नेहा बिस्वाल के साथ 10 साल के बच्चे ने किया कुछ ऐसा, सुनकर हो जाएंगे हैरान:

बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । इस मामले को जान आप भी हैरान हो जाएंगे कि पॉपुलर इंफ्लुएंसर Neha Biswal के साथ एक 10 साल के बच्चे ने बेंगलुरु जैसे शहर के सार्वजनिक स्थल में ऐसा सलूक कैसे कर दिया ।

Neha Biswal | Image Credit : @nehabiswal120/Instagram

बेंगलुरु में अकेले रहकर नौकरी कर के अपनी जिंदगी जीने वाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Neha Biswal ने 10 साल के बच्चे पर उनसे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि यह हादसा उनके साथ BTM ले आउट पर हुआ जब वो रोज की तरह ऑफिस से अपने पीजी लौट रहीं थी । उनके साथ हुआ यह हादसा लाखों लड़कियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है कि कैसे शहर के बीचो बीच रोजमर्रा की जिंदगी जीते हुए अपने काम से काम रखने वाली आम लड़कियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।

बता दें, Neha Biswal के साथ हुआ यह पूरा घटना उनके फोन के कैमरे में कैद हुआ है जिसे देख कोई भी लड़की सहम उठेगी । अब बेंगलुरु जैसे बड़े शहर में इतनी जबरदस्त पुलिस व्यवस्था होने के बावजूद भी एक बच्चे का हाथ सरे आम ऐसी घिनौनी हरकत करते हुए भी नहीं कांप रहा है तो सोचो इनको ऐसी सिख देने वाले लोग, बड़े बड़े क्रिमिनल्स और डॉन पुलिस से क्या ही डरेंगे ?

Neha Biswal के साथ आखिर क्या हुआ ?

बेंगलुरु में रहने वाली इंफ्लुएंसर Neha Biswal के साथ मंगलवार को BTM लेआउट रोड में एक हादसा हो गया । वह रोज की तरह ऑफिस से अपने घर चल कर जाते वक्त व्लॉग शूट कर रही थी । इस दौरान एक बच्चा साइकिल से उनकी तरफ विपरीत दिशा से आया और उन्हे गंदी तरह से पकड़ लिया । उनके साथ घटा यह पूरा मामला उनके बनाए व्लॉग यानी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है जिसे उन्होंने घटना वाले दिन सोशल मीडिया में स्टोरी के तौर पर शेयर किया था ।

नेहा बिस्वाल ने पूरा मामला समझाते हुए वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कांपते हुए अपने साथ हुआ यह हादसा बयां कर रही थी । नेहा बिस्वाल ने बताया कि वह अपने ऑफिस से घर लौट रही थी तभी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के लिए वीडियो रिकॉर्ड करने का सोचा । वह अक्सर ऐसा किया करती थी ।

उनके ऐसा करते वक्त उनके पास से 10 साल का एक बच्चा साइकिल से उन्हीं की दिशा में जा रहा था । उनसे गुजर के कुछ दूर आगे जाने के बाद उस बच्चे ने यू-टर्न लिया और इनफ्लुएंसर को क्रॉस करते हुए बच्चे ने उन्हें अप्रोच किया । उस बच्चे ने पहले तो Neha Biswal को मिमिक कर उनका मजाक उड़ाया और फिर उन्हे गलत तरीके से पकड़ लिया । नेहा बिस्वाल जब मदद के लिए चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए । भीड़ देख बचने के ख्याल से आरोपी यानी वो बच्चा भागने की कोशिश करने लगा पर वहाँ मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया ।

Neha Biswal को देना पड़ा सबूत :

आसपास के लोगों ने उसे बच्चा समझ कर उसे छोड़ देने को कहा । वो लड़का भी अपने आप को बचाने के लिए झूठे बहाने दे रहा था । वह कहने लगा कि वह बस साइकिल से फिसल गया जिससे गिरने से बचने की कोशिश करते हुए उसने नेहा को पकड़ लिया । उसने Neha Biswal को गलत तरीके से नहीं छुआ और उसका कोई बुरा इरादा नहीं था । उसकी उम्र को देखकर और उसके इस बहाने को सुनकर वहाँ मौजूद तमाम लोग उस पर यकीन करने लगे ।

Neha Biswal’s Instagram Post | Image Credit : @nehabiswal120/Instagram

लोगों को लग रहा था कि उस लड़के से सच में गलती से हो गया होगा । वो सोच रहे थे कि आखिर इतना छोटा बच्चा कैसे ऐसे कर सकता है। हालाँकि जब वहाँ मौजूद लोग आरोपी यानी बच्चे को जाने देने और नेहा से उसे माफ कर देने को कहने लगे तो फिर नेहा ने उन सारे लोगों को व्लॉग के लिए रिकार्ड किया गया वीडियो दिखा कर यकीन दिलाया कि वह लड़का झूठ बोल रहा है । तब जाकर वहां इकट्ठा हुए लोगों को भरोसा हुआ कि Neha Biswal सच कह रही है ।

नेहा बिस्वाल ने वहां पर मौजूद लोगों को सबूत के तौर पर वह वीडियो दिखाया जो वह अपने सोशल मीडिया के लिए बना रही थी पर उस बच्चे की ऐसी हरकत करने की वजह से वो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया । 10 साल के बच्चे की ऐसी हैवानियत देख लोगों से भी रहा नहीं गया और उन्होंने भी Neha Biswal के साथ मिलकर उसे लड़के को पीटा । मगर आखिरकार लोगो ने उस आरोपी को यानी उस बच्चे को जाने दिया । साथ ही नेहा ने भी उसकी उम्र देखते हुए उस पर कोई भी कड़ा एक्शन लेने का फैसला नहीं किया ।

बैंगलोर पुलिस का किया धन्यवाद :

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बेंगलुरु के पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया । उन्होंने Neha Biswal की पूरी मदद की और मामले की गंभीरता को समझा । बेंगलुरु पुलिस ने इंस्टाग्राम के जरिए नेहा बिस्वाल से जुड़कर पूरा मामला पता किया । उन्होंने नेहा के बिना FIR दर्ज किए ही उनसे मिलने पहुंचे और अब उस बच्चे को भी ढूंढ रहे हैं । नेहा बिस्वाल ने वीडियो पोस्ट कर कहा कि उस बच्चे की हरकत बहुत गलत थी पर फिर भी वह एक 10 साल के बच्चे की जिंदगी से खेलना नहीं चाहती और इसलिए वह सोचेंगी कि आगे क्या करना है ।

Neha Biswal ने कर्नाटक पुलिस को धन्यवाद करते हुए एक और वीडियो बनाया हैं जिसमे उन्होंने कहा “मैं कर्नाटक पुलिस और टीम का धन्यवाद करती हूँ मेरी बात सुनने और समझने के लिए । मेरे साथ जो भी हुआ उसके बाद पुलिस ने मुझे बहुत सपोर्ट किया । मुझे ऐसा लगा ही नहीं कि मैं बाहर से आई हूँ और मेरी मदद करने के लिए यहां कोई नहीं है । मैं सभी को दिल से धन्यवाद देती हूँ । उन्होंने अपने बारे में भी इस वीडियो में बात की और बताया कि वह पहले से काफी ठीक है और अब उन चीजों को भूलने की कोशिश कर रही है ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :