यूट्यूब पर Glowkus के नाम से मशहूर “सोहम दे” के साथ उनके होमटाउन कोलकाता में ही एक जानलेवा हमला हो गया है । इस हादसे में वह इतने घायल हो गए कि उन्हें अस्पताल में भर्ती खोकर सर्जरी भी करवानी पड़ रही है ।
Glowkus उर्फ “सोहम दे” के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते वह आईसीयू में अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं । उनके चैनल में अपडेट आई है कि वह जल्द ही एक बड़ी सर्जरी करने वाले हैं । उनके स्टेटमेंट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन पर हुआ हमला कितना गंभीर था और उन्हें इस हमले में कितनी गंभीर चोटें आई है । इस हमले से उनकी आंखों की रोशनी पर भी भारी फर्क पड़ा है । वह ऐसी हालत में भी अपने आप को मजबूती से रखे हुए हैं । इसके साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से जल्द ही लौटने का वादा भी किया है ।
ICU में थे एडमिट :
सोहम दे ( Glowkus ) घटना के बाद से काफी मुश्किल हालात में है । उनके यूट्यूब चैनल से एक कम्यूनिटी पोस्ट कर उनके लोगों ने बताया कि Glowkus हाल में आईसीयू में है और अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं । पोस्ट करने वाले ने इस पोस्ट से फैंस को ग्लोकस की अच्छी सेहत और जल्दी रिकवरी के लिए प्रार्थना करने को भी कहा है ।
होने वाली है सर्जरी :
Glowkus के यूट्यूब चैनल में अगले दिन फिर से एक कम्यूनिटी पोस्ट आया जहां उन्होंने फैंस को ग्लोकस की हेल्थ का अपडेट दिया । उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि सोहम दे अब आईसीयू से बाहर आ गए है पर अभी भी उनका इलाज चल रहा है और बहुत ही जल्द उनकी सर्जरी भी होने वाली है । हम चाहते हैं कि उनके समर्थक उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें ।
हालाँकि इस पोस्ट में उन्होंने घटना के बारे में कोई भी डिटेल देने से परहेज किया और कहा कि एक बार जब सब ठीक हो जाएगा , Glowkus की तबीयत सुधर जाएगी , तब वह सारी बात जनता के सामने रख देंगे । पोस्ट में उन्होंने जनता से यह दरख्वास्त की है कि जब तक Glowkus खुद सारी चीज नहीं बताते तब तक फालतू की अफवाहे न फैलाई जाए ।
क्यों हो रही Glowkus की सर्जरी :
Glowkus बीते कुछ दिनों से हुई घटना की वजह से अपना इलाज करवा रहे है । दरअसल उनको काफी चोटे आई हैं । साथ ही साथ उनकी आंखों पर भी हमला हुआ है जिसके चलते ही उन्हें आंखों की सर्जरी करवाने की जरूरत पड़ गई है । उन्होंने पोस्ट कर बताया कि सर्जरी के बाद भी उनकी आंखों की रोशनी पूरी तरह से वापस नहीं आ सकती । उन्हें 80 % से 90% ही नजर आएगी पूरी तरह देख पाना अब उनके लिए संभव नहीं है ।
इस हालत में क्यों है Glowkus ?
Glowkus की इस हालत में अपडेट देते हुए उनकी कम्युनिटी पोस्ट पर एक कमेंट किया गया है जिसकी माने तो सोहम अपने परिवार के साथ विजय दशमी यानी दशहरे के दिन घूमने निकले थे । वहाँ अचानक 5 गुंडो ने उन पर हमला कर दिया । सोहम ने उन पांचों गुंडों को मारकर भगा दिया । इस दौरान वो थोड़े जख्मी भी हो गए थे । हालाँकि मामला यहाँ शांत नहीं हुआ । भगाने के बाद उन गुंडों के अहंकार को ठेस पहुँच गया और वो 10 और लोगों को लेकर वापस आ गए । इसके बाद उन सब ने सोहम पर फिर से हमला कर दिया ।
इस बार सोहम उनका सामना करने में असमर्थ हो गए । इस झगड़े में Glowkus को कई चोटें आई और उनकी आंखों में भी गंभीर चोट लग गई जिसकी वजह से उनकी दृष्टि 20% कम हो गई है । इस कमेन्ट को ज्यादातर लोग सही मान रहे हैं क्योंकि Glowkus ने खुद इस कमेन्ट को पीन कर इसका रिप्लाई किया है । उन्होंने इस कमेंट को करने वाले यूजर से ज्यादा डिटेल शेयर ना करने की अपील भी की है ।
Glowkus ने शेयर की रिकवरी :
ग्लोकस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए एक स्टोरी पोस्ट की है । उन्होंने खुद हॉस्पिटल में इलाज कराते हुए एक सेल्फी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने आंखों को रोशनी से बचाने के लिए काला चश्मा लगाया हुआ है । उनके हाथ में IV ड्रिप भी लगा हुआ है । पिक्चर पोस्ट करते हुए ग्लोकस में लिखा ” प्रे करो विजन वापस आ जाए मेरे लेफ्ट आई का ” । उन्होंने अपनी आंखों की समस्या सामने रखकर उस अज्ञात आदमी के कमेंट को एक बार फिर सही ठहरा दिया है ।
कौन है Glowkus ?
Glowkus के नाम से जाने जाने वाले सोहन दे भारत के सबसे पहले ऐसे यूट्यूब पर हैं जिन्होंने यूट्यूब में डॉक्युमेंट्री चैनल बनाया है । वह अपने यूट्यूब पर युटयुबर्स और पॉप कल्चर से जुड़ी खबरों के बारे में बात करते हैं । साथ ही साथ वह यूट्यूब पर मिनी डाक्यूमेंट्रीस भी बनाते हैं ।
बता दे Glowkus कोलकाता के रहने वाले हैं । उनका जन्म 16 जनवरी 2003 को हुआ था । यूट्यूब पर उनके लगभग 1 लाख 11 हजार सब्सक्राइबर्स है तो वही उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 14 हजार फॉलोवर्स है । सोहम दे अक्सर यूट्यूब और इंस्टाग्राम के वायरल टॉपिक पर विडियो बना कर अपनी राय जनता के सामने रखते हैं जो की उनकी ऑडियंस को काफी पसंद भी आती है ।
लगातार हो रही ऐसी घटनाएं :
किसी यूट्यूबर पर हमला होने की ये पहली खबर नहीं है । हाल ही में यूट्यूबर “3 Tufan tips” उर्फ राहुल सिंह के ऊपर भी कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था । उनका मामला बहुत ही दर्दनीय था । उनके सिर से खून बह रहा था । उन्होंने पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन मदद करना तो दूर पुलिस उनको अनदेखा करके भागने की कोशिश कर रही थी ।
कही से भी मदद न मिलने पर उन्होंने खुद खून से लतपथ हालत में विडियो बनाया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट मे शेयर किया । 3 Tufan tips ने अपने वीडियो के जरिए पुलिस प्रशासन के ऊपर कई सवाल उठाए है । हालाँकि अभी तक उनको कही से भी कोई मदद नहीं मिली है ।
पूरी खबर पढ़े : 3 तूफान टिप्स को जान से मारने की कोशिश, मृत समझकर भागे आरोपी, पुलिस कर रही नजरअंदाज..