खान सर हुए गिरफ्तार? नॉर्मलाइजेशन पर क्यों हो रहा विरोध?

Khan Sir विद्यार्थियों के साथ BPSC के प्रारंभिक परीक्षा के नए नियमों और बदलाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं । खबर है की इस प्रदर्शन के उग्र हो जाने पर बिहार पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया है ।

Khan Sir | Image Source : Instagram

हमेशा चर्चा में रहने वाले खान सर एक बार फिर से खबरों में है लेकिन इस बार मामला थोड़ा गंभीर है । Khan Sir की सोशल मीडिया की टीम और उनके विद्यार्थियों ने दावा किया है कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है । परंतु पटना बिहार की पुलिस ने इस मामले से अपने हाथ खड़े करके कह दिया है कि खान सर को न ही गिरफ्तार किया गया है और न ही उन्हें हिरासत में लिया गया है ।

बिहार में BPSC की प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के लागू होने पर परीक्षार्थी लगातार इसके खिलाफ प्रदर्शन कर इस बदलाव का विरोध कर रहे हैं । इन परीक्षार्थियों के प्रदर्शन और विरोध का समर्थन कर रहे प्रसिद्ध शिक्षक खान सर को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है जिसकी पुष्टि उनकी ही टीम ने की हैं ।

खान सर हुए गिरफ्तार, टीम ने किया दावा:

Khan Sir के कोचिंग सेंटर खान ग्लोबल स्टडीज ने अपने अधिकारीक ट्विटर पेज के सहित यूट्यूब और अन्य पेजों में पोस्ट कर दावा किया कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है । दरअसल खान सर BPSC दफ्तर के बाहर छात्रों के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में अपना समर्थन देने पहुंचे जिसके चलते भीड़ की संख्या बढ़ गई । उन्होंने इस दौरान अभियार्थियों का समर्थन करते हुए बिहार सरकार और BPSC अधिकारियों को जमकर कोसा था ।

लगातार उग्र प्रदर्शन करने के कारण पुलिस ने Khan Sir को हिरासत में ले लिया और उन्हें पुलिस थाने लेकर चले गए । यह दावा खुद खान सर के ऑफिसियल पेज पर किया गया है । खान ग्लोबल स्टडीज के अधिकारीक पेज ने ट्वीट कर लिखा हैं कि – “छात्रों के लिए आवाज उठाने वाले हमारे खान कर गिरफ्तार हो गए हैं लेकिन उनका संघर्ष यहां नहीं रुकेगा । खान सर के लिए उनके छात्रों का भविष्य ही सबसे महत्वपूर्ण है और वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे” । हालाँकि ये ट्वीट अब उनके पेज से डिलीट कर दिया गया हैं ।

इस ट्वीट में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल में गिरफ्तारी की वीडियो का लिंक दिया है । इस यूट्यूब वीडियो में खान सर एक पुलिस अधिकारी को कहते नजर आ रहे हैं कि – “भले ही हमें डिटेन कर लीजिए पर विद्यार्थियों के साथ न्याय कीजिए”
। वीडियो में उन्होंने लाठी चार्ज पर पुलिस से अनुरोध कर कहा – “हम हाथ जोड़ते हैं बच्चों पर लाठी चार्ज मत कीजिए, उनपर लाठी मत चलाइए” ।

पटना पुलिस ने गिरफ्तारी पर दिया बयान :

बिहार पटना के अधिकारियों ने प्रेस को बयान देते हुए गिरफ्तारी की बात को गलत ठहराया है । उन्होंने कहा Khan Sir को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया गया था । उन्हें तो बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा जा रहा था पर वह खुद थाने से निकलने के लिए तैयार ही नहीं थे। वह थाने में भी अपनी मर्जी से ही आए थे । दरअसल वह उन छात्रों से मिलने पुलिस स्टेशन पहुंचे थे जिन्हें उग्र प्रदर्शन करने के लिए हिरासत में लिया गया था ।

Khan Sir | Image Source : Instagram

क्या है पूरा मामला?

