रजत दलाल ने चाहत पांडे को माना बहन, फैंस से किया यह विशेष अनुरोध :

Rajat Dalal Chahat Pandey : बीते दिनों रजत दलाल सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में नजर आए थे । वहां उनकी और चाहत पांडे की जोड़ी को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था । ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को इस जोड़ी को प्यार देने से मना कर दिया है ।

इन्फ्लुएंसर Rajat Dalal हाल ही में बिग बॉस सीजन 18 के प्रतिभागी के रूप में शो में पहुंचे थे । हालांकि वह शो जीत नहीं पाए पर उन्होंने अपने फैंस का इस शो से भरपूर मनोरंजन किया । शो में उनकी कई सारे कंटेस्टेंट के साथ अच्छी बनती थी पर शू में आई प्रतिभागी चाहत पांडे के साथ उन्होंने एक खास रिश्ता बनाया जो जनता को काफी पसंद आया था । ऐसे में इन्फ्लुएंसर ने अब अपने फैंस से इसी मुद्दे से जुड़ा एक खास तरह का अनुरोध किया है ।

Chahat Pandey | Image Credit : @chahatpandey_official/Instagram

जी हां, Rajat Dalal ने अपने फैंस से एक लाइव में चाहत पांडे और अपनी दोस्ती को भाई बहन की जोड़ी बताया है । उन्होंने अपने फैंस से अनुरोध करते हुए कहा “अब यह जोड़ी बनाना और रिल्स बनाना यह सब बंद कर दो ।” बता दे फैंस अक्सर अपने पसंदीदा इन्फ्लूएंसर्स के लिए ऐसा करते हैं । उन्होंने पहले भी सिद्धार्थ और शहनाज गिल, एलविश यादव और मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान और जिया शंकर, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी की जोड़ी पर रील्स बनाई थी ।

Rajat Dalal ने चाहत पांडे को कहा बहन :

Rajat Dalal अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस से बातचीत करते हैं । ऐसे ही एक लाइव के दौरान उन्होंने कहा “ये जो मेरे और चाहत पांडे के नाम को जोड़ ‘राहत’ वाला हैशटैग चला रखा है, वह ठीक नहीं है । चलो माना वह आप सबका प्यार था । आप लोगों ने शो की वीडियो से छोटी-छोटी क्लिप बना दी कोई बात नहीं । पर अब यह सब चीज बंद कर दो ।”

Rajat Dalal ने अपने इस अनुरोध करने के पीछे का कारण समझाते हुए बताया और कहा “चाहत पांडे मेरी छोटी बहन जैसी है । कल को उसकी भी आगे एक जिंदगी होगी, उसका भी कहीं घर बसेगा । ऐसे हैशटैग से हो सकता है कि कल को उसे परेशानी हो । मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या झेलनी पड़े ।”

फैंस ने बनाया था Rajat Dalal Chahat Pandey का हैशटैग :

बिग बॉस शो से Rajat Dalal और चाहत पांडे की बहुत सारी क्लिप को फैंस ने शेयर किया । जब फैंस को लगने लगा कि दोनों के बीच अच्छी बनती है तो उन्होंने दोनों ही प्रतिभागियों का नाम मिलाकर एक हैशटैग बना दिया । फैंस इस हैशटैग #Rahat का इस्तेमाल कर रील्स और पोस्ट करने लग गए । धीरे-धीरे ज्यादा से ज्यादा फैंस इसे इस्तेमाल करने लग गए ।

बता दे बिग बॉस फैंस अक्सर अपने आइडल के नाम को जोड़ शिपिंग करने की कोशिश करते रहते हैं । वह पहले भी बिग बॉस की जोड़ियां के साथ यह कर चुके हैं जैसे अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी का #abhisha, अभिषेक मल्हान और जिया शंकर का #abhiya, एलविश यादव और मनीषा रानी का #elvisha आदि । हालांकि यह सब सिर्फ मनोरंजन के नाम पर बनाया जाता है और इससे असल रिश्तों का कोई लेना देना नहीं है ।

Rajat Dalal Clarifies Everything | Image Credit : Instagram

बिग बॉस 18 में थे प्रतिभागी :

फिटनेस इंफ्लुएंसर Rajat Dalal बिग बॉस सीजन 18 की फाइनल की दौड़ में पहुंचकर ट्रॉफी को पाते पाते रह गए । शो के प्रतिभागियों के साथ कड़ी प्रतियोगिता देने के बाद भी उन्हें शो का सेकंड रनर अप बनकर रहना पड़ गया । रजत की हार पर उनके फैंस ने बिग बॉस शो को सोशल मीडिया में काफी हेट दिया था । लोगों का मानना था कि रजत दलाल को हराने के पीछे बिग बॉस की टीम का हाथ है । उन्होंने अपने पसंदीदा कलाकार को धोखेबाजी से हराया है ।

Rajat Dalal & Chahat Pandey in Bigboss Season 18 | Image Credit : Instagram

Rajat Dalal Chahat Pandey की जोड़ी :

बिग बॉस सीजन 18 में आए प्रतिभागियों में Rajat Dalal और चाहत पांडे भी शामिल थे । दोनों शो से पहले भले ही एक दूसरे को ना जानते हो पर शो में आने के बाद दोनों ने एक काफी अच्छा संबंध साझा किया । दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई जो बिग बॉस के व्यूवर्स के साथ साथ रजत और चाहत के फैंस को काफी पसंद आई थी ।

फैंस ने दोनों की क्लिप्स का रोमांटिक रील बनाना भी शुरू कर दिया । मीम बनाने वाले चाहत पांडे के साथ रजत के बर्ताव को देख उन पर मीम बना रहे थे जिसे देख लोगों ने यह मान लिया था कि दोनों कपल्स है । हालांकि Rajat Dalal ने अब अपने लाइव में इस बात को नकार कर चाहत और अपने रिश्ते को बहन भाई का रिश्ता बताया है ।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :