ध्रुव राठी ने राष्ट्रपति ट्रम्प की बातों पर जताया ऐतराज, बोले – ग्रह को बर्बाद करने पर तुले हो…

Dhruv Rathee answers Trump : यूट्यूबर Dhruv Rathee ने US के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्लास्टिक स्ट्रॉ को वापस लाने के बात पर ऐतराज जताया है। ध्रुव ने उनकी ट्वीट पर अपनी राय देते हुए और गुस्सा दिखाते हुए कहा “तुम दुनिया को बर्बाद कर रहे हो” ।

Dhruv Rathee called them destroyers

भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Dhruv Rathee राजनीतिक मुद्दों में अक्सर आवाज उठाते हैं । देश और दुनिया की खबरों के बारे में भी वह अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करते हैं । ऐसे में उन्होंने US के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्लास्टिक स्ट्रॉ की वापसी वाले प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए ट्रंप की बातों पर ऐतराज जाताया हैं । Dhruv Rathee ने US के राष्ट्रपति Donald Trump को दुनिया को बर्बाद करने की सोच रखने वाला इंसान कहा है । ध्रुव ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर उनकी जमकर आलोचना की है ।

बता दे Dhruv Rathee ने न सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप को जवाब दिया है बल्कि उन्होंने टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलोन मस्क पर भी यही इल्जाम लगाया है । बता दें जर्मनी के रहने वाले Dhruv Rathee अक्सर इको फ्रेंडली चीजों का प्रयोग करने के लिए लोगो को बढ़ावा देते हैं । उन्होंने इसी मुद्दे से जुड़ी ट्वीट्स पर लोगो को ग्लास और मेटल्स से बने रीयुसेबल स्ट्रॉस को इस्तेमाल करने की हिदायत दी है ।

Donald Trump Tweet on “Back to plastic” :

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में फिर से राष्ट्रपति का पद संभाला है । पद लिए उन्हें महिना भर भी नहीं हुआ है और वह पिछले राष्ट्रपति द्वारा किए गए फैसले को बदलने वाले हैं । दरअसल पिछले राष्ट्रपति जो बाइडन ने कुछ सालों पहले एक घोषणा की थी जिसमें उन्होंने लक्ष्य बनाते हुए कहा था कि वह साल 2035 तक एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक बर्तनों जैसे स्ट्रॉस को हर सरकारी आधिकारिक संस्थाओं से बैन कर देंगे । पिछले राष्ट्रपति ने प्लास्टिक के बने स्ट्रॉस की जगह पेपर से बने स्ट्रॉस को बढ़ावा देना शुरू कर दिया था ।

डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन के इस घोषणा के समय से ही इस फैसले के खिलाफ थे । जिसके चलते अब उन्होंने फिर से प्लास्टिक से बने स्ट्रॉस को वापस लाने की घोषणा की है । ट्रंप ने अपनी आधिकारिक X अकाउंट पर इससे जुड़ा ट्वीट कर लिखा “मैं अगले सप्ताह एक कागज में हस्ताक्षर करने वाला हूं जो अब जो बाइडन द्वारा किए गए इस पेपर स्ट्रॉ वाले प्रयास को समाप्त कर देगा, यह पेपर स्ट्रॉ जो कोई काम का नहीं है । एक बार फिर से प्लास्टिक की ओर वापसी ।”

Elon Musk supported Trump :

US के राष्ट्रपति के इस “बैक टू प्लास्टिक” वाले ट्वीट पर टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलॉन मस्क ने खुशी जताई है । उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट को अपने X यानी ट्विटर अकाउंट में शेयर कर उनकी तारीफ करते हुए लिखा “अब तक के सबसे महान राष्ट्रपति” । बता दें एलॉन अक्सर डोनाल्ड ट्रम्प की बातों का इसी तरह से समर्थन करते हैं ।

Trump and Elon Musk | Image Source : Google

Dhruv Rathee answers Trump :

डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क के इन ट्वीट्स को देखते हुए जर्मनी में रहने वाले भारतीय यूट्यूबर Dhruv Rathee ने इस फैसले की आलोचना की है । ध्रुव राठी ने एलॉन मस्क के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा “आप दोनों आखिर पृथ्वी को बर्बाद करने पर क्यों तुले हुए हैं ? अगर आप चाहे तो आप मंगल ग्रह पर जाकर रह सकते हैं लेकिन इस पृथ्वी को कम से कम हम सब के लिए प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त रखिए ।”

बता दें इसी ट्वीट के नीचे Dhruv Rathee की बातों का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा – “पेपर से बने स्ट्रॉ कोई भी काम के नहीं हैं, इस्तेमाल के दौरान वो स्ट्रॉ 20 सेकंड में ही भीग जातें हैं” । Dhruv Rathee ने इस यूजर को जवाब दिया और लोगों को मेटल स्ट्रॉ का इस्तेमाल करने की हिदायत दी । ध्रुव राठी ने लिखा “अगर ऐसा है तो मेटल से बने स्ट्रॉ या फिर कोई भी बाइओडिग्रेड्डबल मटीरीअल से बने स्ट्रॉ का इस्तेमाल करें । बस एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का उपयोग करने से बचे ।”

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :