Sumit Goswami एक समय में लोगों के बीच सबसे ज्यादा मशहूर और चाहे जाने वाले म्यूजिक आर्टिस्ट थे पर आज उनकी परिस्थिति पहले से बिल्कुल ही विपरीत है । लेकिन यह सब हुआ कैसे ? आज कैसी हालत है उनकी ? क्या वह एक बार फिर से म्यूजिक इंडस्ट्री में वापसी कर पाएंगे ? चलिए इन सब बातों पर नजर डालते हैं…
भारत में हरियाणवी गानों के सबसे बेहतरीन आर्टिस्ट में से एक रहे Sumit Goswami एक समय में काफी मशहूर थे । उनके गानों में 50 मिलियन व्यूज आना तो जैसे उनके लिए आम बात थी । बड़े-बड़े बॉलीवुड के कलाकारों से लेकर, इन्फ्लुएंसर तक उनके गानों पर थिरका करते थे । उनके गानों को देशभर के लोगो ने अपना प्यार दिया था पर अचानक से उनकी जिंदगी में एक खतरनाक मोड़ आया और उनकी सारी प्रसिद्धी धरी की धरी रह गई ।
युवाओं के बीच Sumit Goswami ने अपने एक से बढ़कर एक हिट गानों के चलते एक अलग फैन बेस बनाया था । वह हरियाणवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बनकर उभरे थे पर 2020 में उन पर कुछ ऐसे इल्जाम लगे जिसने उनको रातों-रात अर्श से फर्श पर पहुंचा दिया । एक मामले ने उनके लाखों फैंस को उनके हेटर्स में बदल कर रख दिया । सुमित गोस्वामी की जिंदगी के पन्ने कुछ ऐसे पलटे की अब उनकी वापसी भी नामुमकिन सी लग रही है ।
सुमित गोस्वामी की प्रसिद्धी :
छोटे से गांव दतौली से निकले गायक Sumit Goswami ने साल 2018 में अपना पहला गाना “कारोबार” यूट्यूब पर अपलोड किया इसी गाने से उनके सफर की शुरुआत हुई । अपना पहला गाना अपलोड करने के करीब 9 महीने बाद 2018 में ही “बावली तरेद” नाम से उनका एक और गाना सामने आया । उनके दूसरे ही गाने ने यूट्यूब में धूम मचा दी । हालांकि इस गाने के बाद भी उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली पर यह बस कुछ ही दिन की बात थी ।
Sumit Goswami ने जनवरी 2019 में अपने तरीके का एक नया गाना बना कर “भोलेनाथ” के नाम से यूट्यूब में रिलीज किया । यह गाना उनके करियर का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गाने में से एक बन गया । उनके इस सॉन्ग के आते ही उनका नाम रातों-रात हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में छा गया जिससे उन्हें जनता के बीच काफी पहचान मिली । इस गाने के आने के बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने जनता को दिए जैसे यार की शादी, टोरा, परिंदे और आर्मी ( गैंगवॉर 2 )। इन दो-तीन सालों में सुमित गोस्वामी ने इतना नाम कमाया की हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश के युवा उन्हें पहचानने लगे थे ।
इन्हीं सालों में सुमित अपने सिंगिंग के सफर की ऊंचाई पर थे । इस बीच उन्होंने “फीलिंग्स” गाना रिलीज किया जिसने उनके सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए । यह गाना उनके करियर का सबसे बड़ा गाना बन गया । उनकी जिंदगी में आया इतना फेम उनकी जिंदगी का श्राप बन गया या यूं कहूं कि उनकी जिंदगी में फेम के साथ–साथ घमंड भी आया और यही उनके पतन का कारण बना ।
Sumit Goswami downfall :
