साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता अखिल अक्कीनेनी ने मंगलवार को अपनी सगाई की घोषणा की ।

Source : Instagram

उन्होंने अपने सगाई के बारे में सोशल मीडिया में पोस्ट कर जैनब रवदजी के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की ।

Source : Instagram

इन तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए अखिल अक्कीनेनी ने लिखा " मुझे हमेशा के लिए साथी मिल गया "। 

Source : Instagram

हाल ही बने इस नए कपल ने एक निजी समारोह में एक दूसरे के परिवार की मौजूदगी में सगाई की है ।

Source : Instagram

बता दे जैनब रवदजी जाने माने उद्योगपति जुल्फी रवदजी की बेटी है । वह कथित तौर पर कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने में जुटी हैं ।

Source : Instagram

जैनब एक आर्टिस्ट है जिन्होंने अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा भारत के साथ-साथ दुबई और लंदन में भी बताया है ।

Source : Instagram

जैनब रवदजी बहुत ही रचनात्मक इंसान है । उन्हें उनकी वाइब्रेन्ट और एक्सट्रैक्ट पेंटिंग के लिए जाना जाता है ।

Source : Instagram

बता दे अखिल अक्कीनेनी साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी के बेटे और चाइ उर्फ चैतन्य अक्कीनेनी के भाई है ।

Source : Instagram