BeerBiceps Controversy : इंडियास गॉट लेटेंट एपिसोड में हुए विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है । उनके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है और शिकायते भी दर्ज हो रही है ।
मशहूर भारतीय यूट्यूबर और पॉडकास्टर Ranveer Allahbadia हाल ही में समय रैना के शो इंडियास गॉट लेटेंट के मेंबर्स ओनली एपिसोड में नजर आए थे । शो में आए एक प्रतिभागी से उन्होंने आपत्तिजनक सवाल किया था जिसके चलते पूरे इंटरनेट में उन्हीं की आलोचना हो रही है । अब मामला इतना बढ़ गया है कि उनके खिलाफ देश भर से शिकायत और FIR दर्ज होने लग गए ।
हालांकि इतनी आलोचना मिलने के कारण अब रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपने किए की माफी मांग ली है । Ranveer Allahbadia के इस बयान का असर उनके करियर पर भी पढ़ रहा है । इन विवादों को 2 दिन भी नहीं हुए हैं और उनके यूट्यूब चैनल में सब्सक्राइबर की संख्या कम होना शुरू हो गया है । यहाँ तक कि उनके पॉडकास्ट शो पर आने वाले मेहमान ने भी रणवीर के साथ शो करने से इनकार कर दिया है ।

बता दे कि इस मामले में सिर्फ Ranveer Allahbadia और समय रैना के ऊपर गाज नहीं गिरी है । इनके अलावा द रिबेल कीड यानी अपूर्व मखीजा, आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह के ऊपर भी केस दर्ज किया गया है । यह मामला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कुछ लोग अब मांग उठाने लग गए है कि Ranveer Allahbadia, समय रैना और मौजूद अन्य जजों को जेल भेज जाना चाहिए ।
रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ हुआ केस :
Ranveer Allahbadia के इस बयान की वजह से देशभर के सोशल मीडिया यूजर्स उनसे आक्रोश दिखा रहे हैं । शो में आए रणवीर और अपूर्वा सहित शो के मेकर्स और समय रैना के खिलाफ मुंबई में तो शिकायत हुई ही थी पर अब असम की पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर दी है । असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट करके इस खबर की पुष्टि की है ।
असम के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा “आज गुवाहाटी की पुलिस ने कुछ यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा, समय रैना और कई अन्य लोगों के खिलाफ इंडियास गॉट लेटेंट शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और गंदी बात करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर दिया है ।
Today @GuwahatiPol has registered an FIR against against certain Youtubers and social Influencers, namely
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 10, 2025
1. Shri Ashish Chanchlani
2. Shri Jaspreet Singh
3. Shri Apoorva Makhija
4. Shri Ranveer Allahbadia
5. Shri Samay Raina and others
for promoting obscenity and engaging in…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी दिया बयान :
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मीडिया के सामने आकर समय रैना के शो में हुए विवाद के बारे में स्पष्ट बात की है । उन्होंने कहा “अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह कतई नहीं है कि आप कुछ भी बोलेंगे । हमारी अभिव्यक्ति की आजादी वहां पर खत्म हो जाती है जब तक हम उससे किसी दूसरे की आजादी रोकने की कोशिश कर रहे हो । अश्लीलता को लेकर समाज में एक नियम बनाए गए हैं ।”
रणवीर अल्लाहबादिया ओर समय रैना पर कार्यवाही होगी
— Avkush Singh Malik (@AvkushSingh) February 10, 2025
महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने आज मीडिया में आ कर ब्यान दे कर स्पष्ट बोला है। 🚨🚨
कि अभिव्यक्ति की आज़ादी का मतलब ये कतई नहीं है की कुछ भी बोलोगे उसके दायरे है … हमारे समाज में, हमने कुछ नियम बनाए हैं,
अगर कोई उनका… pic.twitter.com/oxrpQE9wwo
महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा जी ने भी इस मामले में बात कर बताया कि उन्होंने Ranveer Allahbadia की उस वायरल वीडियो को एनसीडब्ल्यू के अध्यक्ष को भेजा है ताकि उस पर एक्शन लिया जाए ।
मुंबई पुलिस पहुंची शो के सेट :
इस शिकायत के बाद मुंबई पुलिस समय रैना के शो इंडियास गॉट लेटेंट के शो के सेट में भी पहुंची थी । ANI ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा “इंडियास गॉट लेटेंट में हो रहे भारी विवादों के बाद मुंबई पुलिस की टीम ‘खार स्टूडियो’ पहुंची जहां शो की शूटिंग की गई थी ।”
Maharashtra | After India's Got Latent controversy surfaced, a team of Mumbai Police reached the Khar studio where the show was shot: Mumbai Police
— ANI (@ANI) February 10, 2025
BeerBiceps Controversy – विरोध प्रदर्शन :
Ranveer Allahbadia के माफीनामे के बाद भी लोग अपना गुस्सा दिखा रहे हैं । ऐसे में कुछ वीडियो ऐसी भी वायरल जा रही है जिसमें लोग बाहर निकल कर हाथ में समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया की तस्वीरे और पोस्टर लिए उनका विरोध कर रहे हैं । लोग उन तस्वीरों को अपने पैरों से कुचल कर शो को बंद करने की भी मांग रख रहे हैं ।

यूट्यूब वीडियो किया डिलीट :
शो के इस एपीसोड में हुए विवाद, आलोचना और शिकायतों के चलते अब शो के मेकर्स और समय रैना ने अपना यह Ranveer Allahbadia, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी वाला एपिसोड यूट्यूब से हटा दिया है । जी हाँ, वैसे तो यह विडियो सिर्फ खास मेंबर्स के लिए ही अपलोड किया गया था पर अब वह एपिसोड डिलीट कर दिया गया है । बता दे इस एपिसोड को समय रैना के एप “IGT”में भी अपलोड किया गया था पर अब उस वीडियो को उस ऐप से भी हटा दिया गया है ।
यह भी पढ़े :