क्या पारुल गर्ग व्यूस के लिए कर रही है इतना गंदा काम ?

जानी मानी हस्ती Parul Garg एक प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट है जिनके ऊपर उनके सोशल मीडिया फैंस ने कई मॉडल के साथ गलत व्यवहार कर उन्हें वस्तुनिष्ठ करके जनता के सामने पेश करने का इल्जाम लगाया है ।

सोशल मीडिया की जानी पहचानी मेकअप इन्फ्लुएंसर Parul Garg जवान लड़कियों के बीच काफी प्रसिद्ध है । उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी इस बात का सबूत देते हैं । उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 57 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है तो वही उनके यूट्यूब चैनल “मेकअप बाय पारुल गर्ग” पर भी 85 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है । पारुल गर्ग काफी सालों से इस क्षेत्र में काम कर रही है और इसके लिए वह हजारों में फीस लेती है ।

Parul Garg | Image Source : @parulgargmakeup/Instagram

खबर है कि उनके स्टूडियो में जाकर मेकअप करने का वह लगभग 50000 रुपये लेती है और यह उनके ब्राइडल पैकेज में सबसे कम फीस है । लोग उनके मेकअप को काफी पसंद करते हैं । सोशल मीडिया में अपने काम की वजह से इतनी तरक्की और जनता का प्यार पाने के बाद भी वह और भी ज्यादा पैसे कमाने के लिए जो कर रही है वह लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है ।

दरअसल लोगों को यह लगने लगा है कि पारुल गर्ग अपने में दुल्हनों और मॉडलों को जानबूझकर बुरे तरह से दिखाती है । उनको गलत तरीके से दिखाती है ताकि उनकी वीडियो वायरल हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके । लोगों के द्वारा इतनी बार इस बारे में टोके जाने के बाद भी वह वही चीज़ दोहरा रही है जिस वजह से लोग भी उनकी गलतियों पर नाराज हो रहे हैं ।

मॉडल ने किया खुलासा :

Parul Garg पर लोगों ने कई इल्जाम लगाए हैं । एक मॉडल ने खुलासा किया है कि वह पारूल गर्ग के स्टूडियो में उनके साथ कोलैबोरेट करने के लिए पहुंची थी । इस दौरान उनके बीच सौदा हुआ था कि पारुल गर्ग उन्हें अपनी मॉडल बनाकर उनका मेकअप करेंगी और इसके बदले उस मॉडल को पारूल गर्ग जैसे बड़े और मशहूर इन्फ्लुएंसर के वीडियो में आने का मौका मिलेगा । उस मॉडल का घर स्टूडियो से बहुत दूर होने की वजह से उन्होंने मॉडल के यात्रा का खर्चा उठाने की भी बात की थी ।

अब यूट्यूबर “द स्पील बी” ने अपने यूट्यूब चैनल में पारुल गर्ग साथ काम कर चुकी एक मॉडल के अनुभव को साझा किया है । दरअसल मॉडल ने बताया कि जब वह Parul Garg के पास मॉडल बनकर गई थी तो उन्हें उनके द्वारा दिए गए कपड़े का गला काफी नीचे लग रहा था । उन्होंने जब यह बात पारुल गर्ग की टीम को बताया तो टीम ने दूसरा ब्लाउज ना देने की बात कही ।

मॉडल ने बताया कि जानबूझकर उनको गलत तरीके से शूट किया गया ताकि वह बिना मेकअप के और भी बुरी दिखने लग जाए । यह सब वो सिर्फ अपने द्वारा किए गए मेकअप को अच्छा दिखाने के लिए करती हैं । इसके अलावा मॉडल ने यह भी बताया कि पारुल गर्ग की टीम ने उनके साथ जो डील की थी उसमें उनके स्टूडियो पहुँचने का खर्चा देने की भी बात हुई थी । हालाँकि वीडियो शूट होने के बाद पारुल गर्ग की टीम ने उन्हें स्टूडियो तक पहुंचने के लिए पैसा तो जरूर दिया मगर अपनी को ना निभाते हुए उन्होंने उस मॉडल को सिर्फ आधे ही पैसे दिए ।

Parul Garg पर लग रहे इल्जाम :

मेकअप आर्टिस्ट Parul Garg अक्सर अपने मॉडल को उनकी इच्छा के बगैर उनसे अनुचित चीज़े करवाती है । एक मॉडल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह खुलासा किया था कि अगर आप Parul Garg से मेकअप करवाते हो तो ध्यान रखो 24 x 7 आपको रिकॉर्ड किया जाएगा । उनके हर एक वीडियो में मॉडल को गलत तरीके से या कहें अश्लील तरीके से दिखाया जाता है जिसमें या तो उस मॉडल ने डीप नेक ब्लाउज पहना होगा या तो उसका कंधा ढीला होगा ।

Parul Garg की वीडियो को देख जनता का कहना है कि वह जानबूझकर ऐसी वीडियो अपनी सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड करती हैं । एक यूजर ने कमेंट कर लिखा “मैंने उनके वीडियो में इस बात पर अक्सर ध्यान दिया है । आखिर सभी के ब्लाउस कैसे ढीले हो सकते है । ये सब सिर्फ और सिर्फ व्यूस के लिए है ।”

Parul Garg से मेकअप सीखने वाली उनकी एक स्टूडेंट होने का दावा करते हुए एक यूजर ने लिखा “पारूल गर्ग की स्टूडेंट होने के नाते मैं बताना चाहती हूँ कि पारुल मैम जो भी शूट्स करते हैं उसके कपड़े भी वह खुद ही मंगवाते हैं । उनका सभी ऑर्डर लाजपत नगर की एक दुकान “मान्या क्रिएशन्स” से आता है । वहां से जब वह कपड़ा का ऑर्डर देती है तो खुद ही जानबूझ कर डीप गले वाली ब्लाउज मँगवाती हैं ।

Parul Garg’s Video’s Comment Section | Source : @parulgargmakeup/Instagram

वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा “मुझे भी उनके इतने सारे शॉर्ट वीडियो देख अजीब लगने लगा था । वह जरूर एक बेहतरीन आर्टिस्ट है पर वह पैसे कमाने के लिए जिस तरीके का इस्तेमाल कर रही है वह बहुत ही गलत है ।

यह भी पढ़े : क्या जबलपुर वाले कार्यक्रम में एलविश यादव को पीटा गया ?

अगर ये कर रही , तो बहुत गलत :

वैसे Parul Garg के ऊपर फैंस के साथ साथ मशहूर यूट्यूबर्स “द स्पील बी” , “सेवेजीयस” और “टॉक अबाउट यू” के अलावा और भी कई यूट्यूबर ने इल्जाम लगाए है । अगर Parul Garg के इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक किया जाए तो उनके वीडियोज़ में अश्लीलता साफ साफ़ देखी जा सकती है ।

लोगों का ये भी कहना है कि पारुल गर्ग अपनी ही बात चलाती है और दुल्हनों की मांगों पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देती । पारुल गर्ग के सोशल मीडिया के वीडियो के कमेन्ट सेक्शन में भी लोगों के मजेदार और अलग अलग प्रतिक्रियाएं रहती है । कोई उनके मेकअप की तारीफ करता है तो कोई मेकअप की मदद से किसी लड़की का असल चेहरा छुपाने के लिए उनकी बुराई भी करता है । कई बार तो लोग ऐसे ऐसे कमेन्ट कर देते है कि उस वीडियो से कमेन्ट ही बंद करना पड़ जाता है ।

Leave a Comment

फुकरा इंसान ने रचित्रो को दिया जवाब, करेंगे मदद ? क्या रूबल धनकर छोड़ देंगे एलविश यादव का साथ : स्ले प्वाइंट और ध्रुव राठी ने एक बार फिर से लिए एलविश यादव के मजे : Addu Defaulter के नाम से वायरल ये लड़का कौन है ? प्रेमानंद महाराज पर मोहक मंगल ने ये क्या बोल दिया ? जानिए ECL सीजन 2 के बारे में पूरी जानकारी :