Adnaan Shaikh की बहन इफत शेख ने अपने भाई पर उनसे मारपीट करने के इल्जाम लगाए हैं।
Image Credit : Instagram
इफत शेख ने अपने अकाउंट में वीडियो शेयर करते हुए बताया कि जब वो अपनी अम्मी अब्बा से मिलने हॉस्पिटल गई थी तब अरमान ने उसे बहुत पीटा।
Image Credit : Instagram
ईफत शेख ने बांगुर नगर पुलिस स्टेशन थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है और बताया अदनान ने उनके ससुर को मार कर उनका हाथ तोड़ दिया है।
Image Credit : Instagram
Adnaan Shaikh की बहन इफ्फ़त शेख ने यह भी क्लेम किया कि इसमें रीलर आमिर सिद्दीकी भी शामिल है।
Image Credit : Instagram
Adnaan Shaikh शेख पर इंटरव्यू देते हुए इफत ने खुलासा किया कि अदनान पहले भी उन्हें मारा करते थे।
Image Credit : Instagram
बता दे Adnaan Shaikh ने 25 सितंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा (रिद्धि जादव) से शादी की जिसकी पिक्चर्स उनकी बहन इफत ने लिक कर दी, जिससे अदनान भड़क उठे।
Image Credit : Instagram
Adnaan Shaikh ने FIR को झूठा बताया और कहा कि यह सब उनका नाम खराब करने के लिए किया जा रहा है।
Image Credit : Instagram
बता दे Adnaan Shaikh के इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन फॉलोअर्स है और वह सोशल मीडिया के प्रसिद्ध लोगों में से एक है