जिया शंकर ने पांडा गैंग पर लगाए ऐसे कौन से इल्जाम जिससे भड़के फूकरा इंसान :

बिग बॉस फ़ेम Jiya Shankar का अभिषेक मल्हान से पुराना नाता है । ऐसे में हाल ही में अभिनेत्री ने अभिषेक मल्हान और उनके गैंग “Panda Gang” पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं जिस पर अब खुद अभिषेक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है ।

बिग बॉस में एक दूसरे के बेहतरीन दोस्त रहे अभिनेत्री Jiya Shankar और यूट्यूबर फुकरा इंसान के बीच ऑनलाइन भिड़ंत शुरू हो गई है । एक समय पर एक दूसरे की दोस्ती के लिए फैंस के दिलों में पहचान बनाने वाले ये दोनों इन्फ्लुएंसर तो अब जैसे एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं । आए दिन दोनों के बीच कोई ना कोई खबरें आती रहती है जिसकी वजह से दोनों के फैंस आपस में लड़ते रहते हैं ।

अभिनेत्री Jiya Shankar ने हाल ही में एक मिम पेज के एक मीम पर अपने और फुकरा इंसान के नाम को एक साथ जोड़े जाने पर ऐतराज जताया है । दरअसल जिया शंकर के आने वाले गाने का प्रचार प्रसार करते हुए एक मीम पेज ने फुकरा इंसान और जिया शंकर दोनों का नाम इस मीम में जोड़ा था । जिया शंकर ने काफी तीखे स्वर में इसके खिलाफ बात कर ट्वीट किया है ।

उनके इस ट्वीट से Panda Gang बेहद नाराज हो गया है और लगातार उन्हें जवाब देते हुए ट्रेंड चला रहे है । उनके इस ट्वीट पर अब अभिषेक मल्हान ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जिया को ताना मार है तो वहीं अभिषेक के खास दोस्त जासूस किंग ने भी जिया शंकर के ट्वीट का जवाब उनके ट्वीट पर रिप्लाई करके दिया है ।

क्या है Jiya Shankar के भड़कने की असल वजह ?

मराठी फिल्म “वेद” में बॉलीवुड के ऐक्टर रितेश देशमुख के साथ काम करने वाली अदाकारा Jiya Shankar अचानक फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान और उनके फैंस यानी पांडा गैंग से नाराज हो गई है । दरअसल जिया शंकर का नया गाना ” अनसैड टॉक्स ” आने वाला था । इस गाने का प्रचार करते हुए एक मीम पेज ने गाने का एक सीन अपने एक वायरल मीम में इस्तेमाल किया । इस मीम में उन्होंने गाने से एक शादी का सीन उठाया और लिखा ” क्या बिग बॉस प्रतिभागी जिया शंकर शादी कर रही है ? अगर अभिषेक मल्हान से नही तो किससे ? “

The Viral Meme | Photo Credit : Instagram

इस मीम पेज ने Jiya Shankar के नए गाने का प्रचार करने के लिए उनके साथ फुकरा इंसान के नाम को जोड़ दिया । जिया शंकर ने लगातार उनका नाम फुकरा इंसान के साथ जोड़े जाने पर अब इस बारे में बात की है । उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए फुकरा इंसान और पांडा गैंग के खिलाफ ट्विटर पर ट्वीट किया है ।

जिया शंकर भड़की :

मीम पेज के लगातार उनके और अभिषेक मल्हान के नाम को एक दूसरे के साथ जोड़ने पर Jiya Shankar ने अपना गुस्सा ट्वीट के माध्यम से दिखाया है । जिया शंकर ने ट्वीट कर लिखा “मै आखरी बार यह बात उन सभी से कहना चाहती हूँ जो इससे जुड़े हुए हैं । मेरा फुकरा इंसान या इन मीम पेजों से कोई लेना-देना नहीं है । हमने दोस्ती के अलावा कोई भी रिश्ता एक दूसरे से साझा नहीं किया है और अब तो वह दोस्ती भी नहीं रही ।”

उन्होंने आगे लिखा “मैं इनमें से एक भी मीम पेज को फॉलो नहीं करती । मुझे तो इस बात की जानकारी ही नहीं है कि यह काम कैसे करता है । मैने हमेशा से यह माना है कि ये ऐसे मीम्स ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाने के लिए बनाते हैं । मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इसके लिए कोई पैसे भी देता है । लोग मेरे चरित्र और परिवार पर भद्दे कमेंट कर सारा दोष मुझ पर मढ़ रहे हैं ।”

Jiya Shankar ने चेतावनी देते हुए Panda Gang से कहा “इस बात को पांडा गैंग ध्यान से सुन ले । मैंने खुद को बनाया है अपने दम पर , किसी और के दम पर नहीं । इन घटिया स्टंट से मैं बहुत ऊपर हूँ इसलिए तुम अपनी सीमा में रहो । मेरी माँ और मेरा नाम अपने गंदे मुंह से मत निकालो ।”

फुकरा इंसान बनाम जिया शंकर :

Jiya Shankar के भड़कने और पांडा गैंग को निशाना बनाने पर फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान ने अप्रत्यक्ष रूप से इसका जवाब दिया है । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया । इस पोस्ट में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की और उसमें सिद्धू मूसेवाला का गाना “IDGAF” लगा दिया । उनके इस पोस्ट को उनके फैंस यानी Panda Gang अभिषेक मल्हान का अप्रत्यक्ष रूप से जवाब मान रहे हैं जिसके कारण यह मामला फिर से थोड़ा गंभीर हो गया है ।

Abhishek Malhan’s Instagram Story | Photo Credit : @fukra_insaan/Instagram

अभिषेक के दोस्त “जासूस किंग” ने दिया जवाब :

अभिनेत्री Jiya Shankar के सीधे Panda Gang के खिलाफ ट्वीट करने पर अभिषेक मल्हान के खास दोस्त “जासूस किंग” ने भी इसका जवाब दिया है । उन्होंने जिया शंकर वाले ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा “गाना आपका आया है तो पी आर( प्रचार प्रसार ) आपके चाचा जी थोड़ी कराएंगे ।”

पांडा गैंग हुई नाराज , बना रहे मीम्स :

अभिषेक मल्हान की गैंग “Panda Gang” अब जिया शंकर के ट्वीट के चलते उन पर भड़क गई है । पांडा गैंग के द्वारा बनाए गए मीम्स और ट्रेंड्स से साफ पता चल रहा है कि वे जिया शंकर के द्वारा उनपर सारा दोष लगाने की बात पर नाराज है और यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि जिया शंकर उन पर बेबुनियाद इल्जाम लगा रही है ।

Panda Gang का कहना है कि अगर Jiya Shankar का गाना आ रहा है तो उसके लिए फुकरा इंसान क्यों पैसे देगा ? आखिर जिया शंकर के इस गाने से फुकरा इंसान का क्या फायदा होगा ? जिया शंकर खुद के गाने का प्रचार करने के लिए फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान के नाम का इस्तेमाल कर रही है और कह रही हैं कि मैंने खुद को बनाया है जो कि सरासर झूठ है । वह लगातार अपने नाम और अपने काम का प्रचार प्रसार करने के लिए फूकरा इंसान का इस्तेमाल करती रहती हैं ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :