अब मचेगा ECL सीजन 2 का धमाल :

ECL Season 2 : ECL यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के सफलपूर्वक पहले सीजन के बाद अब इस लीग का दूसरा सीजन यानी ECL Season 2 भी बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है । अपने पसंदीदा इन्फ्लुएंसर और क्रिएटर को मैदान पर देखने के लिए फैंस भी बहुत ज्यादा उत्साहित है ।

ECL Season 2 के शुरू होने से पहले ही टीमों में खिलाड़ियों की अदला बदली देखने को मिली है । दरअसल 13 जनवरी 2025 को ECL Season 2 के खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन यानी नीलामी हुआ । इस ऑक्शन में सभी 8 टीमों ने जमकर हिस्सा लिया और अपने-अपने मनपसंद खिलाड़ियों को अपने टीम में लाने की भरपूर कोशिश की । पेपर में देखा जाए तो ऑक्शन के बाद सभी की सभी 8 टीमें बड़ी मजबूत दिखाई दे रही है लेकिन ये टीमें मैदान में कैसा प्रदर्शन करेगी वह तो सिर्फ और सिर्फ इन टीमों के मैदान में उतरने के बाद ही पता चल पाएगा ।

ECL Season 2 | Image Credit : @eclt10/Instagram

कब होगी ECL Season 2 की शुरुआत :

13 जनवरी को हुए खिलाड़ियों के ऑक्शन में सभी 8 टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । प्रत्येक टीम ने अपने-अपने पर्स खर्च कर अपनी मजबूत टीम बनाने की भरपूर कोशिश की । हालांकि अब ऑक्शन खत्म हो चुका है और सभी टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतरने के लिए भी तैयार है लेकिन अभी तक ECL Season 2 के शुरू होने की तारीख नहीं बताई गई है । मगर उम्मीद यह लगाई जा रही है कि एकल सीजन 2 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगा या कहे कि साल 2025 के फरवरी महीने में यह सारे क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स अपनी-अपने टीमों के लिए मैदान में उतरने और शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है ।

दस्तक देंगी 3 नई टीमें :

ECL के पहले सीजन में 6 टीम में थी – हरियाणवी हंटर्स , मुंबई डिसरपटर्स , डायनेमिक दिल्ली , बैंगलोर बेशर्स , लखनऊ लायंस और पंजाब वीर्स । हालांकि पहले सीजन की छठवीं टीम पंजाब वीर्स ECL के दूसरे सीजन में नजर नहीं आएगी । इस टीम की जगह एक नई टीम ECL Season 2 का हिस्सा बनेगी । ECL के दूसरे सीजन में चेन्नई स्मैशर्स, कोलकाता सुपरस्टार्स और राजस्थान रेंजर्स नाम की 3 नई टीमें मैदान पर उतरेगी । इन तीनों नई टीमों ने भी ऑक्शन में दमदार प्रदर्शन किया और एक मजबूत टीम बनकर ही ऑक्शन से वापस लौटे ।

All 8 Teams of ECL Season 2 | Image Credit : @eclt10/Instagram

कौन होगा ECL Season 2 का सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज :

ECL यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के पहले सीजन में सभी टीमों के ज्यादातर बल्लेबाजों ने बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन सीजन के अंत में सबसे ज्यादा रन टीम लखनऊ लायंस के आकाश यादव ने बनाया । ECL के पहले सीजन में लखनऊ लायंस की टीम फाइनल में पहुंची थी हालाँकि टीम को फाइनल में हरियाणवी हंटर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम को फाइनल तक पहुँचाने में आकाश यादव ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । आकाश ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 336 रन बनाए थे ।

अब ECL Season 2 के आगाज के साथ ही यह सवाल भी उठना शुरू हो गया है कि ECL के दूसरे सीजन में सबसे ज्यादा रन कौन सा बल्लेबाज बनाएगा । क्या वो बल्लेबाज लखनऊ लायंस के आकाश यादव ही होंगे या फिर इस बार कोई नया बल्लेबाज रनों के मामले में बाजी मारेगा । बता दे कि लखनऊ लायंस ने अपने सबसे सफल बल्लेबाज आकाश यादव(आकाश यदुवंशी) को ECL Season 2 के लिए रिटेन किया था । इसका मतलब है कि आकाश यादव ECL के दूसरे सीजन में भी लखनऊ लायंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे और धमाल मचाएंगे ।

राजस्थान रेंजर्स या “राउंड टू हेल” :

ECL Season 2 में 3 नई टीमें मैदान में उतरेंगी । इन तीन नई टीमों में से एक नई टीम है राजस्थान रेंजर्स । मगर राजस्थान रेंजर्स ने अपनी टीम में “राउंड टू हेल” चैनल के सितारों को शामिल कर लिया है जिसकी वजह से फैंस इस टीम को राजस्थान रेंजर्स कहना छोड़ राउंड टू हेल टीम कह रहे हैं । बता दे कि राजस्थान रेंजर्स ने “राउंड टू हेल” यूट्यूब चैनल के 2 सितारों जै़न सैफी और वसीम अहमद को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है ।

इतना ही नहीं राजस्थान रेंजर्स ने जै़न सैफी को टीम की कप्तानी भी सौंप दी है । बात करें राउंड टू हेल के तीसरे सदस्य नाजिम अहमद की तो नदीम ECL Season 2 में लखनऊ लायंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे ।

बॉबी यादव बने ECL Season 2 के सबसे महंगे खिलाड़ी :

13 जनवरी को हुए ECL Season 2 के ऑक्शन में 150 से ज्यादा खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई गई । इस दौरान सबसे महंगे खिलाड़ी बॉबी यादव बने । बॉबी यादव को लखनऊ लायंस की टीम ने 2 लाख 80 हजार ECL कॉइन्स में अपने टीम में शामिल किया वहीं वनराज सिंह को बेंगलुरु बेशक ने 2 लाख 70 हजार ECL कॉइन्स में अपने नाम किया । विशाल चौधरी इस सीजन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने । उन्हें हरियाणवी हंटर्स ने 2 लाख 50 हजार ECL कॉइन्स में अपने टीम में शामिल किया ।

चौथे नंबर पर नाम आता है गुलशन नैन का नाम जिनको चेन्नई स्मैशर्स ने 2 लाख ECL कॉइन्स देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया । इनके अलावा भूपेंद्र शर्मा को 1 लाख 90 हजार ECL कॉइन्स में राजस्थान रेंजर्स ने अपने टीम का हिस्सा बनाया और डायनेमिक दिल्ली ने मोहम्मद इरफान को 1 लाख 90 हजार ECL कॉइन्स देकर अपने टीम के लिए खरीदा ।

बता दे कि ECL ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों को खरीदने के लिए “ECL कॉइन्स” मुद्रा का उपयोग किया गया । एक रिपोर्ट के अनुसार 1 ECL कॉइन का मतलब 35 भारतीय पैसे होते है ।

यह खिलाड़ी थे मार्की प्लेयर की श्रेणी में शामिल :

वसीम अहमद, आवेज़ दरबार, अदनान शेख, नदीम, पुष्पराज ठाकुर और नाजिम अहमद जैसे इन्फ्लुएंसर्स को मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया था । वसीम अहमद को राजस्थान राजस्थान रेंजर्स ने खरीदा, आवेश दरबार मुंबई डिसरपटर्स की टीम में शामिल हुए , अदनान शेख और पुष्पराज ठाकुर को कोलकाता सुपरस्टार ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया वहीं नदीम को चेन्नई स्मैशर्स ने खरीदा और नाजिम अहमद ECL Season 2 में लखनऊ लायंस टीम की जर्सी पहने हुए नजर आएंगे ।

बता दे कि मार्की प्लेयर की लिस्ट में उन इंफ्लुएंसर्स और क्रिएटर्स को शामिल किया गया था जिनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब को मिलाकर कुल 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स थे ।

कौन होगा कप्तान ?

ECL Season 2 के ऑक्शन समाप्त हो चुके हैं । सभी 8 टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी खरीद भी लिए है और अपनी-अपनी टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया है । ECL के पहले सीजन के विजेता हरियाणवी हंटर्स टीम की कप्तानी एलविश यादव ही करेंगे वहीं उपविजेता टीम लखनऊ लायंस की कप्तानी अनुराग द्विवेदी ही संभालते हुए नजर आएंगे ।

Star Influencers in ECL Season 2 | Image Credit : @eclt10/Instagram

इनके अलावा मुंबई डिसरपटर्स की कप्तानी मुनावर फारुकी, डायनेमिक दिल्ली की कप्तानी गौरव तनेजा और बेंगलुरु बैशर्स की कप्तानी अभिषेक मलहान ही करेंगे । बात करें 3 नई टीमों की तो चेन्नई स्मैशर्स ने महेश केशवाला को ECL Season 2 के लिए टीम की कप्तानी सौंपी है तो वहीं कोलकाता सुपरस्टार्स की कप्तानी पुष्पराज ठाकुर और राजस्थान रेंजर्स की कप्तानी ज़ैन सैफी करते हुए नजर आएंगे ।

यह भी पढ़े : ECL सीजन 2 के फुल स्क्वाड की हुई घोषणा :

Leave a Comment

स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी : ठगेश और लवकेश कटारिया ने छोड़ा ECL 2025 : पुनीत सुपरस्टार ने इसलिए मांगी माफी :