia और समय रैना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बयान दिया है ।

BeerBiceps Controversy
Judges on India’s got latent Controversy episode | Image Source : Youtube

समय रैना के यूट्यूब चैनल में आने वाले प्रसिद्ध शो India’s got latent का विवाद पूरे इंटरनेट में चर्चा में बना हुआ है । लोग इस शो का जमकर विरोध कर रहे हैं । शो के मेकर्स और इस एपीसोड में आए मेहमानों के ऊपर हो रही कानूनी शिकायतों के खिलाफ आवाज उठाते हुए कुछ यूट्यूबर्स अब Ranveer Allahbadia के सपोर्ट में आए हैं । बता दे यूट्यूबर्स में ध्रुव राठी, मोहक मंगल, लक्ष्य चौधरी, रचित्रो, मैक्सटर्न के साथ साथ राखी सावंत भी शामिल है ।

Youtubers defending India’s got Latent controversy :
ध्रुव राठी ट्वीट :

यूट्यूबर ध्रुव राठी ने India’s got latent के बैन की मांग पर ट्वीट कर लिखा – “मैं हमेशा से गाली गलौज और अश्लील भाषा के सख्त खिलाफ रहता हूँ । आज कल डैंक कॉमेडी के नाम पर जो कुछ भी किया जा रहा है वह पूरी तरह से बकवास है । हालांकि इसके लिए किसी भी सरकारी प्रतिबंध की मांग करना कोई भी समाधान नहीं है क्योंकि इससे कठोर सेंसरशिप व्यवस्था की शुरुआत हो सकती है । इसके बजाए हमें बेहतर कंटेंट बनाने के लिए कंटेंट क्रिएटर पर दबाव डालने की जरूरत है ।”

मोहक मंगल :

यूट्यूबर मोहक मंगल ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वा सरमा के समय रैना के शो India’s got latent और शो में आए जजों के खिलाफ किए ट्वीट को शेयर कर इस बारे में बात की है । उन्होंने इस ट्वीट में लिखा “यह गलत है जब तक भाषण दूसरों के खिलाफ हिंसा या घृणा का आह्वान ना कर रहा हो तब तक कोई कानूनी मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए । दुर्भाग्य यह है कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी केवल राजनीतिक नेताओं पर ही लागू होती है ।”

लक्ष्य चौधरी :

लक्ष्य चौधरी ने वीडियो अपलोड कर Ranveer Allahbadia पर भड़क रहे लोगों को जवाब दिया है । उन्होंने कहा “रणवीर तो चलो बेवकूफ है मैंने खुद उस पर वीडियो बना रखा है पर तुम क्या कर रहे हो ? तुम्हारी मां के बारे में थोड़ी बोला है उसने, बोल दिया होगा उसने हिट ऑफ़ द मोमेंट में, बह गया वो ।”

Ranveer Allahbadia Controversy
Samay Raina and Ranveer Allahabadia | Image Source : Instagram

उन्होंने आगे कहा – “तुम आलोचना कर रहे हो वहां तक ठीक है पर अब कहा जा रहा है कि इस मामले में मुंबई पुलिस जांच करेगी । अब मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि इसमें वह क्या जांच करेंगे ? इसके अलावा और भी बड़े बड़े मुद्दे हैं । यमुना में छाग बह रहा हैं उसे ठीक कर लो पहले ।”

रचित्रो :

रचित यादव ने India’s got latent के बैन की बात पर बोला “रणवीर ने India’s got latent पे आकर जो कुछ भी बोला वह सच में बहुत गंदा था पर जिस तरह से इस चीज को देश का सबसे बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है वह होना जरूरी नहीं हैं । यह इंडिया में एक बड़ा विवाद हो गया हैं । सच में देश में बहुत से मुद्दे है जैसे एयर क्वालिटी इंडेक्स कितना गंदा हो गया है ।”

उन्होंने समझाते हुए कहा “हमारे देश से एक मिलियनेर इंडियन पॉडकास्ट से बुरे AQI की वजह से बीमार होकर उठकर चला गया, उसके ऊपर कोई भी बात नहीं कर रहा पर एक लड़का, जिसका एपिसोड खास पब्लिक के लिए ही था, उसमें किए एक जोक को इतना बड़ा बना दिया गया ।” रचित ने अतुल सुभाष वाले मुद्दे में भी इंसाफ की मांग कर कहा कि इस बंदे के लिए कोई नहीं आया पर यूट्यूबर Ranveer Allahbadia और India’s got latent को बंद करवाने के लिए मुख्य मंत्री भी आगे आ गए है । सरकार पता नहीं आखिर कर क्या रही है ।”

मैक्सटर्न :

मैक्सटर्न ने भी इस मामले में 2-3 ट्वीट किए हैं । उन्होंने योगी देवनाथ के द्वारा रणवीर और समय की फांसी की मांग करते हुए किए ट्वीट को शेयर कर लिखा “रेपिस्ट खुले आम घूम रहे हैं और एक लेम जोक के लिए यहां फांसी मांगी जा रही है” । तो वही एक दूसरी ट्वीट में मैक्सटर्न ने लिखा “यह देखना हास्यप्रद है कि मुख्यमंत्री मीडिया और कुछ समूह मिल के समय के शो India’s got latent के खिलाफ FIR दर्ज कर रहे हैं लेकिन इन्होंने कोलकाता की पीड़िता के मामले में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई ।”

राखी सावंत :

राखी सावंत ने इस मामले में कमेंट कर लिखा “माफ कर दो यार, हो जाता है कभी-कभी मुझे पता है उसने गलत किया है पर फिर भी माफ कर दो ।”

Rakhi on India’s got latent | Image Source : Youtube

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :