समय रैना का शो इंडियास गॉट लेटेंट देखते ही देखते लोगों का सबसे पसंदीदा शो बन गया है ।

Source : Instagram

ऐसे में अदाकारा अहसास चन्ना ने समय रैना के शो इंडियास गॉट लेटेंट में भुवन बम और राहुल दुआ के साथ एंट्री ली है ।

Source : Instagram

उन्होंने सेट में पहुंचकर काफी सारी तस्वीर इंस्टाग्राम में पोस्ट कर बताया कि उन्होंने शो के सेट में बहुत मजे किए हैं ।

Source : Instagram

अहसास चन्ना ने अपने सोशल मीडिया में समय रैना , राहुल दुआ , भुवन बम और बलराज के साथ फोटो शेयर की है ।

Source : Instagram

अहसास चन्ना ने "द हैबिटेट म्यूजिक कैफे" का भी पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने शो में आए लोगों के साथ एक ग्रुप फोटो खिंचाई है ।

Source : Instagram

अहसास ने शो के होस्ट समय रैना और यूट्यूब के शाहरुख कहे जाने वाले भुवन बम के साथ एक लिप्सिंग वीडियो भी शेयर की है ।

Source : Instagram

उनकी यह सारी वीडियो और फोटो को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने शो में कितनी ज्यादा मस्ती की होगी ।

Source : Instagram

फैंस यह रील देखकर लेटेंट के एपिसोड के लिए काफी उत्साहित है और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं ।

Source : Instagram