Tech Burner आखिरकार अपनी खुद की कंपनी के द्वारा बनाई स्मार्ट वॉच लॉन्च करने वाले हैं । पर वॉच लॉन्च करने से पहले ही उसका डिजाइन लीक हो गया है । वॉच का डिजाइन लीक होना कोई आम बात नहीं है । अब सवाल ये खड़ा हुआ है कि क्या यह सिर्फ गलती से हुआ या ये सिर्फ फेक हाइप बनाने करने के लिए किया जा रहा है ।
Tech Burner के नाम से जाने जानें वाले यूट्यूबर “श्लोक श्रीवास्तव” भारत के टेक और यूट्यूब में एक बहुत बड़ा नाम है । उन्होंने 26 सितंबर 2014 को अपने यूट्यूब करियर में यात्रा की शुरुआत की थी और तब से अब तक उन्होंने यूट्यूब से बहुत उचाइयाँ हासिल की है । बीते 10 सालों में उन्होंने कई बिजनेस बनाए हैं जैसे ओवरलेज क्लॉथिंग प्राइवेट लिमिटेड , लेयर्स इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड और बर्न डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड ।
इन सभी व्यवसायों के बावजूद Tech Burner ने एक बड़ा हाथ मारकर एक टेक प्रोडक्ट लॉन्च करने का सोचा है । जी हां, टेक बर्नर ने अपनी खुद की कंपनी “लेयर्स इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड” के अंतर्गत एक स्मार्टवॉच लॉन्च करने की घोषणा की है । यह स्मार्टवॉच श्लोक के लिए बहुत खास है क्योंकि इसे बनाने में उनकी सालों की मेहनत लगी है ।
साल भर से इस पर बड़ी बारीकी से काम करने के बावजूद भी स्मार्ट वॉच के लॉन्च के बस कुछ ही दिन पहले उनसे एक बड़ी चूक हो गई है । दरअसल उनकी स्मार्ट वॉच “लेयर्स ANARC” के लॉन्च के बस हफ्ते भर पहले ही गलती से उनकी टीम ने प्रोडक्ट का डिजाइन लीक कर दिया है । हालांकि ज्यादातर लोगों का यह मानना है कि यह गलती नहीं है यह टेक बर्नर और इनकी टीम ने जान बूझकर प्रोडक्ट की फेक हाइप बनाने के लिए किया है ।
लीक हुआ “लेयर्स ANARC” का डिजाइन:
Tech Burner ने कुछ ही दिनों पहले अपने स्मार्ट वॉच “लेयर्स ANARC” के लॉन्च की खबर सुनाई थी । ऐसे में उनके ऑफ़िशियल वेबसाइट पर उनकी कंपनी लेयर्स इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड की टीम के द्वारा गलती से वॉच का डिजाइन लीक हो गया । उनकी वेबसाइट पर स्मार्ट वॉच की तस्वीर देखकर लोगों ने इसे वायरल कर दिया । फैंस ने पोस्ट कर लिखा “टेक बर्नर का स्मार्ट वॉच ‘लेयर्स ANARC’ जो अब तक लांच भी नहीं हुआ है वह गलती से उनके ऑफ़िशियल वेबसाइट पर लीक हो गया । देखने से तो ऐसा लग रहा है कि ये एक बेहतरीन घड़ी है ।”
🤯 Tech Burner’s upcoming Smartwatch, “Anarc,” accidentally leaked on their official website.
