प्रेमानंद जी महाराज ने कुछ दिन पहले हमारे देश के एक नाजुक मुद्दे के बारे में बात की ।
Source : Instagram
उन्होंने अपनी भजन संध्या के दौरान LGBTQ के मुद्दे पर परिजनों से प्रार्थना की कि वह अपने बच्चों को समझने की कोशिश करें ।
Source : Instagram
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि किसी लड़के या लड़की की जिंदगी बर्बाद करने से अच्छा है कि आप समाज से सच कह दो ।
Source : Instagram
प्रेमानंद जी महाराज के इसी वीडियो को शेयर करते हुए इंफ्लुएंसर मोहक मंगल ने ट्वीट किया है ।
Source : Instagram
मोहक मंगल ने प्रेमानंद जी महाराज की ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर समझदारी से बात करने पर उनकी तारीफ की है ।
Source : Instagram
उन्होंने ट्वीट में लिखा " LGBTQ के मुद्दों पर शायद ही किसी धार्मिक गुरु ने इतनी अच्छी प्रतिक्रिया दी है ।"
Source : Instagram
मोहक मंगल ने इसी ट्वीट में आगे लिखा "रील्स पर वायरल होने वाले चीजों के बजाय ऐसे विचारों को बढ़ावा देना चाहिए ।"
Source : Instagram
बता दे कि प्रेमानन्द जी महाराज को सभी धर्म के लोग बिना किसी रोकटोंक के मानते है और पसंद करते है ।
Source : Instagram