स्ले पॉइंट को मिली एलविश यादव से धमकी , कहा “बर्बाद कर दूंगा”…

Slayy Point ने शुक्रवार रात वीडियो अपलोड कर एलविश यादव को रोस्ट कर दिया लेकिन यह एलविश यादव हजम नहीं कर पाए । हालाँकि इसके बाद स्ले प्वाइंट ने वीडियो का वो हिस्सा हटा दिया मगर इसके बावजूद मामला ठंडा नहीं हुआ ।

Slayy Point यूट्यूब का एक साफ सुथरा सा चैनल है जो ज्यादातर मजेदार हास्य वीडियो बनाते हैं । वह अक्सर ट्रेंड में चल रहे अलग-अलग विषयों पर वीडियो बनाकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम में अपलोड करते हैं । उन्होंने शुक्रवार रात ऐसी ही एक वीडियो अपने चैनल में अपलोड की जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिएटर को थोड़ा सा रोस्ट कर दिया । इस वीडियो में उन्होंने समय रैना , अभिनव अरोड़ा , रजत दलाल और एलविश यादव जैसे वीडियो क्रिएटर को निशाना बनाया ।

Slayy Point के द्वारा बनाया गया यह वीडियो यूट्यूबर और व्लॉगर एलविश यादव को बिल्कुल भी रास नहीं आया । उन्हें यह वीडियो इतना बुरा लग गया कि उन्होंने स्ले पॉइंट को धमकी दे डाली और कहा “मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा” । अब इतनी बड़ी धमकी के पीछे का असल मामला सिर्फ रोस्ट है या कुछ और है , चलिए देखते हैं ।

Slayy Point ने अपलोड की वीडियो :

अभ्युदय और गौतमी की जोड़ी ने अपने यूट्यूब चैनल Slayy Point में शुक्रवार को एक वीडियो अपलोड की । इस वीडियो में उनके द्वारा बताया गया कि अगर कम समय में किसी को प्रसिद्धि चाहिए तो या तो बाबा बन जाओ या तो गुंडे । यह बताते हुए उन्होंने यूट्यूबर एलविश यादव को उनके पुराने पुलिस केसों के चलते रोस्ट कर दिया ।

हालांकि इस वीडियो में Slayy Point से एक गलती हो गई जिससे एलविश यादव भड़क उठे । इस वीडियो में एलविश के साथ उनकी माँ का एक छोटा सा क्लिप भी अपलोड किया गया था । इस क्लिप में एलविश की माँ एक न्यूज़ चैनल में इस बात का खुलासा कर रही थी कि एलविश के पास जो गाड़ी है वह सेकंड हैंड है । इस चीज की वजह से एलविश यादव बिल्कुल भी खुश नहीं थे ।

Elvish Yadav’s Mother’s Clip in Slayy Point’s Video | Source : X (Twitter)

बता दे यह वीडियो Slayy Point ने एक न्यूज़ चैनल से लिया था जिसमें एलविश यादव की माँ एलविश के जेल जाने के कारण डर कर बड़े-बड़े खुलासे कर रही थी और बता रही थी कि यह सब जो भी है घर , गाड़ी और पैसा यह सब एक दिखावा है ।

एलविश भड़क उठे :

Slayy Point की वीडियो अपलोड होने के बस आधे घंटे के अंदर ही एलविश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी । उन्होंने लगातार आधे आधे घंटे के अंतराल में 3 ट्वीट किए । एलविश ने स्ले प्वाइंट की वीडियो से भड़क कर अपने पहले ट्वीट में लिखा “हे स्ले पॉइंट मैं उम्मीद करता हूँ कि सब ठीक है और आगे भी सब ठीक रहेगा ।”

इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही उन्होंने दूसरा ट्वीट किया । एलविश ने अपने दूसरे ट्वीट में अपनी समस्या बताते हुए लिखा “मुझे मेरे रोस्ट से कोई प्रॉब्लम नहीं है पर मेरी मम्मी का इस्तेमाल रोस्ट वीडियो के लिए करना कोई मजाक नहीं है । बोलते रहते हो ना एलविश भाई आप कुछ करते क्यों नहीं , लीगल लीगल खिलाता हूँ बच्चों को , अब तो कानून भी सीख लिया ।”

इस ट्वीट के बाद एलविश ने फिर से एक ट्वीट किया पर अब इस बार एलविश यादव की तरफ से एक बड़ी गलती हुई । उन्होंने इस ट्वीट में लिखा “एलविश आर्मी के लिए अब कोई प्रतिबंध नहीं है । उन्हें दिखाओ कि अनुचित व्यवहार कैसा दिखता है ।” उनकी इस ट्वीट के बाद एलविश आर्मी ने सारी हदें पार कर दी । ये ट्वीट करके खुद एलविश यादव ने उन्हें कुछ भी करने की छूट दे दी थी ।

Elvish Yadav’s Deleted Tweet | Photo Credit : X (Twitter)

मगर इतने सब के बाद भी बात यही नहीं रुकी । एलविश ने अपने व्लॉग के जरिए स्ले पॉइंट को धमकी दे डाली । उसने अपने व्लॉग वीडियो में कहा “हम भी रोस्ट करते थे किसी टाइम पर तो हम सहने की भी हिम्मत रखते हैं । मगर मेरी मम्मी के बारे में नहीं । तुम कुछ भी दिखाने की कोशिश करो पर मेरी मम्मी को, मेरी मम्मी के नाम को , उनका चेहरा , उनका कोई भी क्लिप इस्तेमाल मत करो । अगर किसी ने भी यह करने की कोशिश की तो मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा ।”

स्ले प्वाइंट को किया परेशान :

एलविश यादव के फैंस ने एलविश के ट्वीट के बाद Slayy Point को ऑनलाइन खूब सताया । उन्होंने गौतमी की तस्वीर को एडिट कर पूरे ट्विटर में फैला दिया , धमकियां दी और बेहद शर्मनाक गालियां दी । एलविश की बर्बाद कर देने वाली धमकी सुन उनके फैंस ने पूरे ट्विटर में स्ले पॉइंट के खिलाफ भद्दे ट्रेंड्स चलाएं जैसे “एल्विश स्लेव स्ले पॉइंट” , “एलविश का मूत स्ले पॉइंट” ।

Trend against Slayy Point | Photo Credit : X (Twitter)

Slayy Point के यूट्यूब और इंस्टाग्राम के पोस्ट पर एक ही दिन में उन्हे हजारों गालियां पड़ रही थी । लोग गौतमी और अभ्युदय के बारे में भद्दी बातें लिख रहे थे । हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जो एलविश की गुंडागर्दी का विरोध कर Slayy Point को अपना समर्थन दे रहे थे ।

स्ले प्वाइंट ने दिया जवाब :

गौतमी और अभ्युदय ने एल्विस के दूसरे ही ट्वीट में उसका जवाब दे दिया । Slayy Point ने एलविश के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा “ठीक है हमने वह हिस्सा हटा दिया है ।” उस हिस्से को हटाने के बाद भी जब एलविश फिर से वीडियो के सारे हिस्से हटाने को कहने लगे और उनके फैंस सारी हदें पार करने लगे तब Slayy Point ने एक बार फिर से अपनी ओर से बात खत्म करते हुए एक आखिरी ट्वीट किया ।

Slayy Point ने ट्वीट कर लिखा “हम वीडियो मनोरंजन के लिए बनाते हैं लेकिन यह गलत दिशा में जा रहा है । हमारी वीडियो की बातें खुद साबित हो गई है । कानूनी धमकियां , एक महिला की फेक एडिटेड तस्वीरें फैलाना , ट्रेंड बनाना, और अपनी ऑडियंस को उकसाना वह भी 1 मिनट के सेगमेंट के लिए । खैर जहां लॉजिक और तर्क की कमी हो वहां बहस करने का कोई फायदा नहीं है ।” इसी के साथ-साथ Slayy Point ने इस ट्वीट में आगे एलविश की मां से माफी मांगते हुए लिखा “आंटी जी से माफी ।”

एलविश यादव ने हटाया ट्वीट :

एलविश यादव ने जो भड़काऊ ट्वीट किया था उसे उन्होंने डिलीट कर दिया है । जी हाँ , ट्वीट करने के कुछ 22 घंटे के अंदर ही लोगों ने इस ट्वीट को रिपोर्ट करना शुरू कर दिया । ट्विटर के दिशा निर्देशों के खिलाफ नफरत फैलाने के कारण ट्विटर ने ही इसपर एक्शन लिया है । ट्विटर के एक्शन पर एलविश ने अपना ट्वीट डिलीट करना ही सही समझा और इस ट्वीट को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से हटा दिया ।

Twitter takes Action | Photo Credit : X (Twitter)

एलविश यादव के नफरत फैलाने का मिला सबूत :

एलविश यादव के भड़काऊ ट्वीट के बाद उन्होंने खुद ही अपनी एलविश आर्मी को मैसेज कर Slayy Point को या कहे गौतमी कावले को बदनाम करने के निर्देश दिए है । एलविश यादव के चैट का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने लिखा “जितने गंदे से गंदा कर सकते हो कर दो ” , “अगली बार एलविश यादव पर नकारात्मक वीडियो ना बनाए ऐसा हाल करो उनका” ।

इसी स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि एलविश ने अपने फैंस को गौतमी कावले के पोस्ट पर क्या कमेन्ट करना है यह भी बताया है । उन्होंने लिखा “पोस्ट पर राखी सावंत की सस्ती कॉपी या जो भी मन में हो गंदे से गंदा वो कह दो । मैंने 1000 कमेन्ट करने को कहा है पर तुम्हारी जितनी मर्जी उतना कमेन्ट करो ।”

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :