क्रेजी दीप ने उठाए यूट्यूब पर सवाल , सैय्यद अजान ने मांगी माफी :

यूट्यूबर Crazy Deep ने एक बार फिर से पाकिस्तानी यूट्यूबर Sayed Azan के हिंदू देवी देवताओं से जुड़ी भद्दी टिप्पणियों के खिलाफ आवाज उठाई है । इन सब के चलते अब पाकिस्तानी यूट्यूबर ने खुद हिंदू और हिंदू देवी–देवताओं से अपनी हरकतों के लिए माफी मांगी है ।

Crazy Deep | Image Credit : @crazy_deep07/Instagram

यूट्यूबर Crazy Deep ने अब से कुछ समय पहले पाकिस्तानी हिंदू फोबिक यूट्यूबर Sayed Azan के खिलाफ वीडियो अपलोड किया था । इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि कैसे सैय्यद अजान हिंदू भगवानों के बारे में भला बुरा बोलता हैं, कैसे वह हिंदुओं को नीचा दिखाता हैं और कैसे पाकिस्तान के लोग सैय्यद अजान का समर्थन भी करते हैं ।

वीडियो बनाने के बाद से ही यूट्यूबर Crazy Deep को लगातार धमकियाँ मिलने लगी । उन्हें जान से मारने के लिए लोगों ने मिलकर षड्यंत्र रचा । उन्हें कई पाकिस्तानी इंस्टाग्राम ग्रुप में जोड़ा गया ताकि वह मिलकर उनकी आईडी बैन करवा सके । सैय्यद अजान की गलती निकालने पर मिल रहे नफरत पर क्रेजी दीप ने बिल्कुल भी ध्यान न देते हुए फिर से एक वीडियो इस पाकिस्तानी यूट्यूबर के खिलाफ अपलोड किया है । वीडियो शेयर करने के कुछ घंटे के अंदर सैय्यद अज़ान ने भी यूट्यूब के माध्यम से हिंदू , भारतीयों और देवी देवताओं से माफी मांगी है । उसने यह भी कहा कि वह अब कभी भी इन मुद्दों पर वीडियो नहीं बनाएगा ।

क्रेजी दीप ने नहीं मानी हार :

पाकिस्तानी यूट्यूबर सैय्यद अजान अक्सर अपने सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर भारतीयों और खासकर हिंदुओं के ऊपर भद्दे टिप्पणियाँ करते हुए नजर आते हैं । क्रेजी दीप में 19 नवंबर दिन मंगलवार को यूट्यूब पर “पाकिस्तानी यूट्यूब जो भारत और हिन्दुत्व के खिलाफ नफरत फैला रहा हैं – सैय्यद अजान रोस्ट” के नाम से वीडियो अपलोड कर सैय्यद अजान का पर्दाफाश किया था ।

उनकी इस वीडियो के बाद उन्हें दूसरे देश यानी पाकिस्तान से बहुत नफरत मिली । क्रेजी दीप ने खुलासा किया कि उन्हें उस वीडियो की वजह से जान से मारने की धमकी तक मिली थी । लोगों ने उनके चैनल को बंद करवाने के लिए बड़ी संख्या में उन्हें रिपोर्ट कर उन्हें डराने की कोशिश की । उनके उस यूट्यूब में इस वजह से येलो डॉलर ( यूट्यूब के सभी दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने की वजह से उस वीडियो से पैसा नहीं बनना ) आ गया है । मगर इन सब के बाद भी यूट्यूबर क्रेजी दीप ने हार नहीं मानी और एक बार फिर से सैय्यद अजान के खिलाफ एक और वीडियो पोस्ट कर डाली है ।

यूट्यूब पर उठाए सवाल :

Crazy Deep ने शनिवार को वीडियो अपलोड कर एक बार फिर से Sayed Azan की वीडियो पर सवाल उठाया है । इस वीडियो में उन्होंने यूट्यूब प्लेटफार्म के पाखंड और दोगले व्यवहार का भी खुलासा किया है कि कैसे यूट्यूब हिंदू विरोधी यूट्यूब सैय्यद अज़ान को उनके इतने घिनौने हिंदू विरोधी , भारत विरोधी और भड़काऊ वीडियोज के बावजूद उनका समर्थन कर रहे हैं । क्रेजी दीप की उस एक वीडियो की वजह से क्रेजी दीप के चैनल में मोनेटाइजेशन ही ऑफ हो गया है । एक प्रतिबंध की वजह से उनके अगले कुछ वीडियो में भी पूरा प्रभाव पड़ा है ।

Sayed Azan | Photo Credit : @sayedazan_/Instagram

यूट्यूब और कंटेंट क्रिएटर Crazy Deep ने बताया कि पिछली वीडियो के बाद से अब तक यूट्यूब और यूट्यूब इंडिया ने पाकिस्तान यूट्यूब सैय्यद अजान के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की है । वह खुलेआम फिर से वही कर रहा है और उसको इसका कोई भी डर नहीं है । इन सबकी वजह से एक सवाल खड़ा होता है कि यूट्यूब के सारे नियम क्या सिर्फ हिंदुओं और भारतीयों के लिए ही है ?

कार्यवाही की कर रहे मांग :

अपने इस वीडियो में Crazy Deep ने बताया कि पुरानी वीडियो अपलोड करने के बाद जब क्रेजी दीप में ट्वीट कर यूट्यूब और यूट्यूब इंडिया से सैय्यद अजान के घिनौने , गैर हिंदू और देश विरोधी कंटेंट के चलते उनके चैनल को यूट्यूब से हटाने की मांग की थी तब यूट्यूब में उन्हें जवाब दिया था । यूट्यूब में आश्वासन देते हुए कहा था कि सैय्यद अजान के मामले की जांच कर इस पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी , टीम इस पर अपना काम कर रही है । हालाँकि यूट्यूब द्वारा अब तक इस एकाउंट के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है ।

Pakistani Youtuber Sayed Azan | Image Source : Youtube

जाने पूरा मामला : क्रेजी दीप ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ नफरत फैलाने वाले पाकिस्तान इंफ्लुएंसर को सिखाया सबक :

ट्वीट कर यूट्यूब से किया था सवाल ?

Crazy Deep ने दूसरी बार यूट्यूबर Sayed Azan के चैनल पर कार्यवाही की मांग करते हुए यूट्यूब और यूट्यूब इंडिया को टैग कर ट्वीट किया है । क्रेज़ी दीप ने ट्वीट कर लिखा “2 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर वाले पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल सैय्यद अज़ान के बारे में एक और अनुरोध है । यह चैनल यूट्यूब की दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए हिंदू धर्म और भारतीयों के खिलाफ लगातार नफरत फैला रहा है ऐसी चीजे लोगो के बीच झगड़ा करवाती है जो सही नहीं है ।”

इसी ट्वीट के नीचे उन्होंने इसी पर कमेंट करते हुए लिखा “अगर यूट्यूब कोई कार्यवाही नहीं करता है तो इससे उनके इस हिंदू फोबिया रुख पर सवाल उठेंगे । अगर ऐसी नफरत बनाने वाले कंटेंट यूट्यूब पर आते रहे तो बहुत सारे संगठन कानूनी नोटिस जारी करने के लिए तैयार हैं ।”

Sayed Azan में मांगी माफी :

यूट्यूबर Crazy Deep ने Sayed Azan के द्वारा शेयर की गई वीडियो का एक छोटा हिस्सा ट्विटर पर शेयर कर बताया कि सैय्यद अजान ने हिंदुओं से माफी मांगी है । उन्होंने इस ट्वीट में आगे लिखा “2 वीडियो और कानूनी कार्यवाही के बाद शायद अब यह सब रुक जाए ।” उन्होंने यह ट्वीट कर उम्मीद जताई है कि ऐसा हिंदू विरोधी आदमी और कंटेंट यूट्यूब पर दोबारा वापस नहीं आएगा ।

Sayed Azan ने वीडियो अपलोड कर भारतीयों को जवाब दिया है जिसमें उन्होंने फिर से काफी हिंदू इंफ्लुएंसर्स को बुरा भला कहा । हालांकि वो यह सब अपनी घिनौनी हरकतों को सही साबित करने की कोशिश में कर रहे थे । वीडियो के आखिर में उन्होंने यह बात मानी कि वह गलत थे पर साथ ही साथ उन्होंने कुछ लोगों पर दोष मढ़ने की भी कोशिश की ।

मगर अंत में उन्होंने अपने इसी वीडियो में हिंदू भाई बहनों से अपनी हरकतों पर माफी मांगी है । सैय्यद ने कहा “मैं अपने हिंदू भाई बहनों से माफी मांगना चाहता हूं जो मुझसे बेहद नाराज है । पर मैं यह भी जानता हूं कि तुम और तुम्हारा सनातन धर्म माफ करना सिखाता है और तुम्हारा दिल बहुत बड़ा होता है । तुम मुझे जरूर माफ कर दोगे ।”

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :