Chen K vs Thugesh : भारतीय यूट्यूबर महेश केशवाला उर्फ ठगेश के एक रोस्ट वीडियो से पाकिस्तान के एक प्रसिद्ध रैपर “नादिर चैन सिद्दीकी” नाराज हो गए हैं । उन्होंने ठगेश पर गुस्सा दिखाते हुए जवाब दिया है जिस वजह से इन दोनों के बीच एक बड़े लफड़े का अंदाजा लगाया जा रहा है ।
ठगेश के नाम से मशहूर यूट्यूबर और रोस्टर महेश केशवाला की हाल ही की एक वीडियो से एक पाकिस्तानी रैपर नाराज हो गए हैं । दरअसल महेश केशवाला ने कुछ ही दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल “ठगेश” में इंडियास गॉट लेटेंट की नकल कर रहे कुछ पाकिस्तानी यूट्यूब शो का मजाक उड़ाया था । हालाँकि ये मज़ाक पाकिस्तान के प्रसिद्ध रैपर , म्यूजिक वीडियो निर्देशक और संगीतकार “नादिर चेन सिद्दीकी” यानी Chen K को पसंद नहीं आया ।
पाकिस्तान के रैपर Chen K ने महेश केशवाला के इस यूट्यूब वीडियो का बुरा मानकर उसका जवाब दिया है । वह महेश के खिलाफ एक या दो नहीं बल्कि करीब 10 इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर चुके हैं । रैपर Chen K लगातार अपने फॉलोवर्स और फैंस को जवाब देने के लिए उकसा रहे हैं ।
पाकिस्तानी फैंस यह यूं कहें कि Chen K के फैंस ने महेश के इंस्टाग्राम के सबसे लेटेस्ट पोस्ट पर हल्ला बोल दिया है । वह पाकिस्तानी फैंस ठगेश के इस पोस्ट के पूरे कमेंट सेक्शन में बस Chen K का नाम लिख रहे हैं । हालांकि अब तक महेश केशवाला ने इस पर चुप्पी साधी हुई है और अब तक इसका कोई भी जवाब नहीं दिया है ।
महेश केशवाला की रोस्ट वीडियो :
महेश केशवाला ने 6 जनवरी को अपने मुख्य यूट्यूब चैनल “ठगेश” में एक रोस्ट वीडियो पोस्ट किया था । इस वीडियो में उन्होंने समय रैना के शो इंडियास गॉट लेटेंट की नकल कर रहे कुछ पाकिस्तानी शो का मजाक उड़ाया है । इसी वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान के एक शो “बीयंग्स गॉट टैलेंट” को भी रोस्ट किया जिसमें आजाद परवीर और Chen K शो के मुख्य होस्ट है । इस शो में आए प्रतिभागियों पर ठगेश ने कोई भी टिप्पणी नहीं की और सीधे शो के जजों पर बात करने लग गए ।
ठगेश ने शो “बीयंग्स गॉट टैलेंट” के जज Chen K के द्वारा रेप किया एक गाना सुनकर उनकी तुलना ढिंचक पूजा और ओमप्रकाश मिश्रा जैसे लोगों से कर दी । महेश केशवाला ने आगे इस शो को रोस्ट कर कहा “इस शो में बस एक खास बात है इसमें कोई एज लिमिट नहीं है । बच्चों से लेकर बूढ़े तक हर कोई इस स्टेज को वॉशरूम की तरह इस्तेमाल कर सकता है ।” ठगेश ने इस शो “बीयंग्स गॉट टैलेंट” के ऊपर कुछ और टिप्पणी किए बिना ही अगले शो को रोस्ट करना शुरू कर दिया ।
लेटेंट को किया कॉपी :
भारत में समय रैना का प्रसिद्ध शो इंडियास गॉट लेटेंट खुद एक नकल से बनाया गया शो है । जी हाँ , यह शो इंडियास गॉट टैलेंट और किल टोनी के शो से प्रेरित होकर बनाया गया है लेकिन पाकिस्तान ने इंडियास गॉट लेटेंट की नकल कर और भी कई शो बनाए हैं । इन शो में सिंध गॉट लेटेंट, बीयंग्स गॉट टैलेंट, टैलेंट गॉट पाकिस्तान जैसे पाकिस्तानी शो शामिल है ।
रैपर Chen K हुए नाराज :
महेश केशवाला के इस रोस्ट वीडियो से पाकिस्तान रैपर और बीयंग्स गॉट टैलेंट के जज Chen K नाराज हो गए हैं । उन्होंने महेश केशवाला के रोस्ट वीडियो का जवाब देते हुए इसके बदले में इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी पोस्ट की है । Chen K ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट “चेन_म्यूजिक” पर महेश कैसे वाला को टैग करते हुए लिखा “तुमने गलत इंसान को रोस्ट किया । तुमने लड़की की आलोचना की पर यह सब करते वक्त तुम मेरे गाने ‘नजरिया ए नादिर’ और ‘असली हिप हॉप 2.0’ को भूल गए ।
महेश केशवाला को चुनौती देते हुए उन्होंने इसी पोस्ट में लिखा “अगर अपनी अम्मी का दूध पिया है तूने तो फिर इन ट्रैक्स पर बात कर । पर तुम ऐसा नहीं करोगे क्योंकि तुम फट्टू हो । Chen K ने ठगेश के ऊपर और भी वीडियो बनाने की बात की है हालांकि उन्होंने ऐसी एक या दो नहीं बल्कि कई स्टोरी शेयर की । उन्होंने पाकिस्तान के लोगों को और अपने फैंस को महेश केशवाला के पोस्ट पर “नजरिया ए नादिर” कमेंट करने को कहा और उन पर जल्द ही एक रैप बनाने की बात की ।
Chen K vs Thugesh – पाकिस्तानी फैंस दे रहे नफरत :
Chen K के इस पोस्ट के बाद कुछ पाकिस्तानी फैंस ने उनकी बातों में आकर महेश केशवाला के खिलाफ नफरत फैलाना शुरू कर दिया । लोग बार बार कमेन्ट कर महेश को छेड़ रहे है और Chen K के बातों का जवाब देने की बात कह रहे हैं । एक यूजर ने लिखा “Chen K ब्रो एक फ्रीस्टाइल इस पर भी डाल दो जैसे कंगना पर डाला था” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा “Chen K को जवाब दो भाई , टैलेंट टैलेंट खेलो फिर पता लगेगा ।”
Chen K ने भी किया कमेन्ट :
ठगेश की हाल के ही एक इंस्टाग्राम पोस्ट में महेश केशवाला ने तस्वीरों के साथ एक गाना चलाया है । इस ट्रैक “एट द टॉप” को सुनकर Chen K को लगा कि ठगेश उन्हें इस गाने के जरिए जवाब देना चाहते हैं इसलिए उन्होंने पहले तो इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर कर लिखा “डिफेन्ड भी चरसी का गाना लगाकर कर रहा है अपने आप को , सेम ओल्ड बादशाह रफ्तार कृष्णा मूव्स ।”
Chen K ने फिर इसी पोस्ट पर कमेंट कर लिखा “रोस्टिंग तक समझ आ रहा था कि तुमको दूसरों के कंटेंट की जरूरत होती है पर तुम तो जवाब भी दूसरों के कंटेंट से देते हो, कैसी जिंदगी है तुम्हारी यार ।”
ठगेश ने साधी है चुप्पी , क्या हो सकता है बड़ा लफड़ा ?
Chen K लगातार अपने कमेंट और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए महेश केशवाला को छेड़ रहे हैं । पाकिस्तानी रैपर ने इस मुद्दे से जुड़े अब तक कई पोस्ट किए हैं । उनके फैंस लगातार महेश केशवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट कर रहे हैं । हालाँकि इतना हेट यानई नफरत मिलने के बाद भी महेश ने चुप्पी साधी हुई है । ठगेश ने पिछले दो दिनों में 2 पोस्ट और 6 स्टोरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट की है पर इनमें से कोई भी पोस्ट Chen K या फिर उनके शो से जुड़ा हुआ नहीं आया है ।
ठगेश की चुप्पी साधे रहने से मामला अभी तक आगे नहीं बढ़ा है लेकिन Chen K ने दावा किया है कि वह जल्द ही महेश केशवाला उर्फ ठगेश पर एक ट्रैक बनाएंगे जिससे मामला गंभीर जरूर हो सकता है ।
यह भी पढ़े : फुकरा इंसान ने आखिरकार दिया ट्रोलर्स को जवाब, एलविश का हाथ होने के मिले सबूत :