बिहार में 70वें BPSC प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव की खबरों के आने से छात्र लगातार उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं । 13 दिसंबर को होने वाली इस परीक्षा के नियमों के बदलने को लेकर छात्र BPSC दफ्तर के बाहर सैकड़ो की संख्या में मौजूद है । दरअसल कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि BPSC परीक्षा के लिए नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाएगा । इसके खिलाफ सारे परीक्षार्थी आंदोलन कर रहे थे । इस प्रदर्शन के उग्र होने की वजह से पुलिस ने शुक्रवार शाम को छात्रों पर लाठी चार्ज भी किया था । जिसके बाद Khan Sir वहां प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से मिलने पहुंचे थे ।

क्या है नॉर्मलाइजेशन ?

नॉर्मलाइजेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें अलग-अलग पालियों में आयोजित हुई परीक्षाओं में मिले अंकों को सामान्यकृत किया जाता है । इस प्रक्रिया में अलग-अलग समय और पालियों में आयोजित हुई परीक्षाओं के प्रश्न पत्र के सवाल और उसकी कठिनाई का स्तर अलग-अलग होता है ।

यह प्रतिक्रिया तब अपनाई जाती है जब परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत ज्यादा होती है । विद्यार्थियों की इस भीड़ को संभालने के लिए परीक्षा को कई पालियों में या कई दिनों में आयोजित किया जाता है । ऐसे परीक्षाओं में प्रश्न पत्र कई सेट में होते हैं अगर पहली परीक्षा में कैंडिडेट्स को प्राप्त अंकों का एवरेज नंबर कम है तो उसे मुश्किल पेपर माना जाएगा । इसी तरह अगर दूसरी पाली में हुई परीक्षा का एवरेज नंबर अगर ज्यादा है तो ऐसे पेपर को आसान पेपर समझा जाता है ।

इस प्रक्रिया में जब परिणाम तैयार होता है तो कैंडिडेट्स के एवरेज अंकों के आधार पर उनका चयन किया जाता है। कठिन पेपर में कम अंक पाने वाला छात्र ज्यादा योग्य होगा,सरल पेपर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी से, पर इसका नॉर्मलाइजेशन के नियम में कोई महत्व नहीं होगा । प्रश्न पत्र चाहे कठिन हो या सरल अंकों के हिसाब से ही विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

कौन है Khan Sir ?

Khan Sir कोचिंग क्लासेस चलाते हैं । जिसमें वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कम से कम फीस में विद्यार्थियों को कराते हैं । लाखों की संख्या में फैंस और स्टूडेंट उनसे जुड़े हुए हैं, पर मजे की बात तो यह है कि आज तक उन्होंने कभी भी अपना असल नाम किसी को नहीं बताया है। वह सालों से अपने पढ़ाने के तरीके की वजह से छात्रों के बीच मशहूर है।

Khan Sir | Image Source : Instagram

Khan Sir का जन्म दिसम्बर, 1993 को गोरखपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था । प्रारम्भिक शिक्षा लेने के दौरान वो पढ़ाई में काफी कमजोर हुआ करते थे पर कॉलेज के समय में उनकी रुचि पढ़ाई में बढ़ने लगी । कॉलेज के बाद उन्होंने खुद आर्मी में नौकरी पाने के लिए तैयारी शुरू की । मेडिकल समस्या होने की वजह से उन्हे आर्मी की तैयारी छोड़ दूसरे परीक्षाओं के लिए पढ़ाई जारी रखी । उस दौरान जब उनके दोस्त उनसे परीक्षा के कोर्स से कोई सवाल किया करते थे तो खान सर उन्हे अच्छे से समझाया करते थे ।

उनके दोस्त उनके पढ़ाने और समझाने के तरीके की खूब तारीफ करते थे। Khan Sir ने इसे गंभीरता से लेते हुए आसपास के बच्चों को पढ़ाना शुरू किया और फिर एक कोचिंग सेंटर में टीचिंग की जॉब भी ले ली । उन्हे कुछ समय वहाँ काम करने पर समझ आया की गरीब बच्चों के लिए यह काफी महंगी है, तो उन्होंने खुद एक कोचिंग सेंटर खोलने की सोची जहां कम पैसों में पढ़ाया जा सके। आज की तारीख में वो भारत के सबसे प्रसिद्ध शिक्षक है जिनसे ऑनलाइन और ऑफलाइन लाखों छात्र जुड़े हूएं हैं।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :