Food Pharmer उर्फ रेवंत हिमत्सिंगका अपने कंटेंट से लोगों का स्वास्थ्य सुधारने की कोशिश करते हैं और अब तो उनसे कई बड़े-बड़े संस्था भी जुड़ रहे हैं । ऐसे में उन्होंने नई मुहिम “शुगर टेस्ट करेगा इंडिया” की शुरुआत की है जिसमें आप बस 99 रुपयों में ही डायबिटीज यानी मधुमेह टेस्ट करवा सकते हैं ।
Food Pharmer अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों में जानकारी दिलाने की कोशिश करते हैं । उन्होंने भारत को बेहतर बनाने के लिए लेबल पढ़ेगा इंडिया , फिटर बनेगा इंडिया , ऑर्गन डोनेट करेगा इंडिया जैसे अभियानों की शुरुआत की है जिसमें लाखों लोग उनसे जुड़े भी हैं । उन्हें कई बार कंपनी का पर्दाफाश करने की वजह से उन कंपनीयों से नोटिस भी मिला है और उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा है । मगर इसके बाद भी रेवंत ने हार नहीं मानी ।
उनकी इन कोशिशें की वजह से कई कंपनीयां अपने प्रोडक्ट में बदलाव करने पर मजबूर हुई और उन्होंने अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाया है । ऐसे में रेवंत उर्फ फूड फार्मर ने देश को बेहतर बनाने के लिए एक और नई मुहिम की शुरुआत की है । जी हां , रेवंत ने “शुगर टेस्ट करेगा इंडिया” मुहिम देशभर में शुरू कर लोगों को अपने डायबिटीज और प्री डायबिटीज के बारे में जानकार बनाने की कोशिश की है ।
शुगर टेस्ट करेगा इंडिया :
Food Pharmer की इस नई मुहिम से लाखों ऐसे लोगों को मदद मिलेगी जो जानते ही नहीं कि उनको मधुमेह यानी डायबिटीज की बीमारी है । फूड फार्मर ने बताया “भारत डायबिटीज कैपिटल ऑफ़ द वर्ल्ड होने के साथ साथ अनटेस्टेट डायबिटीज कैपिटल ऑफ़ द वर्ल्ड भी बनने जा रहा है । आजकल 20 30 की उम्र में ही लोगों को मधुमेह होने लगा है और बुरी बात तो यह है कि इसके बारे में उन्हें पता भी नहीं होता है ।”
इस समस्या पर बात आगे बढ़ाते हुए फूड फार्मर ने अपने नए प्रोग्राम के बारे में बात की है । दरअसल भारत की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए “फुड फार्मर” और “फार्म इसी” ने साथ मिलकर भारत का अब तक का सबसे बड़ा डायबीटीज और प्री डायबिटिक टेस्टिंग अभियान “शुगर टेस्ट करेगा इंडिया” लॉन्च किया है । इस पहल को सिपला कंपनी ने भी अपना समर्थन दिया है ।
बता दे फूड फार्मर हमेशा से चीनी और पैकेट में आने वाली भारतीय सामग्रियों का बहिष्कार करते हैं और भारत के डायबिटिक कैपिटल होने का कारण इन्हीं सामग्रियों का इस्तेमाल करने की आदत को बताते हैं । उनका मानना है कि हमारे देशी खान पान में हमें शरीर की कमियों की आपूर्ति होती है पर अगर हम यही आपूर्ति पैकेज्ड पदार्थों से पूरी करने की कोशिश करे तो ये उल्टा शरीर को ठीक करने के बजाए और नुकसान पहुँचाता हैं ।
मात्र 99/- में शुगर टेस्ट :
“शुगर टेस्ट करेगा इंडिया” मुहिम के चलते 500 रुपये में होने वाला hba1c टेस्ट यानी प्री डायबीटिक और डायबीटीज टेस्ट कोई भी मात्र 99 रुपए में करा सकता है । जी हां, Food Pharmer के हिसाब से आप घर पर बैठे बैठे अपने शुगर लेवल चेक कर सकते हैं वह भी सिर्फ ₹99 रुपए में । बस आपको इसके लिए फूड फार्मर की सोशल मीडिया पेज (इंस्टाग्राम) के बायो में दिए शुगर टेस्ट के लिंक में क्लिक करना होगा और फिर वहां से अपना टेस्ट बुक कराना होगा ।
बता दें ये “शुगर टेस्ट करेगा इंडिया” मुहिम की शुरुआत Food Pharmer और फार्मईजी ने मिलकर शुरू की हैं । इस मुहिम के चलते करोड़ों भारतीय जिनको पता भी नहीं है कि उन्हे मधुमेह हैं वह मात्र 99/- रुपए में अपनी बीमारी को पहचान पाएंगे और जल्द से जल्द सही आदतें अपनाएंगे । इस शुगर टेस्ट अभियान की खास बात यही है कि ये एक बकेट पॉपकॉर्न से भी कम कीमत में आपको जानलेवा बीमारी की पहचान करा सकता हैं ।
बॉलीवुड सितारों पर लगाए आरोप:
रेवंत ने शुगर को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड के सितारों को भी दोष दिया है । उन्होंने पहले भी सितारों के दोगलेपन को लोगों के सामने रखा है । फूड फार्मर ने वैसे तो इस पर कई सारी वीडियो अपलोड की है और इसी वीडियो में एक है ये वीडियो जो उन्होंने पिछले साल पोस्ट की थी । उन्होंने अप्रैल 2023 में एक बॉलीवुड स्टार के दोगलेपन का पर्दा फ़ाश किया था जिसमें वह कह रही है कि शुगर यानी चीनी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है और फिर जनता के सामने वैसे ही शुगर से लबालब पेय और आइस क्रीम को प्रोमोट कर रही है ।
Food Pharmer ने कहा “बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिनके पास फिट बॉडी होती है , 6 पैक्स एब्स , 8 पैक एब्स होते हैं वह आपको आइसक्रीम , चिप्स , नूडल्स और नकली जूस बेचते हैं और खुद वह चीज छूते भी नहीं है । कुछ सितारे तो पान मसाला तक बेचने से नहीं कतराते हैं जब की उन्हे पता है कि पान मसाले के नाम से क्या बेचा जा रहा हैं ।” अपनी बातों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा “तो अब से यह देखना बंद करें कि वह प्रोडक्ट कौन प्रोमोट कर रहा है, बस देखें कि वह प्रोडक्ट आखिर कैसा है ।”
Food Pharmer ने तंबाकू के खिलाफ भी उठाई आवाज :
Food Pharmer ने बॉलीवुड को तंबाकू का प्रचार करने का दोष दिया है । उन्होंने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम रील पर इस बारे में बात की है । फूड फार्मर ने कहा “करोड़ों भारतीय के रोल मॉडल रहने वाले एक्टर्स और क्रिकेटर्स खुल्लम-खुल्ला तंबाकू को प्रोमोट करते हैं ये जानते हुए भी कि ये सारे पदार्थ देश के लोगों के स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक हैं ।”
उन्होंने आँकड़े सामने रख बताया “यह स्टार्स जो गुटखा , खैनी और पान मसाला प्रोमोट करते हैं उसमें 28 प्रकार के कैंसर होने वाले रसायन मौजूद होते हैं और यही कारण है कि हमारा देश ओरल कैंसर कैपिटल ऑफ वर्ल्ड बन गया है ।” Food Pharmer ने इस पर सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान के बारे में बात की । उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने तंबाकू मुफ्त युवा कैंपेन 2.0 लॉन्च किया है ताकि हर बच्चा तंबाकू से दूर रहे ।