Uorfi Javed अपने फैशन और कपड़ों की प्रसिद्धि की वजह से अब किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रही । ऐसे में उनकी एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने अपने फैशन की प्रतिभा का भरपूर इस्तेमाल किया है । इसे देख जनता उनकी तारीफें करती नहीं थक रहीं ।
Uorfi Javed ने एक बार फिर अपने अनोखे और नए अंदाज से सब का दिल जीत लिया है । इस बार उनके अजब कपड़े ने सभी का ध्यान खींच उन्हें तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है । उर्फी की प्रतिभा और मेहनत ही उनकी प्रसिद्धि का एकमात्र कारण है पर शुरुआत में उनकी इसी प्रतिभा का लोगों ने मजाक बना दिया था । परंतु अब लोगों को उनका यह अंदाज पसंद आने लगा है । लोग उनकी तुलना विदेशी मॉडल्स से करने लगे हैं । जो लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे उनका तो अब यह मानना है कि उर्फी एक बेहतरीन फैशन डिजाइनर है । वह जैसा सोचती है दूसरा कोई नहीं सोच सकता ।
दरअसल Uorfi Javed की हाल ही की एक वीडियो इंटरनेट में काफी वायरल हो रही है । यह वीडियो पैपराजी ने अपने कमरे में कैद की है जिसमें उर्फी कुछ ही सेकंड्स में नए-नए अवतार में नजर आ रही हैं । उनके कपड़े कैमरे के सामने ही इतनी सरलता और आसानी से बदल रहे हैं जिसे देख कोई भी हैरान हो जाएगा । इस वीडियो में Uorfi Javed ने कुल पांच अलग-अलग लुक पेश किए हैं जिनमें उनकी टीम के एक-दो लोग बस पीछे जाकर उनके कपड़े खींच रहे थे जिससे उर्फी का अलग-अलग लुक देखने को मिल रहा था ।
उर्फी की पांच लुक वाली अनोखी ड्रेस:
हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम में इस अनोखी ड्रेस की वीडियो शेयर की है जिसमें वह कैमरे के सामने इस ड्रेस के पांच लुक पेश कर रही हैं । इस वीडियो में मजे की बात यह है कि कपड़े बदलते समय उन्होंने खुद अपने कपड़ों को छुआ ही नहीं । जी हां, दरअसल वीडियो में उर्फी पर्दे से लग के खड़ी नजर आ रही हैं, जिसमें उनके कपड़े पीछे से कोई खींच रहा है और इतना करने भर से उर्फी का एक से बढ़कर एक अलग-अलग लुक सामने आ रहा है ।
इस वीडियो में उर्फी के कई अलग-अलग तरह के लुक नजर आए । इस वीडियो में उनका कोई कपड़ा पिंक कलर का है तो कोई ब्लू कलर का, उनके एक भी लुक को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि उस कपड़े के अंदर एक और कपड़ा छुपा हुआ है ।
जनता कर रही तारीफ:
Uorfi Javed के इस अनोखे ड्रेस को देखकर जनता भी उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता को पहचान कर हैरान रह गई है । वीडियो के कमेंट सेक्शन में साफ देखा जा सकता है कि उर्फी के लुक से लोग बेहद भौचक्के से रह गए हैं और इसलिए ही हर कोई बस उनके टैलेंट की तारीफ करने में लग गया है ।
Voompla द्वारा शेयर किए गए पोस्ट के कमेंट सेक्शन में Uorfi की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा – “कोई इसे मैट गाला का निमंत्रण दो, कुछ भी कहो टैलेंट तो इसमें भरपूर है” । तो एक ने लिखा – “उर्फी के रचनात्मकता का स्तर दिन–ब–दिन बढ़ रहा है” । एक यूजर ने तो उर्फी के इस लुक को देख इससे आश्चर्यचकित होकर लिखा – “इस ने साबित कर दिया कि इसके अंदर प्रतिभा का भंडार है” ।
ऊर्फी जावेद और उनके अतरंगी कपड़े:
बिग बॉस OTT से फेम बटोरने वाली इनफ्लुएंसर Uorfi Javed ने बिग बॉस से मिले फेम का भरपूर इस्तेमाल किया है और तब से अब तक इसे बरकरार भी रखा है । उन्होंने अब तक एक से बढ़कर एक अतरंगी कपड़े पहने हैं । कभी अंडों के छिलके से बनी हुई ड्रेस पहनी तो कभी सेफ़्टी पिंस से, कभी रैकेट से कपड़े बनाकर पहने तो कभी कपड़ों में ही लैंप बना दिया ।
उनके अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस की वजह से लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था । लोगों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी थी और संस्कृति बिगड़ने का भी इल्जाम लगाया था। पर इन सब की न सुनते हुए उर्फी ने हिम्मत के साथ वही किया जो करना चाहती थी ।
Uorfi Javed की किसी की बात न सुनने और बस अपनी प्रतिभा पर भरोसा करने की आदत ने ही उन्हें खूब प्रसिद्धि दिलाई है । जो जनता उन्हें ट्रोल कर उनका मजाक उड़ाया करती थी आज उसी जानता ने ही उन्हें उनके टैलेंट को देखते हुए उन्हे अपनी पलकों पर सजा रखा है।
Uorfi Javed को जानें :
Uorfi Javed (urfi) का जन्म 15 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ में हुआ था । उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई और ग्रेजुएशन दोनों लखनऊ से ही की थी । उनके परिवार में उनकी मां के अलावा उनकी तीन बहनें और एक भाई भी है । बचपन की बात करें तो उर्फी ने बताया कि उनका बचपन काफी मुश्किलों से भरा था । उनके पिता उन्हें, उनकी बहनों और उनकी मां के साथ काफी मारपीट और गाली गलौज किया करते थे । उर्फी वैसे माहौल से निकलकर मुंबई आई ताकि अपना करियर एक्टिंग में बना सके।
Uorfi ने 2016 से अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से की । इस दौरान उन्होंने कई टीवी सीरियल में छोटे-छोटे किरदार निभाएं । उन्होंने बड़े भैया की दुल्हनिया, चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, सात फेरों की हेरा फेरी, बेपनाह, डायन, जीजी मां, यह रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की जैसे पॉपुलर टीवी ड्रामा में काम किया है ।
इन सीरियल्स के बाद उन्होंने 2021 में रियलिटी शो बिग बॉस OTT में एंट्री ली । हालांकि वह जल्द ही घर से बेघर हो गई पर बाहर आने के बाद उन्होंने बिग बॉस OTT के फेम को अपनी मेहनत के दम पर बरकरार रखा । उर्फी के सोशल मीडिया पर 5.2 मिलियन फॉलोअर्स है और आज के समय में वह भारत की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध इनफ्लुएंसर भी है ।