यूट्यूबर निश्चय मल्हान ने की गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर से सगाई, लोगों को लग रहा प्रैंक :

यूट्यूबर Nischay Malhan ने फैंस को अपनी जिंदगी का एक बड़ा अपडेट देते हुए इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है । निश्चय ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से उनकी प्रेमिका रही रुचिका राठौर से सगाई कर ली है । हालांकि, लोगों को यह एक प्रैंक ही लग रहा था जिसकी वजह से वह निश्चय की बात पर भरोसा ही नहीं कर रहे थे।

Triggered Insaan Girlfriend
1st video of Nischay Malhan with fiance Ruchika Rathod | Image Source: @triggeredinsaan/Youtube

प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर Nischay Malhan ने एक बार फिर लाखों दिलों को खुश कर दिया है । इस बार अपने यूट्यूब वीडियो से नहीं बल्कि इंस्टाग्राम में एक तस्वीर के जरिए । जी हां, यूट्यूबर ने अपनी जिंदगी के एक नए पन्ने को अपने फैंस के साथ साझा कर बताया है कि उन्होंने लंबे समय से उनकी प्रेमिका रही रुचिका राठौर से सगाई कर ली है।

इस खबर को जनता को देने के बाद तो जैसे सोशल मीडिया में उन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया । उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर बहुत सारे सोशल मीडिया क्रिएटर और इनफ्लुएंसर्स ने मुबारकबाद दी है । इन बधाइयों के साथ-साथ काफी लोग ऐसे भी थे जो इस सगाई को ले कर भ्रमित लग रहे थे की क्या सचमुच निश्चय ने सगाई कर ली है या वह एक बार फिर से कोई नया प्रैंक कर रहे है । हालांकि, निश्चय ने खुद लोगों के इस भ्रम को दूर करने के लिए कमेंट कर उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया और बताया कि उन्होंने सच में सगाई कर ली है और यह कोई प्रैंक नही है ।

Nischay Malhan shared a post :

शुक्रवार की शाम कपल ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट करके इस खुशखबरी को जनता के साथ बांटा है । Nischay Malhan ने अपनी होने वाली पत्नी रुचिका राठौर के साथ चार प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम में शेयर की है । इस तस्वीरों में दोनों बेहद ही प्यारे लग रहे हैं । पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – “इंगेज्ड” साथ ही एक अंगूठी वाली इमोजी भी शेयर करी है। कपल ने इस दौरान मिसमैच आउटफिट पहना था जिसमें रुचिका सफेद रंग के लहंगे में नजर आई तो वही निश्चय काले रंग के सूट में दिखाई दे रहे है ।

शुभकामनाओं की हो रही बरसात:

Nischay Malhan के इस पोस्ट के बाद तो जैसे बधाइयों का सिलसिला ही शुरू हो गया । उनके पोस्ट पर लगातार इनफ्लुएंसर्स, क्रिएटर्स और यूट्यूबरों के कमेंट आने लगे हैं । देखते ही देखते इस पोस्ट पर 49 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने कमेंट किया । बधाइयां देने की इस लिस्ट में टोनी कक्कर, सौरव जोशी, लक्ष्य गौर, महेश केसवाला, राज ग्रोवर, टेक बर्नर, मनोज दे जैसे इनफ्लुएंसियल लोग शामिल है ।

यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने तो कपल के इस पोस्ट को अपनी स्टोरी में शेयर कर बधाइयां दी है । उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा – “बहुत–बहुत बधाइयां Nischay Malhan और रुचिका राठोड़, तुम दोनों की जोड़ी सच में स्वर्ग में बनी है” .

Ashish Chanchlani congratulated Nischay Malhan | Image Source: @ashishchanchlani/Instagram

लोगों को लग रहा था प्रैंक :

ट्रिगर्ड इंसान उर्फ Nischay Malhan भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्ध यूट्यूबरों में से एक है । उनके यूट्यूब चैनल पर 23 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है जो अक्सर उनके वीडियो को बड़े चाव से देखते हैं । ऐसे में निश्चय की कई ऐसे वीडियो का इतिहास रहा है जिसमें वह अपने सब्सक्राइबर्स के साथ बड़े-बड़े प्रैंक्स करते रहते हैं ।

Nischay Malhan की ऐसी ही वीडियोज के कारण जनता अब उनकी सच की सगाई पर भी विश्वास न करके इसे बस एक प्रैंक ही समझ रही है । जी हां, यूजर्स अब तक इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि उन्होंने सचमुच में सगाई कर ली है । हालांकि, लगातार पूरी फैमिली के पोस्ट करने से उन्हें इस पर भरोसा होने लगा है।

अभिषेक मल्हान ने भी किया पोस्ट:

Nischay Malhan के छोटे भाई फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान ने आज इस सगाई समारोह की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम में शेयर की हैं। जो लोग निश्चय और रुचिका की सगाई को बस एक प्रैंक मान रहे थे उन्हें भी अभिषेक के इस पोस्ट से सबूत मिल गया कि कपल ने सचमुच में सगाई कर ली है और यह कोई प्रैंक नहीं है ।

अभिषेक मल्हान ने अपने भाई Nischay Malhan, भाभी रुचिका राठौर और पूरे परिवार के साथ वाली तस्वीर इंस्टाग्राम में शेयर की है। उन्होंने अपने परिवार के नए सदस्य यानी भाभी रुचिका राठौड़ के आगमन में उत्साहित होकर आठ तस्वीरों के साथ एक पारिवारिक पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा– “आखिरकार”।

अभिषेक ने अपनी बहन प्रेरणा मल्हान के साथ भी सगाई वाले दिन की एक तस्वीर शेयर की है तो वही बहन प्रेरणा ने बहु रुचिका राठौर के साथ सगाई में गुजारे प्यारे पलों को याद कर शेयर किया है ।

Nischay Malhan’s engagement photos | Image Source: @fukra_insaan/Instagram

Who is Ruchika Rathod ?

रुचिका राठौड़ खुद तो एक बेहतरीन फैशन इनफ्लुएंसर है ही पर एक स्किल्ड वीडियो एडिटर भी है । वह काफी लंबे समय से Nischay Malhan की मां यानी डिंपल मल्हान के यूट्यूब चैनल में अपलोड होने वाले डेली व्लॉग्स के लिए उनकी वीडियोज को एडिट करती हैं । वह सालों से इनके यूट्यूब चैनल को एडिट करने का काम कर रही हैं ।

बता दें, कपल ने अक्टूबर में पोस्ट कीए गए अपने पहले यूट्यूब विडिओ में बताया था कि उनकी पहली मुलाकात एक दोस्त के जरिए साल 2018 में हुई थी और तब से ही दोनों की बातचीत चालू हो गई थी । उन दोनों को एक दूसरे के साथ लगभग 7 साल पूरे होने वाले हैं।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :