स्वामी राम भद्राचार्य ने लगाई अभिनव अरोड़ा की क्लास , कहा “मूर्ख” :

Abhinav Arora बीते दिनों से सोशल मीडिया में काफी चर्चा में चल रहे हैं । ऐसे में उनका पर्दाफ़ाश करते हुए स्वामी रामभद्राचार्य जी ने उन्हें कुछ ऐसा कह दिया जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गया है ।

Abhinav Arora | Image Credit : @abhinavaroraofficial/Instagram

Abhinav Arora जो खुद को भगवान श्री कृष्ण का भक्त कहते हैं , हमेशा उन्हें हाथ में साथ लेकर चलते रहते हैं , उनकी उम्र महज 10 साल की हैं । अभिनव का इस उम्र में भक्ति , जाप करना और संतों के बीच बैठना जनता को तो छोड़ो खुद संतो को ही पसंद नहीं आ रहा है । उनकी अजीब हरकतों से परेशान होकर स्वामी रामभद्राचार्य जी ने ही कई बार उसे अपने से दूर करने की कोशिश की है । हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने Abhinav Arora का मजाक उड़ाते हुए उसे मूर्ख तक कह दिया ।

स्वामी रामभद्राचार्य ने कह दिया मूर्ख :

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान जगतगुरु रामभद्राचार्य जी ने बाल संत Abhinav Arora पर बात की । उन्होंने इस इंटरव्यू में अभिनव की बातों को झूठा ठहराते हुए उसका उपहास किया । स्वामी जी ने कहा “बच्चों का संत के रूप में आजकल जो प्रवचन करवाया जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है ।” उन्होंने अपने इसी इंटरव्यू में अभिनव की बात निकलने पर आगे कहा “बहुत मूर्ख लड़का है वो , वह कहता है कि श्री कृष्ण भगवान जी उसके साथ पढ़ते हैं , भगवान कृष्ण क्या उनके साथ पढ़ेंगे ? मैंने उसे वृंदावन में भी बहुत डांटा था ।”

बता दे स्वामी जी का यह बयान सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है । उनकी इस इंटरव्यू की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है । ऐसे में वह क्लिप भी सामने आ रही है जिसमें स्वामी जी ने Abhinav Arora को फटकार लगाई थी ।

Abhinav Arora ने खाई थी स्वामी जी से डांट :

स्वामी जी के इस इंटरव्यू से पहले भी बाल संत के नाम से मशहूर Abhinav Arora की एक क्लिप काफी वायरल हुई थी जिसमें वह स्वामी जी के कार्यक्रम के दौरान मंच पर राम नाम का जयकारा लगाते नजर आ रहे थे । इस वीडियो में अभिनव नाचते हुए जोर-जोर से मंच पर ही भजन का आनंद ले रहे थे ।

उनके मंच पर खड़े रहने से जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी ने उसे मंच से उतरने के लिए कह दिया । हालाँकि एक बार कहने के बाद भी अभिनव वहां से नहीं हटे और वहीं खड़े होकर राम नाम के जयकारे लगाने लगे जिस पर स्वामी जी ने एक बार फिर से कहा “आप पहले यहां से नीचे जाओ ।” उन्होंने आसपास खड़े अपने चेलों से कहा “इनको नीचे लेकर जाओ , मर्यादा है मेरी ।”

Abhinav Arora ने दिया जवाब :

अभिनव ने स्वामी जी की इस बयान का जवाब देने में बिल्कुल भी देरी नहीं की । उन्होंने एक इंटरव्यू में यह सवाल पूछे जाने पर इसे एक संत और गुरु के बीच की मामूली डांट फटकार कहकर मामला रफा दफा करने की कोशिश की । इंटरव्यू लेने वाले से उन्होंने कहा “मुझे इस बात में कुछ पंक्तियां याद आ रही है । सच्चाई छुपाई गई अफवाहें उड़ाई गई , बात कुछ और थी , कुछ और बताई गई ।” अभिनव ने बताया कि वह वीडियो काफी पुराना है । वो वीडियो अभी का नहीं आज से डेढ़ साल पहले साल 2023 वृंदावन का है ।

उन्होंने अपनी बात को खत्म करते हुए आगे कहा “अगर देश के इतने बड़े संत जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी ने मुझे डांट भी दिया तो इसे देश का सबसे बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है ? क्या आपके माता-पिता और गुरु ने आपको कभी नहीं डांटा ? इसमें क्या बड़ी बात है ? आपके गुरुओं ने भी आपको 8-9 साल की उम्र में डांटा होगा ।”

Abhinav Arora ने अपने इस इंटरव्यू में यह भी दावा किया कि इन सब के बाद स्वामी जी ने खुद उन्हें मिलने के लिए अपने पास बुलाया था और अपना आशीर्वाद भी दिया था । अभिनव अरोड़ा ने अपनी गलती मानते हुए कहा “मैं स्वामी जी के भजन में लीन हो गया था और मंच पर ही मंत्रमुग्ध हो गया था । मैं मानता हूँ कि मैंने मंच की गरिमा को भंग कर दिया था और ये मेरी गलती थी । इसके बाद मैंने कभी भी मंच में ऐसा नहीं किया ।”

Abhinav Arora की हो रही ट्रोलिंग :

बाल संत Abhinav Arora के सोशल मीडिया में वैसे तो हजारों फॉलोवर्स है पर उनको ट्रोल करने वालों की संख्या उससे भी कई ज्यादा हो गई है । लोग उनके इस बर्ताव के लिए उनके मां-बाप यानी तरुण राज अरोड़ा और ज्योति अरोड़ा को गलत ठहरा रहे हैं । Abhinav Arora को तो लोग सिर्फ झूठा कह रहे है लेकिन उनके माता-पिता को जान से मारने की धमकी मिल रही है । लोगों का मानना है कि उनके माता-पिता ही उसे जबरदस्ती यह सब सीखा रहे है । वह जानबूझकर 10 साल के बच्चे को अपना बिजनेस मॉडल बनाकर मार्केट में पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं ।

दरअसल जनता का मानना है कि Abhinav Arora एक ही चीज को दोहराता रहता है जैसे उन्हें वह चीज रटाई गई हो । वह एक ही तरह से जवाब देता है और जब उन्हें नया सवाल कर दिया जाता है तो वह जवाब दे नहीं पाता । उसे सिर्फ घिसे-पीटे सवालों का ही जवाब आता है ।

कोर्ट में गए अभिनव अरोड़ा :

Abhinav Arora ने जनता और अलग अलग युटयुबरों के द्वारा हो रही ट्रोलिंग के बारे में भी बात की । उन्होंने बताया कि लोगों की ट्रोलिंग के चलते उन्हें बहुत सारी समस्या झेलनी पड़ रही है । अभिनव ने बताया की ट्रोलिंग के चलते उनका स्कूल जाना बंद हो गया है और ट्रोलिंग की वजह से उनकी बहन मन्नत अरोड़ा भी स्कूल नहीं जा पा रही है ।

Abhinav Arora with his sister | Image Credit : @abhinavaroraofficial/Instagram

उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे परेशान होकर मथुरा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है । Abhinav Arora ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने की बात की है ताकि वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में वापस लौट पाए ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :