Carryminati भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर और रोस्टर माने जाते हैं । सोशल मीडिया से युवाओं के दिल में राज करने वाले यूट्यूबर अजय नागर ने यूट्यूब में एक दशक यानी 10 साल पूरे कर लिए है जिसकी खुशी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की हैं ।
सोशल मीडिया और खासकर यूट्यूब में मशहूर यूट्यूबर, स्ट्रीमर और रैपर Carryminati देश के मुख्य पांच सबसे अमीर यूट्यूबर की लिस्ट में आते हैं । साल में दो-तीन वीडियो ही पोस्ट करने के बाद भी उनके फैन बेस में कोई बदलाव नहीं आया है । उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल Carryminati से युवाओं को कंटेंट क्रिएशन की तरफ बढ़ने के लिए काफी प्रेरणा दी है । उन्हे देख कई भारतीय ने कंटेन्ट क्रिएशन की ओर अपना कदम बढ़ाया हैं । ऐसे में अब उन्होंने खुद यूट्यूब पर एक दशक समाप्त कर लिया है जिसे जनता को बताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट किया हैं ।
10 साल पूरे होने पर किया सोशल मीडिया में पोस्ट:
Carryminati उर्फ अजय नागर ने गुरुवार शाम अपने फैंस को दिवाली की बधाईयां देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं । पोस्ट की गई तस्वीरों में वह अपने भाई “WilyFrenzy” यानी यश नागर के साथ पोस कर रहे हैं । उन्होंने कुल 3 तस्वीरें शेयर की हैं । पोस्ट करते हुए कैरी ने पहले तो दिवाली की बधाई देते हुए लिखा “हैप्पी दिवाली सभी को , आशा है यह दिवाली सबको खुश रखे और आपके घरों में शांति लाए ।”
इसी पोस्ट में कैप्शन को पूरा करते हुए कैरी ने यूट्यूब पर एक दशक पूरा कर लेने की खुशी जताते हुए लिखा “वैसे मैंने 2014 में अपना मेन चैनल ‘Carryminati’ शुरू किया था और वह भी ठीक कल यानी 30 अक्टूबर 2024 के दिन यूट्यूब पर हमने अब 10 साल पूरे कर लिए हैं ।” इसी के साथ उन्होंने जनता को शुक्रिया अदा करते हुए हाथ जोड़े हुए दो इमोजी भी पोस्ट किए हैं ।
ट्वीट कर जताई खुशी :
Carryminati ने न सिर्फ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया बल्कि इस खुशी को फैंस के साथ बांटने के लिए उन्होंने यूट्यूब और ट्विटर का भी सहारा लिया । अजय ने ट्वीट कर लिखा –” 2014 में मैंने अपना चैनल बनाया था आज 2024 है , पूरे 10 साल हो गए हैं ।”
2014 mein maine apna channel banaya tha. Aaj 2024 hai 💀, poore 10 saal ho gaye hain. 🙏🙏
— Ajey Nagar (@CarryMinati) October 31, 2024
उनकी इस ट्वीट पर लोगों ने उनको उनके ही अंदाज में बधाईयां देते हुए कमेंट्स किए हैं । फैंस ने लिखा “मेरे 10 साल बर्बाद करने के लिए बधाईयां” तो दूसरे ने लिखा “10 साल मनोरंजन और मेहनत के नाम , आप और भी ज्यादा नाम और शोहरत कमाएंगे , बधाई हो” तो किसी ने लिखा “टिक टॉक का करियर खत्म करने वाले कैरी भाई को बधाईयाँ” ।
How many subscribers does Carryminati have?
आज की तारीख में Carryminati उर्फ अजय नागर के यूट्यूब चैनल पर कुल 56.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स यानी करीब 5 करोड़ 67 लाख सब्सक्राइबर्स है । जी हां , देखा जाए तो अजय नगर के दो यूट्यूब चैनल हैं “Carryminati” और “Carryislive” जिसमें से उनका मेन चैनल “Carryminati” रोस्ट और स्किट वीडियो के लिए प्रसिद्ध है तो वही उनका दूसरा चैनल उन्होंने अपने गेमिंग स्ट्रीम, व्लॉग्स और कट वीडियो के लिए बनाया हुआ है ।
बता दे अजय के मेन यूट्यूब चैनल “Carryminati” पर 4.5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स से है तो वही उनके दूसरे चैनल “Carry is live” पर लगभग 1 करोड़ 20 लाख सब्सक्राइबर्स है । उनके इस स्ट्रीमिंग चैनल पर अब तक डेढ़ बिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके है ।
Carryminati’s first video:
अजय नागर ने अपनी पहली ऑफिसियल वीडियो “Carryminati” चैनल पर 28 जून 2015 को अपलोड की थी । इस वीडियो का टाइटल था “COD Ghost Rant in Hindi” पर इसके पहले भी उन्होंने कुछ वीडियो पोस्ट की थी जिसमे वो सनी देओल, शाहरुख खान , हृतिक रोशन जैसे ऐक्टर की आवाज में कॉमेंट्री किया करते थे , जिसे वह अब चैनल से आरचीव कर चुके हैं ।
वैसे तो उन्होंने महज 11 साल की उम्र में ही यूट्यूब से करियर बनाने का फैसला कर लिया था और तब से ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया था । मगर उन्हें कामयाबी साल 2016 में मिली । उससे पहले तक उनकी वीडियो ज्यादा नहीं चल रही थी । शुरुआत के कुछ साल तक वह बस यूट्यूब में मुकाम हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे ।
अजय नागर (Carryminati) करियर :
अजय नागर ने साल 2010 यानी बस 11 साल की उम्र में अपना पहला वीडियो बनाया था जिसे उन्होंने अपने “STeaL ThFeArzz” नाम के यूट्यूब चैनल में अपलोड किया था । उन्होंने तभी फैसला कर लिया था कि उन्हें यूट्यूब में ही आगे बढ़ाना है । वह तब फुटबॉल ट्रिक्स और ट्यूटोरियल की वीडियो डाला करते थे । मगर चैनल के व्यूज काफी कम होने की वजह से उन्होंने दूसरा चैनल बनाकर नए सिरे से शुरुआत करने की सोची ।
कैरी का इंटरेस्ट गेमिंग की तरफ शुरू से था इसलिए उन्होंने “Addicted A1” यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर वहां काउंटर स्ट्राइक और गेम प्ले कमेंट्री की वीडियो डालना शुरू किया । इस दौरान ही वो सनी देओल , हृतिक रोशन , सैफ अली खान की आवाज में कॉमेंट्री किया करते थे । कैरी को इसमें भी व्यूज नहीं मिल रहे थे पर मिमिक्री के कारण उनके खास अंदाज के चलते उनकी कॉमेंट्री की तारीफें जरूर हो रही थी । तब कैरी ने चैनल का नाम बदल “CarryDeol” रख दिया इस दौरान उन्होंने पुरानी सारी वीडियो प्राइवेट कर ली ।
नए नाम “CarryDeol” के साथ कैरी ने कुछ समय तक गेमिंग कॉमेंट्री करना जारी रखा और इसके साथ ही साथ छोटे आर्टिस्टो को रोस्ट करने लगे । उस समय भारत में वो पहले ऐसे यूट्यूबर थे जो रोस्ट कर रहे थे । लोगो को उनके रोस्ट का तरीका काफी पसंद आया ।
कैरी को अपनी रोस्टिंग वीडियो के कारण जनता से प्यार मिलना शुरू हो गया । खासकर यूट्यूबर भुवन बाम की रोस्टिंग से उन्होंने काफी नाम कमाया । हालाँकि उनके रोस्टिंग करियर के शुरुआत से ही एक पक्ष ऐसा भी है जो उनके गाली गलौज के चलते उनकी आलोचना करता है । कैरी ने नकारात्मक बातों में ध्यान न देते हुए वीडियो बनाने जारी रखे । कैरी ने कामयाबी की तरफ कदम रखते हुए 23 अप्रैल 2016 को एक बार फिर से चैनल का नाम बदला और CarryDeol से Carryminati रख लिया और रोस्टिंग की दुनिया में खूब नाम बनाया ।
Who is Carryminati?
Carryminati उर्फ अजय नगर का जन्म 12 जून 1999 को फरीदाबाद हरियाणा में हुआ था । उनके परिवार में उनके पिता विवेक नागर ( पेशे से वकील) , मां (पेशे से डॉक्टर) और बड़ा भाई यश नागर है । अजय ने दिल्ली पब्लिक स्कूल फरीदाबाद से अपनी शिक्षा ली और यूट्यूब करने का फैसला करते हुए उन्होंने स्कूलिंग के बाद पढ़ाई छोड़ दी ।