भव्य शाह ने मचाया गदर, आने वाली है फिल्म:

Bhavya Shah : इंडियास गॉट लेटेंट शो से मशहूर हुए भव्य शाह को एक से बढ़कर एक अवसर मिल रहे हैं । शो जीतने के बाद उन्हें फैंस का प्यार तो मिला ही है पर साथ ही साथ फिल्म डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म में लीड रोल के लिए भी साइन कर लिया है जो किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही बड़ी बात है ।

Bhavya Shah | Image Source : @mynameisnotjavier/Instagram

भारत के उभरते हुए लेटेंट के सितारे Bhavya Shah ने इंडियास गॉट लेटेंट शो में अपने टैलेंट से सबको चौंका दिया है । नेत्रहिन होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत और जज्बे के साथ अपनी पहचान बनाई है । शो के जज बलराज, मनन देसाई, दीपक कलाल, स्टैंड बॉस1 और समय रैना ने भी उनके ह्यूमर और कॉमेडी की बेहद प्रशंसा की थी । शो के एयर होने के बाद तो जैसे सोशल मीडिया की दुनिया में उनकी तकदीर का दरवाजा ही खुल गया है ।

कॉमेडियन Bhavya Shah ने देखते ही देखते इतना नाम कमाया कि शो के कुछ ही दिन में उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर 149k फॉलोवर्स यानी करीब 1 लाख 50 हजार फॉलोवर्स हो गए हैं । उनकी सफलता के चर्चे हर जगह हो रहे हैं । ऐसे में फिल्म निर्माता पलाश मुच्चल की नजर भी उन पर पड़ गई और उन्होंने भव्य से प्रभावित होकर उन्हें अपनी अगली फिल्म में मेन रोल के लिए साइन कर लिया है जिसकी खबर सोशल मीडिया में आग की तरह फैल रही है । हर कोई भव्य शाह की इस सफलता को देखकर काफी खुश है और उन्हें बधाईयां दे रहें है ।

Bhavya Shah got a film :

लेटेंट के अब तक के सबसे चमकदार सितारे Bhavya Shah ने अपने टैलेंट के जरिए लोगों के दिल में अपने लिए जगह बना ली है । ऐसे में उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर फिल्म निर्माता और संगीतकार पलाश मुच्चल की भी नजर उन पर पड़ गई हैं । निर्माता पलाश मुच्चल के मन में भव्य शाह ऐसे बैठे कि उन्होंने भव्य के साथ फिल्म बनाने की ही सोच ली । जी हां, पलाश मुच्चल ने भव्य शाह को फिल्म ऑफर करने की यह खबर अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ शेयर की थी ।

उन्होंने Bhavya Shah के साथ पोस्ट कर बताया कि वह भव्य को लेकर जल्द ही फिल्म शुरू करने वाले हैं । इसे इंस्टाग्राम के बॉलीवुड न्यूज पेज “वायरल भयानी” ने भी अपने अकाउंट में पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा “इंडियास गॉट लेटेंट से प्रसिद्ध हुए भव्य शाह को डायरेक्टर पलाश मुच्चल ने अपनी अगली फिल्म में मेन रोल देते हुए साइन कर लिया है ।” पोस्ट कर उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू हो जाएगी ।

बता दें, संगीतकार और फिल्म निर्माता पलाश मुच्चल गायिका पलक मुच्चल के भाई हैं जो बॉलीवुड में काफी मशहूर गायिका है । पलाश पहले भी कई फिल्मों का हिस्सा रहें है जैसे अर्ध, भूतनाथ रिटर्न्स, काम चालू हैं आदि । उन्होंने अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ, तृप्ति डिमरी जैसे कई बॉलीवुड के जाने माने सितारों के साथ भी काम किया हैं ।

समय रैना और दीपक कलाल ने जताई खुशी:

कॉमेडियन Bhavya Shah की इस उपलब्धि पर इंडियास गॉट लेटेंट शो के क्रिएटर समय रैना और भव्य वाले एपिसोड 9 के जूरी में बैठे जजों में से एक “दीपक कलाल” ने उन्हें फिल्म पाने पर शुभकामनाएं दी है । उन दोनो ने वायरल भयानी का ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया । दीपक कलाल ने पोस्ट शेयर कर लिखा “बहुत-बहुत बधाईयां , तुम यह डिजर्व करते हो ।” तो वही समय रैना ने यह पोस्ट शेयर कर भव्य शाह को बधाईयां दी ।

Deepak Kalal and Samay Raina’s Instagram Story | Image Credit : Instagram

लेटेंट में मचाई थी धूम :

Bhavya Shah इंडियास गॉट लेटेंट के 9वे एपिसोड में कंटेस्टेंट के तौर पर आए थे । उन्होंने शो में स्टैंड अप कॉमेडी के जरिए हर किसी को हैरान कर दिया । उनके हुनर और क्षमता को देख वहां मौजूद हर कोई यानी जजों से लेकर जनता तक सारे लोग उनके टैलेंट के कायल हो गए ।

इसी दौरान जब शो यूट्यूब पर दो हफ्ते पहले रिलीज हुआ तो पूरे देश में उनकी चर्चा होने लगी । शो के कमेंट सेक्शन में देखा जा सकता है कि हर कोई भव्य के बारे में लिख रहा है और पूरे शो में उनका ही बोलबाला है । भव्य की तारीफ करते हुए लोगों ने लिखा “भव्य इस मोटिवेशनल , भव्य इस आउटस्टैंडिंग” , “भव्य का जोक ऐसा था जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता ।”

भव्य शाह ने जिस तरह दीपक कलाल को रोस्ट किया वह काबिले तारीफ़ था । बता दें इंडियास गॉट लेटेंट यूट्यूब में 2024 का सबसे पॉपुलर शो है जिसमें अब तक नमन अरोरा , शिवश्री बरुआ जैसे कंटेस्टेंट ने आकर हजारों दिलों में जगह बना ली है ।

Who is Bhavya Shah?

Bhavya Shah का जन्म एक आम बच्चे की तरह ही हुआ था । वह जन्म से नेत्रहीन नहीं थे । हालांकि उन्होंने इसके बारे में शो में भी बात कर मजाकिया तौर पर बताया था कि वह जन्म से अंधे नही थे वह प्यार में अंधे हो गए है पर असल में ऐसा नहीं है । भव्य ने बताया कि उन्हे 4 साल की उम्र से ही नजर में समस्या आनी शुरू हो गई थी जो धीरे-धीरे बढ़ती ही गई और 12 साल की उम्र में उन्हें पूरी तरह से दिखाई देना बंद हो गया ।

उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐसे स्कूलों में पढ़ाई की जहां उनसे पहले कोई नेत्रहीन छात्र ने पढ़ाई नहीं की थी और वो उनके लिए बहुत नया अनुभव था । भव्य ने साउथ मुंबई के गोपी बिरला मेमोरियल स्कूल से पढ़ाई जारी रखी और बोर्ड्स परीक्षा में 93.4 % लाया । उन्होंने बताया कि वह परीक्षा में भी लिखने के बजाय टाइप किया करते थे । स्कूली शिक्षा खत्म कर भव्य ने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की और इसी फील्ड में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए वह अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी भी गए थे ।

भव्य शाह न सिर्फ एक कॉमेडियन है बल्कि उनके अंदर और भी बहुत टैलेंट भरा है । उन्होंने स्पेनिश भाषा भी सीखी है और एक्टिंग भी सीखी है । वह नई टेक्नोलॉजी के लिए काफी जुनूनी हैं । साथ ही साथ उन्होंने वर्ल्ड बैंक HQ और मेटा के साथ काम भी किया है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :