रणवीर अल्लाहबादिया का हैक हुआ यूट्यूब चैनल मिल गया वापस…

Ranveer Allahbadia के यूट्यूब अकाउंट पर बीते दिन साइबर अटैक हुआ था जिसके चलते उनके अकाउंट पर बहुत बदलाव देखने को मिले थे । मगर यूट्यूब ने इस पर तेजी से काम किया और अब रणवीर का चैनल यूट्यूब पर वापस भी आ गया है ।

यूट्यूब चैनल आ गया वापस :

Ranveer Allahbadia के दो मुख्य यूट्यूब चैनलो को हैकर्स ने हैक कर लिया था जिसके कारण उनका अपने ही यूट्यूब चैनल पर कोई कंट्रोल नहीं था । ऐसे में देखा जा सकता है कि लगभग 2 दिन के कड़ी परिश्रम के बाद उनका यूट्यूब चैनल “रणवीर अल्लाहबादिया ” उन्हें उनके कंटेंट के साथ वापस मिल गया है । उनके अकाउंट पर पहले जैसे ही सारे पॉडकास्ट वापस दिखाई दे रहे हैं ।

Ranveer Allahbadia के यूट्यूब चैनल पर वीडियो वापस सामने आने से उनके फैंस और पॉडकास्ट लवर की जान में जान आई है । देश भर में रणवीर के अकाउंट के हैक होने की खबर छा गई थी क्योंकि आज के समय में इतने बड़े यूट्यूबर का अकाउंट हैक होना कोई छोटी बात नहीं है । देखते ही देखते यह खबर हैडलाइन बनकर उभरी थी ।

अब भले ही Ranveer Allahbadia को उनका यूट्यूब चैनल उन्हें वापस मिल गया है और उन्होंने यूट्यूब पर वापसी कर ली है पर अभी भी उनके चैनल पर कुछ समस्याए दिखाई दे रही हैं । दरअसल उनके चैनल का नाम सर्च करने पर अभी भी चैनल सामने नहीं आ रहा है और जब आप चैनल ढूंढ कर उसके होम पेज पर जाने की कोशिश करेंगे तब व्यूअर को इस चैनल में कोई कंटेन्ट नहीं होने का मैसेज सामने दिखाई दे रहा है । हालांकि वीडियो सेक्शन में रणवीर के चैनल में अपलोड किए गए सारे वीडियोज को सही से देखा जा सकता हैं ।

Ranveer Allahbadia ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चैनल रिस्टोर होने की बात बताई है । उन्होंने पोस्ट कर यूट्यूब ग्लोबल और यूट्यूब इंडिया की टीम को धन्यवाद भी दिया है । रणबीर ने बताया कि वह एक पॉइंट पर हिम्मत हार कर सोचने लगे थे कि अब वह फुल टाइम एंटरप्रेन्योर बनेंगे और यूट्यूब छोड़ देंगे पर फिर भगवान का उनको लेकर अलग प्लान था । उन्होंने इस वीडियो में आगे जनता से साइबर सिक्योरिटी की जरूरत पर ध्यान देने को कहा है । साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि यह कोई पी आर स्टंट नहीं है । वह अपने काम को अपना धर्म मानते हैं और काम के साथ ऐसा मजाक नहीं कर सकते ।

यह भी पढ़े : क्या चिल गेमर बन गए है हिंदू या हुए है डीपफेक के शिकार… पूरी खबर पढ़े…

Ranveer Allahbadia का अकाउंट हुआ था हैक :

बुधवार की रात Ranveer Allahbadia ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर अपने दोनों यूट्यूब चैनल के हैक होने की खबर शेयर करते हुए पोस्ट किया था जिसमे उन्होंने लिखा था “मैं अपने दो मेन चैनल के हैक होने का जश्न अपने पसंदीदा भोजन खाकर उस के साथ मना रहा हूं । बियर बाइसेप्स की मृत्यु हो गई है मेरे डाइट की मृत्यु के साथ-साथ ।” इसी पोस्ट में उन्होंने बर्गर और फ्रेंच फ्राइस की तस्वीर शेयर की थी ।

Ranveer Allahbadia
Ranveer Allahbadia’s Instagram Story | Image Credit : @ranveerallahbadia/Instagram

हैकर ने उनके अकाउंट से की थी वीडियो अपलोड :