2020 का साल सिंगर की जिंदगी का सबसे बुरा साल रहा था । दरअसल Sumit Goswami की जिंदगी के ऊंचाई वाले इस दौर पर बिजनेसमैन और सोशल वर्कर अमन बैसला की एंट्री हुई । यमन ने 20 सितंबर 2020 के दिन अपनी जिंदगी को खत्म कर इसके लिए सुमित गोस्वामी और उनके कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने जाते–जाते वीडियो अपलोड कर इस बात का खुलासा किया था । अमन बैसला ने इस वीडियो में बताया कि उनकी बिजनेस पार्टनर नेहा जिंदल और सुमित गोस्वामी ने उनके साथ पैसों से जुड़ा फ्रॉड कर उन्हे रेप केस में घसीटने की धमकी दे रहे थे ।
अमन का कहना था कि उन्होंने सुमित और नेहा दोनों को 10 लाख रुपए दिए थे पर जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें बदले में धमकियां मिली । पैसे की किल्लत और इज्जत खराब होने के डर से उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का रास्ता चुना है । अमन ने इस वीडियो में बताया कि सुमित और नेहा ने उन्हें मेंटली और इमोशनली टॉर्चर कर उन्हे धमकी दी ।
सुमित गोस्वामी के साथ कॉल रिकॉर्डिंग की थी लीक :
अमन बैसला ने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लेने से पहले सुमित गोस्वामी से उन्हें पैसे देने की प्रार्थना की थी । इस कॉल की रिकॉर्डिंग उन्होंने इस विडिओ में शेयर की जिसके चलते लोगों का गुस्सा रातों-रात सुमित गोस्वामी पर फूट पड़ा । लोगों को समझ आ गया कि सुमित पर इस प्रसिद्धि का नशा चढ़ गया है और उसके घमंड की अब कोई सीमा ही नहीं हैं।
लीक हुए कॉल रिकॉर्डिंग में Sumit Goswami की आवाज साफ सुनाई दे रही है । जिसमें वह कह रहे हैं – “तुझे जो करना है तू कर ले, कुछ भी हो जाए मुझे फर्क नहीं पड़ता । मैंने बाउंसर और गनमैंस पाल रखे हैं, वो सारा मामला और तेरी फैमिली दोनों ही निपटा देंगे “।
एक्शन:
Sumit Goswami के सुसाइड वीडियो के वायरल होने की वजह से तुरंत एक्शन लिया गया । नेहा जिंदल और सुमित गोस्वामी पर FIR दर्ज हो गई वहीं दूसरी तरफ रातों-रात पूरा हरियाणा उनके खिलाफ हो गया । उनके फैंस उनके हैटर में बदल गए । पूरे देश से आक्रोश देखने को मिला, सोशल मीडिया पर “जस्टिस फॉर अमन बैसला” ट्रेंड होने लगा । लोगों ने उनके गानों को तक बॉयकॉट कर दिया ।
हालांकि सुमित ने अपने ऊपर लगे सारे इल्जामों को बेबुनियाद बताया लेकिन सबूत न होने के कारण उन्हें इसका कोई फायदा नहीं हुआ । लीगल मामला चल रहा था पर जनता ने उन्हें पहले ही गुनहगार मान लिया जिसकी वजह से उनका करियर लगभग खत्म हो गया और वह जो लोगों के सबसे पसंदीदा कलाकार थे उन्हें कुछ ही पलों में सबसे ज्यादा नफरत मिलने लगी ।
अब क्या कर रहे हैं सुमित गोस्वामी :
इस बड़े पतन के बाद Sumit Goswami ने गाने बनाने काम कर दिए । उन्होंने कुछ गाने गए भी पर उन गानों पर व्यूज काफी कम आने लगे । इस मामले को पूरे 4 साल बीत गए पर अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है । सुमित गोस्वामी एक स्ट्रगलर की तरह ही म्यूजिक की दुनिया में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं ।
परंतु अब नौबत यह भी आ गई है कि उन्हे अपने गाने को प्रमोट करने के लिए वो इंस्टाग्राम रीलर्स, इंफ्लुएंसर्स और दूसरे सिंगर के साथ छोटे मोटे कोलैबोरेसन कर रहे हैं । इतना सब करने के बाद भी उनके व्यूस पर कोई खास असर नहीं हुआ हैं । उम्मीद है की उनकी वापसी जल्द ही देखने को मिलेगी पर फिल्हाल इस पर यकीन कर पाना मुश्किल लग रहा है ।