क्या अदनान शेख एजाज खान से डर गए ? पुनीत सुपरस्टार ने खोली पोल…

Adnaan Seikh Vs Ajaz Khan : अदनान शेख और एजाज खान के ऑनलाइन झगड़े ने एक बड़ा रूप ले लिया है । दोनों ही क्रिएटर एक दूसरे को धमकियां दे रहे हैं । ऐसे में पुनीत सुपरस्टार ने भी इस झगड़े में अपनी प्रतिक्रिया देकर इसे एक नकली झगड़ा बताया है ।

Adnaan Seikh Vs Ajaz Khan | Image Source : Instagram

अदनान 07 के नाम से सोशल मीडिया में अपनी पहचान बनाने वाले Adnaan Seikh का नाम अक्सर चर्चा में बना रहता है । वहीं दूसरी तरफ कैरीमिनाटी से सॉरी बुलवाने के बाद Ajaz Khan भी लगातार विवादों के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं । पिछले कुछ महीनो में एजाज खान पूरव झा, राजवीर सिसोदिया, रजत दलाल, हर्ष बेनीवाल जैसे कई यूट्यूबर्स के साथ भिड़ चुके हैं । इसी बीच अब दोनों ही क्रिएटर अदनान और एजाज का आपस में एक बड़ा झगड़ा हो गया है । दोनों लगातार अपने सोशल मीडिया पेज पर एक दूसरे को धमकाते हुए वीडियो बना रहे हैं ।

हालांकि एक समय ऐसा भी था जिसमें एजाज खान और अदनान 07 एक दूसरे के दोस्त थे पर अब दोनों एक दूसरे को मारने पीटने की धमकियाँ देने में लगे हुए हैं । अभी कुछ ही समय पहले जब Adnaan Seikh की एंट्री बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में हुई थी तब Ajaz Khan ने उन्हें वोट दिलाने के लिए अपने ओर से भरपूर प्रयास किए थे । एजाज ने अदनान की जीत के लिए जनता से वोट अपील भी की थी । मगर अब दोनों के बीच के झगड़े ने इन्हे लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है ।

Adnaan Seikh और Ajaz Khan के लफड़े की शुरुआत :

कुछ दिनों पहले Ajaz Khan का बलराज सिंह के एंटरटेनमेंट चैनल (यूट्यूब चैनल) पर एक पॉडकास्ट आया था जिसमें एजाज ने टीम 07 के लोगों के ऊपर बात की थी । उन्होंने इस पॉडकास्ट में कहा “टीम 07 मेरे पास आए थे क्योंकि जब वह टिक-टॉक बनाते थे तो लोग उन्हें यह करने नहीं देते थे और उन्हें मार कर भगा दिया करते थे । मैंने सोचा वह धारावी के टैलेंटेड बच्चे है तो उनकी मदद की पर अब वह सितारे बन गए हैं ।”

टीम 07 के बारे में बात करते हुए एजाज खान ने आगे कहा “अब चवन्नी के सारे छुट्टे आज सितारे बन कर बैठे हैं । जिसको देखो वह कहते हैं कि हमारे मिलियंस में फॉलोवर्स है ।” एजाज खान के इस पॉडकास्ट का क्लिप जब Adnaan Seikh के पास पहुंचा तो अदनान ने इस बात को नकारते हुए एजाज खान का मजाक उड़ा दिया । Adnaan Seikh ने वीडियो बनाकर कहा “कोई एक है जिसकी वीडियो मेरे पास आई है जो पैसे लेकर चुनाव में हर बार खड़े हो जाता है और इसको वोट भी 145 ही आते हैं । जब उसकी कोई नहीं सुनता तो वह किसी भी उड़ती चिड़िया का नाम लेने लगता है ।”

अदनान ने Ajaz Khan का नाम लिए बिना आगे कहा “यह सब बंद कर दे काम वाम में ध्यान दें, तेरी इसी आदत की वजह से आए दिन तेरे ऊपर समस्याएं आती रहती हैं और तू हाजिर होता रहता है ।” बता दें अदनान की इस वीडियो में उनके साथ टीम 07 के हसनैन खान और फैज बलोच भी नजर आ रहे हैं ।

Adnaan Seikh का यह जवाब आने के बाद एक बार फिर से Ajaz Khan ने गुस्से में अपनी बात कही । उन्होंने अदनान को गालियां दी और अदनान के परिवार से जुड़ी बातें बोल दी । एजाज को जवाब देते हुए अदनान ने भी एजाज खान की बीवी पर नशे के इल्जामों के चक्कर में जेल में होने की बात कह दी । दोनों ही एक दूसरे को सोशल मीडिया में बाहर मिलकर बात करने की धमकी दे रहे हैं । हालांकि दोनों ने झगड़े के बाद सोशल मीडिया पर ही रिप्लाई रिप्लाई खेलना चालू कर दिया है और कोई भी पहला कदम उठाने के लिए तैयार नहीं है ।

झगड़े में हुई पुलिस की एंट्री :

Ajaz Khan और Adnaan Seikh के बीच शुरू हुए इस लफड़े में अब मुंबई पुलिस की भी एंट्री हो गई है । एजाज खान ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि Adnaan Seikh सिर्फ सोशल मीडिया पर ही शेर बनता है पर असल जिंदगी में वह डर गया है । एजाज खान ने कहा “अदनान ने मेरे खिलाफ पुलिस कंप्लेंट कर दी है । मेरे पास मीरा रोड पुलिस स्टेशन से कॉल आया था जहां जाकर अदनान ने ये कंप्लेंट की है । उसने वहां जाकर पुलिस से कहा है कि एजाज खान और उनके आदमियों से मेरी जान को खतरा है । देखो कैसे यह बड़ी-बड़ी बात करने वाला पुलिस स्टेशन भाग गया है ।”

Ajaz Khan के इस बयान पर अदनान ने भी तुरंत ही जवाब दिया और कहा “नाजायज खान (एजाज खान) नकली ऑनलाइन गैंगस्टर ने वापस से एक वीडियो डाला है जिसमें वह बोल रहा है कि मैंने उसके खिलाफ थाने में केस डाला है । पर ऐसा नहीं है, इसने मेरे खिलाफ NC की हुई है तो मेरा भी कुछ फर्ज बनता है ।” बता दें इसके बाद दोनों ही क्रिएटर्स एक बार फिर से एक दूसरे पर इल्जाम लगाने लग गए ।

घर वालों की कर रहे बेज्जती :

दोनों ही इन्फ्लुएंसर इस झगड़े में एक दूसरे के घर वालों को लाकर उनकी बेइज्जती करने में लगे हुए हैं । Adnaan Seikh बार-बार Ajaz Khan की बीवी को निशाना बनाकर कह रहे हैं कि तेरी बीवी ड्रग्स के केस में जेल के अंदर है और तू मेरे परिवार की बात कर रहा है । तो वहीं दूसरी ओर एजाज खान अदनान की बहन को अपने साथ ऑनलाइन लेकर आ गए हैं और एक-एक कर अदनान शेख के उनके परिवार के साथ हुए सारे पुराने लफड़ों में से पर्दा उठा रहे हैं । एजाज खान ने अदनान शेख की नई नवेली बीवी रिद्धि जाधव उर्फ आयशा शेख पर भी कई टिप्पणियां दी है ।

Ajaz and Adnaan with wives | Image Source : Instagram

एजाज खान ने अदनान शेख की बहन से की बात :

Ajaz Khan ने Adnaan Seikh की बहन इफ़त शेख से बात की । दोनों ने एक जॉइंट पोस्ट कर बताया कि कैसे अदनान ने अपनी ही बहन और मां-बाप के साथ मारपीट की है । इफ़त ने अदनान और उसके पिता के साथ हुई कॉल रिकॉर्डिंग को जनता के सामने सुनाया जिसमें अदनान अपने पिता के साथ बहुत ही गंदे तरीके से बात कर रहे हैं ।

अदनान इस वॉइस रिकॉर्डिंग में अपने पिता से कह रहे हैं “तेरे जैसे आदमी को पकड़कर पीटना चाहिए । ना तू अच्छा बाप बन पाया और ना ही अच्छा बेटा बन पाया । तू कोई भी रिश्ता नहीं संभाल पाया, तू इज्जत करने लायक ही नहीं है । लोग कहते हैं कि मां-बाप की इज्जत करनी चाहिए पर तेरे जैसा बाप को पीटना चाहिए ।”

पुनीत सुपरस्टार ने खोली पोल :

Adnaan Seikh और Ajaz Khan के इस झगड़े पर अब पुलिस सुपरस्टार ने भी एंट्री ली है । उन्होंने दोनों के लफड़े को प्रसिद्धि के लिए किया गया एक नाटक बताया है । पुनीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि एजाज खान और अदनान शेख जनता को बेवकूफ बना रहे हैं । इन लोगों के पास खाने के लिए रोटी नहीं थी तो अब यह लोग चालाकी करके नकली और झूठा विवाद कर रहे हैं ताकि ये इंस्टाग्राम में और प्रसिद्ध हो सके । यह लोग कोई लड़ाई नहीं कर रहे हैं बस लोगों को झूठी लड़ाई दिखा रहे हैं । कुछ दिन बाद दोनों साथ में घूमते हुए नजर आएंगे ।

Ajaz, Adnaan and Puneet | Image Source : Instagram

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :