यूट्यूबर ज्ञान थेरेपी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है ।

Source : Instagram

ज्ञान थेरेपी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर बताया कि उनके घर 1 नन्हे बच्चे ने जन्म लिया है । 

Source : Instagram

सोशल मीडिया पर ये पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा "हैलो बच्चे , हम आपके मम्मी पापा हैं ।"

Source : Instagram

उन्होंने आगे लिखा "मेरे और मेरी पत्नी के लिए भगवान का एक खूबसूरत तोहफा । अब मैं एक पिता बन गया हूँ ।"

Source : Instagram

इसी पोस्ट में 3 तस्वीरें शेयर की गई है हालाँकि इस पोस्ट में उन्होंने अपने बच्चे का चेहरा छुपाए ही रखा है । 

Source : Instagram

इस पोस्ट में ज्ञान थेरेपी ने ये खुलासा नहीं किया है कि उनके घर में बच्चे ने दस्तक दी है या बच्ची ने । 

Source : Instagram

ज्ञान थेरेपी के इस पोस्ट के बाद उन्हे बधाईयों और शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है । 

Source : Instagram

यूट्यूबर वेनम्सटेक , टेकी पाठशाला , टेक इला और टेकपॉकेट जैसे बड़े बड़े यूट्यूबर्स ने ज्ञान थेरेपी को बधाइयाँ दी है । 

Source : Instagram