Ranveer Allahbadia के यूट्यूब चैनल चैनल पर हुए साइबर अटैक मे हैकर ने चैनल हैक कर एकाउंट में मौजूद सारी वीडियो डिलीट कर चैनल का नाम बदल दिया था । हैकर ने दोनों चैनल का यूजरनेम बदल कर Elon.trump_live2024 और Tesla.event.trump_2024 रख दिया था ।

Ranveer Allahbadia
Beer Biceps’s Changed Username | Image Credit : Youtube

बुधवार के दिन अकाउंट में हुई छेड़छाड़ अभी चैनल के लिए समस्या खड़ी कर रही है । हैकर ने चैनल हैक कर ट्रंप और एलॉन मस्क का फर्जी लाइव स्ट्रीम चालू कर दिया था । इस लाइव में ए आई से बना एलन मस्क दिख रहा था । हैकर्स रणवीर की जनता को इस लाइव के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में पैसे इन्वेस्ट करने को कह कर उनके पैसे दोगुना करने का लालच दे रहे थे ।

Ranveer Allahbadia
Beer Biceps’s Youtube Content | Image Credit : Youtube

फैंस को लग रहा था फेक :

Ranveer Allahbadia के बर्ताव से नेटीजंस को लग रहा था कि कोई अपने चैनल के हैक हो जाने से इतना शांत कैसे हो सकता है ? वह भी ऐसा चैनल जिसे सालों से मेहनत कर उन्होंने इतना बड़ा बनाया है । वह इतनी मेहनत करके इंडिया के सबसे बड़े पॉडकास्टर बने हैं तो क्या उनका चैनल हैक होने से वह इतना शांत रह सकते हैं ? यह सवाल लोगों के मन में बार-बार आ रहा था । लोगों को लगने लगा कि यह Ranveer Allahbadia एक पी आर स्ट्रेटजी के तहत कर रहे हैं ताकि वह अपने चैनल्स को और फेमस कर सके। रणवीर पर नेटीजंस ने झूठ बोल कर फेम पाने की कोशिश करने का भी इल्जाम लगाया ।

रणवीर ने दी सफाई :

ऐसी खबरें और डायरेक्ट मैसेज आने पर रणवीर ने अपने अकाउंट पर फिर से स्टोरी डालकर लोगों को समझाया । उन्होंने इस पोस्ट में लिखा “कोई झूठ नहीं , कोई भी प्यार नहीं , अगले कदम पर हम काम कर रहे हैं । अभी तो बस शांति महसूस कर रहा हूं । इतना समझ आया कि जीवन हमेशा आपको नया और सही रास्ता दिखाता है ।”

Ranveer Allahbadia
Ranveer Allahbadia’s Instagram Story | Image Credit : @ranveerallahbadia/Instagram

उनके बर्ताव से यह लग रहा है कि रणवीर पिछले कुछ समय से अपने चैनल में हुए बदलाव की वजह से चिंतित है पर उन्होंने इस फिक्र को बड़ी शांति से सुलझाया है ।

बियर बाइसेप्स के नाम से मशहूर Ranveer Allahbadia अपने पॉडकास्ट के लिए जाने जाते है । हालाँकि पॉडकास्ट के दौरान उनके द्वारा दिए जाने वाले रिएक्शन्स पर इंस्टाग्राम पर ढेर सारे मीम भी बनते है । बता दे कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 4.3 मिलियन फॉलोवर्स यानी करीब 43 लाख फॉलोवर्स हैं । वही यूट्यूब की बाते करे तो उनके चैनल पर कुल 7.9 मिलियन सब्स्क्राइबर्स यानी करीब 79 लाख सब्स्क्राइबर्स है ।

Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट पर बहुत ही बड़े बड़े फेमस सेलिब्रिटी आते है । हाल ही में उनके पॉडकास्ट पर इसरो के चेयरमैन डॉक्टर सोमनाथ आए थे । उस पॉडकास्ट में उन्होंने चंद्रयान , एलीयन्स , मार्स यानि मंगल ग्रह इत्यादि के बारे में बात की ।

Leave a Comment

भुवन बम और अहसास चन्ना की लेटेंट में हुई एंट्री : पबजी गेमर मोर्टल ने लिए सात फेरे : कैरीमीनाटी की नई वीडियो पर आशीष चंचलानी भड़के ? अखिल अक्कीनेनी ने जैनब रवदजी से कर ली सगाई , फैंस से मांगा प्यार : आशिका भाटिया के साथ हुई बड़ी दुखद घटना : टेक बर्नर ने किया वादा पूरा , बनाई दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्ट वॉच :