3 तूफान टिप्स ने यूट्यूब में की वापसी :

यूट्यूब की दुनिया में 3 tufan tips के नाम से जाने जाने वाले गेमर “राहुल सिंह” ने लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से यूट्यूब में वापसी कर ली है । दरअसल वह इतने दिन तक उनके साथ हुई घटना की वजह से यूट्यूब से गायब थे ।

3 tufan tips
3 tufan tips youtube channel logo | Image Credit : @3_tufan_tips/Instagram

यूट्यूबर और गेमर “3 tufan tips” के साथ हुए हमले की वजह से वह काफी चर्चा में बने हुए थे । फैंस अब तक उनके लिए परेशान होकर उनकी यूट्यूब में वापसी का इंतजार कर रहे थे । अब आखिरकार घटना के करीब दो हफ्ते बाद उन्होंने यानी “3 tufan tips” ने यूट्यूब में वापसी करते हुए एक यूट्यूब वीडियो पोस्ट की है । इस वीडियो के द्वारा राहुल सिंह ने अपने साथ हुई पूरी आपबीती का जिक्र किया है और जनता को इस मुश्किल घड़ी में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है ।

कैसे हैं 3 tufan tips ?

यूट्यूबर “3 tufan tips” ने मंगलवार की सुबह यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर अपना हाल-चाल बताया है । उन्होंने बताया कि अब वह काफी स्वस्थ हो चुके हैं और अब वह खतरे से बिल्कुल बाहर है । भले ही उन्हें खतरनाक चोटे आई थी पर इस समय वह बेहतर है । हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और ठीक हो जाने पर वह रेगुलर वीडियो बनाना और पोस्ट करना शुरू कर देंगे ।

हुआ था जानलेवा हमला :

यूट्यूबर “3 tufan tips” वैसे तो भोपाल में रहते है पर उनका असल घर छत्तीसगढ़ के एक गांव में है । वह वहाँ त्यौहार मनाने और अपने लिए छत्तीसगढ़ में ही नया ठिकाना ढूंढने के लिए आए थे ताकि वह अपने घर और परिवार से ज्यादा दूर ना रहे । ऐसे में जब वह दशहरे के दिन अपने गांव के घर से वीडियो बनाने के लिए अपने दोस्त के घर जा रहे थे तब कुछ पांच लोगों ने उन्हें बुलाया और गालियां देकर मारपीट करने लगे ।

कुछ देर मारपीट कर लेने के बाद पहले तो उन लोगों ने 3 tufan tips को वहां से जाने के लिए कहा । मगर जब 3 tufan tips उर्फ राहुल सिंह वहाँ से जाने लगे तो 7 8 लड़के फिर से उनके पीछे आ गए । राहुल ने इस समय उनसे बचने की कोशिश की पर पहले से चोटिल होने की वजह से वह खुद को नहीं बचा पाए और उनके चंगुल में फिर से आ गए । उन 7 8 लड़कों में से एक ने दारू की बोतल लेकर 3 tufan tips पर वार किया । हालाँकि वार करने के बावजूद वह बोतल नहीं टूटा ।

बोतल नहीं टूटने पर उस हमलावर ने बोतल को सड़क पर मारकर तोड़ा और टूटे हुए बोतल से 3 tufan tips के सर पर वार किया जिससे उनका सिर फट गया । उनका सर दो जगह से फट गया और साथ ही साथ उनका गाल भी फट गया । इतना जख्म देने के बाद भी उन हमलावरों ने हार नहीं मानी और लात घुसो से तब तक मारते रहे जब तक उन्हें 3 tufan tips के मरने का भरोसा नहीं हो गया ।

किसने किया हमला?

3 tufan tips ने पोस्ट की गई इस वीडियो में बताया कि वह सभी हमलावर उनके गांव और उसके आसपास के रहने वाले थे । वह उन सारे हमलावरों को चेहरे से पहचानते थे हालांकि उन्हें उनका नाम पता कुछ भी मालूम नहीं था । 3 tufan tips ने होश में आते ही हमलावरों का पहचान देते हुए वीडियो बनाया ताकि अगर उन्हें कुछ हो जाए तो उन हमलावरों को सजा मिल सके । जब राहुल सिंह अस्पताल पहुंचे और स्थिर हुए तो उनके भाइयों ने उन्हे आसपास के लड़कों का फेसबुक अकाउंट दिखाया । उनकी पिक्चर्स देख कर राहुल सिंह ने तुरंत हमलावरों को पहचान लिया ।

3 tufan tips ने बताया कि हमलावरों में से एक आदमी यूट्यूबर है और अपने गाने यूट्यूब में पोस्ट करता है । वही आदमी मुख्य हमलावर है जिसने उन पर बोतल से वार कर उनका सर फाड़ दिया था । राहुल ने उस यूट्यूबर का यूट्यूब चैनल भी अपने डिस्क्रिप्शन में मेंशन किया है ।

किस चीज का बदला ले रहे थे हमलावर?

3 tufan tips अब से एक डेढ़ साल पहले ही यूट्यूब पर बड़ा नाम बन गए थे । उस समय ही उनके 1 मिलियन यानी 10 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे । उसी दौरान एक दिन हमलावर ने उन्हें कॉल कर अपने यूट्यूब चैनल और अपने द्वारा बनाए गए गाने का प्रमोशन करवाने के लिए कॉल किया था । हालाँकि जब 3 tufan tips ने अपने प्रमोशन चार्ज के बारे में बताया तो वह हमलावर उस बात से चिढ़ के गुस्सा हो गया और गुस्से में बदतमीजी करने लगा ।

उस समय भी उसने फोन पर 3 tufan tips के साथ काफी गाली गलौज किया था लेकिन इसके बाद पूरे डेढ़ साल तक मामला शांत रहा । ऐसा लग रहा था जैसे दोनों सब कुछ भूल चुके हैं लेकिन फिर डेढ़ साल बाद अचानक यह घटना हुई । राहुल सिंह ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल में 10 से ज्यादा बार घर आ चुके हैं और तब से अब तक कभी ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि उन्हें कोई खतरा है ।

3 tufan tips
3 tufan tips | Image Credit : @3_tufan_tips/Instagram

फैंस को किया धन्यवाद :

3 tufan tips ने अपने साथ हुए इस घटना की पूरी सच्चाई बताते हुए इस घटना के दौरान मिले फैंस के समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है । साथ ही साथ उन्होंने अपने गेमर दोस्तों जैसे डेकोर भाई , मेसी भाई , नितिन भाई और ईश्वर भाई को भी धन्यवाद दिया है ।

उन्होंने कहा “मैने वीडियो दोस्तों को भेज दी थी और वीडियो भेजने का मकसद बस यही था कि अगर इस हमले में मुझे कुछ हो जाता है तो बाद में यह वीडियो काम आएगी । पर भाइयों से मेरी ऐसी हालत देखी नहीं गई और मुझे सपोर्ट करने के लिए उन्होंने वीडियो पब्लिक कर दी । इस कारण हर कोई मुझसे जुड़ता गया और फिर ट्वीट , रीट्वीट , कमेंट और पोस्ट कर जनता ने खूब समर्थन दिया जिसके लिए मैं बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं ।”

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :