Lovekesh Kataria एक बड़े फ्रॉड से बड़ी मुश्किल से बच पाए है । यह सब सिर्फ उनके परिवार की समझदारी की वजह से ही हो पाया है । उन्होंने इस फ्रॉड के बारे में बताते हुए जनता को आगाह किया है ताकि आम लोग ऐसे फ्रॉड के बारे में जान कर इससे सीखें और बच सकें ।
यूट्यूब और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Lovekesh Kataria हाल ही में अपने दोस्तों के साथ कजाकिस्तान की एक लंबी ट्रिप से भारत वापस लौटे हैं । वहाँ से वापस आते ही वो एक बड़े स्कैम का हिस्सा बनते बनते बचे है । जी हां , लवकेश के पिता के पास एक फ्रॉड कॉल आया था जिसमें उन्होंने लवकेश को पुलिस से छुड़ाने के नाम पर पैसे ऐंठने की पूरी कोशिश की । फ्रॉड कॉल वालों ने यानी स्कैमर्स ने लवकेश के पिता को डराने की भी बहुत कोशिश की पर उनकी सूझबूझ ने उन्हें एक बड़े स्कैम से बचा लिया ।
बता दे पिछले कुछ समय से ऐसे ही फ्रॉड कॉल्स की समस्या बढ़ गई है । यह अब एक तरह से आम हो गई है । कुछ दिनों पहले ही यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी ऐसे ही एक फ्रॉड का शिकार होते-होते बचे थे और अब वैसे ही चीज Lovekesh Kataria के साथ होने से यह साबित होता है कि ऐसे स्कैमर्स किस संख्या में लोगों को परेशान कर रहे हैं और मासूम जनता को ठग कर कैसे उनके डर और मजबूरी का फायदा उठा रहें हैं ।
खैर, इसी फ्रॉड से लोगों को आगाह करने के लिए यूट्यूबर ने इंस्टाग्राम पोस्ट का सहारा लिया है । इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को गुरुग्राम पुलिस ने भी अपना समर्थन दिया है ।
बाल बाल बचे Lovekesh Kataria :
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Lovekesh Kataria के पिता इंद्रजीत कटारिया ने अपनी सूझबूझ और समझदारी के चलते एक बड़े स्कैम से खुद को बचा लिया । लवकेश ने सोशल मीडिया में फ्रॉड्स की नाकाम कोशिश के बारे में बात करते हुए वीडियो शेयर किया है जिसे देख पता चलता है कि फ्रॉड करने वाले स्कैमर कैसे हमारी डर और मजबूरी का फायदा उठाकर हमें लूटने की कोशिश करते हैं ।
Lovekesh Kataria ने मामला एक इंस्टाग्राम रील के जरिए शेयर किया है । इस रील में उन्होंने कहा “मार्केट में नया स्कैम चल रहा है और इस बारे में मुझे आज ही पता चला ।” पूरा मामला बताते हुए उन्होंने आगे कहा “मैं जब सुबह सो रहा था तो मेरे पापा यानी इंद्रजीत कटारिया के पास एक फोन आया जिसमें उनसे कहा गया कि हम थाने से बोल रहे हैं ।”
उन्होंने आगे कहा “आपके लड़के ने रात में दारू पीकर किसी से मारपीट की और पूछताछ के दौरान भागने की कोशिश करने लगा पर हमने इसे पकड़ लिया है और अब फिलहाल वह हमारे थाने में बंद है । अगर इस लड़के को छुड़वाना है तो 10000 रुपये इस नंबर पर पेटीएम कर दो ।”
स्कैमर ने आगे उन्हें उनके बेटे यानी लव कटारिया से भी बात कराई । हालांकि वो असल में Lovekesh Kataria नहीं थे और बस उसकी आवाज लव के जैसी थी । बेटे की ऐसी आवाज सुन कर कोई भी डर जाता पर लवकेश के पिता को लवकेश के घर में होने का पता था तो वह समझ गए कि उनके साथ यह जो हो रहा हैं वह एक तरह का स्कैम ही है ।
Lovekesh Kataria ने बताया कि उनके पिता ने स्कैमर्स की हां में हां मिलाते हुए पैसे भेजने की बात कह कर फोन रख दिया और फोन रखते ही उस नंबर को ब्लॉक कर दिया । पूरा मामला बताने के बाद अंत में लवकेश कटारिया ने जनता को ऐसे स्कैम से बचने का आग्रह किया है । उन्होंने बताया कि “हाल में ऐसे स्कैम्स बढ़ गए हैं जैसे पुलिस स्कैम, रिवॉर्ड स्कैम, फ्री आइटम स्कैम । तो अगर आपको कभी भी थोड़ा सा भी संदेह हो रहा है किसी चीज में तो बेहतर है आप पहले ही सतर्क होकर उस चीज से बचें ।”
गुरुग्राम पुलिस ने दी Lovekesh Kataria को शाबाशी :
Lovekesh Kataria के इस जागरूकता भरे पोस्ट पर गुरुग्राम के पुलिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने लवकेश की इस वीडियो के साथ कॉलैब कर जनता को जागरूक करने की कोशिश की । साइबर क्राइम पुलिस गुरुग्राम ने लवकेश कटारिया की इस वीडियो को जनहित में जारी एक विज्ञापन की तरह इस्तेमाल किया है । इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में जनता को ऐसे स्कैम से बचने की सलाह देते हुए लिखा “कृपया जागरूक हो , ऐसे सर्च पुलिस स्कैम से बचें ।” बता दे गुरुग्राम साइबर पुलिस अक्सर पोस्ट और रील के जरिए सोशल मीडिया में जनता को ऐसे फ्रॉड और स्कैम्स के बारे में जानकारी देने की कोशिश करती रहती है ।
आशीष चंचलानी के साथ भी हुई थी फ्रॉड की कोशिश :
भारत के सबसे प्रसिद्ध युटयुबरों में से एक की गिनती में आने वाले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आशीष चंचलानी के साथ भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जैसा Lovekesh Kataria के साथ हुआ है । दरअसल 4 नवंबर की सुबह आशीष चंचलानी के पास एक कॉल आया था जिसमें उनसे कहा गया कि उनके नाम का एक पार्सल मलेशिया में अटक गया है जिसमें ड्रग्स मिला है । अगर आपने यह पार्सल नहीं भेजा है तो खुद को बचाने के लिए पुलिस कंप्लेंट फाइल करें और अगर आप कंप्लेंट नहीं करोगे तो 1 घंटे के अंदर-अंदर आपके घर कोर्ट का आर्डर आ जाएगा ।
आशीष चंचलानी ने वीडियो में कहा “कोर्ट ऑर्डर की बात से डर के जब आप कंप्लेंट करने के लिए तैयार हो जाओगे तो वह आपकी बात नकली पुलिस से करवाएंगे और आपसे पैसे ऐंठने की कोशिश करेंगे ।” हालांकि आशीष चंचलानी ने उन स्कैमर्स का मजाक उड़ाते हुए उनसे मजे लेना शुरू कर दिए और पैकेट उनके द्वारा ही भेजा गया है ऐसा मान लिया । यहां तक कि उन्होंने उनके द्वारा भेजा हुआ पैकेट बिना पते पर पहुंचाए खोलने के लिए कंज्यूमर कोर्ट में कंप्लेंट करने की धमकी दे डाली ।
आशीष चंचलानी की इस वीडियो को भी साइबर क्राइम पुलिस गुरुग्राम ने समर्थन देते हुए अपने स्टोरी में शेयर किया था । हालांकि बाद में साइबर पुलिस और आशीष ने वीडियो को साथ में कॉलेब कर लिया था । उन्होंने इस अप्रत्याशित कॉलेब से बड़ी संख्या में लोगों को “फेडेक्स कुरियर स्कैम” के बारे में जागरूक किया था ।