— Aditya Barnwal (@ADIFactech) November 10, 2024
The Watch looks great, and it has a rotating crown. What are your thoughts on it? #techburner #layers #smartwatch
Credit: https://t.co/vaBiYhgdMT pic.twitter.com/duKD8CWZSt
फेक हाइप क्रिएट करने के लगे इल्जाम:
लोगों ने श्लोक श्रीवास्तव यानी Tech Burner के स्मार्टवॉच लॉन्च करने से पहले हुए इन ड्रामे को फेक माना है । दरअसल टेक बर्नर अपना यह प्रोडक्ट बहुत पहले ही लॉन्च करने वाले थे पर उन्होंने लगातार दो बार प्रोडक्ट का लॉन्च स्थगित कर दिया था । उनका प्रोडक्ट सितंबर के पहले ही हफ्ते में खरीदी के लिए ऑनलाइन बाजार में आने वाला था पर उन्होंने अज्ञात समय के लिए इसका लॉन्च आगे बढ़ा दिया था ।
मगर अब जब उन्होंने प्रोडक्ट लॉन्च करने की घोषणा की है तब फिर से एक गड़बड़ हो गई । उनके प्रोडक्ट यानी “लेयर्स ANARC” स्मार्टवॉच का डिजाइन ही लीक हो गया । लोगों का मानना है कि अगर यह प्रोडक्ट लॉन्च के टाइम पर ही हो रहा है और बार बार हो रहा है तो जरूर इसके पीछे टेक बर्नर और उनकी टीम का हाथ होगा ताकि स्मार्ट वॉच की लॉन्च की खबर बाजार में बनी रहे ।
सितंबर में जब घड़ी का लॉन्च अनिश्चित काल के लिए आगे बढ़ा तब कुछ लोगों का यह भी कहना था कि Tech Burner ने अब तक कोई घड़ी बनाई ही नहीं है वह बस मार्केटिंग कर रहे हैं और अब प्रोडक्ट बनाएंगे । यह सब वह सिर्फ मार्केट को समझने के लिए कर रहे हैं कि इस स्मार्टवॉच को बनाने से बाजार में इसकी हाइप रहेगी की नहीं ।
अफवाहों का दिया जवाब:
Tech Burner ने 10 नवंबर 2024 को एक वीडियो पोस्ट कर लोगों के इन सारे इल्जामों और अफवाहों का जवाब दिया है । श्लोक उर्फ टेक बर्नर ने इस वीडियो में कहा “हमने इस घड़ी को लॉन्च करने में थोड़ी देर क्या कर दी आप सब लोगों को लगने लगा कि यह फेक हाइप बनाने के लिए किया गया है ।”
Tech Burner ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा “मैं पिछले 10 साल से टेक रिव्यू कर रहा हूं मेरा काम है प्रोडक्ट का सच बताना । मैंने अब तक हजारों वीडियो की है और उनमें से एक में भी मैंने आपसे झूठ नहीं बोला है और मैं आगे भी झूठ नहीं बोलूंगा ।”
उन्होंने घड़ी लेट लॉन्च करने का तीन मुख्य कारण भी बताया है । उन्होंने पहला कारण बताया कि वह एप्पल स्मार्ट वॉच अल्ट्रा के लेवल की ट्रैकिंग , हार्ट रेट , spo2 और स्ट्रेस मॉनिटरिंग अपनी घड़ी “लेयर्स ANARC” में लाना चाह रहे हैं । दूसरा कारण श्लोक ने बताया कि उनकी घड़ी पहले 30 हर्ट्ज पर काम कर रही थी जिसे उन्होंने अब 60 हर्ट्ज में बदला है ।
तीसरा कारण बताते हुए Tech Burner ने कहा “घड़ी को इतना बदलने की वजह से उन्हें फिर से उसके सॉफ्टवेयर में बदलाव करना पड़ा और फिर री डिजाइनिंग का प्रोसेस भी दोबारा करना पड़ा ।” श्लोक श्रीवास्तव ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा “अब तक जो देरी हुई वह हुई पर अब सब सही हो गया है और यह आपको लॉन्च पर पता चल ही जाएगा ।”
Tech Burner Smartwatch launch :
Tech Burner ने कुछ समय पहले इसी प्रोडक्ट के लॉन्च की घोषणा की थी । उन्होंने पोस्ट कर बताया था कि उनका प्रोडक्ट यानी “लेयर्स ANARC” स्मार्ट वॉच 15 नवम्बर को लॉन्च किया जाएगा ।
ANARC – Launching on 15th November ⌚️ pic.twitter.com/F3uTKpFynb
— TechBurner (@tech_burner) November 10, 2024
उन्होंने बताया कि वह घड़ी का डिजाइन लोगों को दिखाने के लिए काफी उत्साहित है । उन्होंने अपने स्मार्ट वॉच का डिजाइन बाजार में मौजूद सारी स्मार्ट वॉच से अलग रखा है और कोशिश की है कि लोगों को यह पसंद आए । उन्होंने यह डिजाइन खुद की कंपनी के नाम से पेटेंट भी करवा लिया है ।